विकृत छपास के माहिर खिलाड़ी

शातिर राजनीति के माहिर खिलाड़ी बन चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अब पूरी तरह मनमानी पर उतर आये हैं। उन्हे न तो किसी कानून कायदे का भय रह गया है और न ही देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट का।
यदि ऐसा होता तो वो नियमों के विपरीत अपनी उपलब्धियों का ढिंढोरा दिल्ली के बाहर के अखबारों व चैनलों में भारी भरकम विज्ञापन देकर अपनी सीमाओं को बार-बार लांघने का दुस्साहस तो न ही करते।
तुर्रा ये कि अगस्त २०१९ में केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि मोदी सरकार उनके विज्ञापन नहीं छपने दे रही है।
सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने फ टकार लगाते हुये कहा था कि रोजाना अखबारों में दिल्ली सरकार के विज्ञापन दिखाई देते हैं। आखिर विज्ञापन कहां रूक रहे हंै?
और तो और कभी विज्ञापन में संविधान के मूल शब्दों ‘समाजवादÓ व ‘धर्मनिरपेक्षÓ को ही गायब कर देना तो कभी सिक्किम को अलग देश लिख देना और आलोचना होने पर कुतर्क करना इस सरकार की आदत बन गई है। यह भी कि विज्ञापन खर्च पर सवाल पूछने वाले मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता को दिल्ली आकर फ ाइलों का निरीक्षण करने की सलाह देना यह दर्शाता है कि केजरीवाल के लिये मर्यादाओं का भी कोई महत्व नहीं रह गया है।

दिल्ली की आमआदमी पार्टी सरकार के मुखिया अरविन्द केजरीवाल की अराजक राजनीति तो पूरा देश अनेक बार देख ही चुका है पर उनके विकृत छपास रोग का भी कोई जोड़ नहीं है।
सत्ता में आने के बाद उन्होने जिस तरह नियमों, कानूनों की सीमाओं से बाहर जाकर दिल्ली के बाहर के अखबारों/टीवी चैनलों में विज्ञापन छपवाने के सारे रिकार्ड तोड़ दिये उस पर अनेक बार उनकी तीखी आलोचनायें हुई। सुप्रीम कोर्ट तक ने फ टकार लगाई पर मा० केजरीवाल पर कोई फ र्क नहीं पड़ा।
नतीजतन उन्होने एक बार पुन: नियमों कानूनों को धता बताते हुये दिल्ली के बाहर के अखबारों ने गत १५ जुलाई को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणामों को लेकर पूर्ण पृष्ठ के विज्ञापन छपवा डाले। इन विज्ञापनों पर लाखों रुपये खर्च करने को लेकर विवाद उठना ही था। इसको लेकर मामला अदालत तक पहुंच गया है।
केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हंै कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बेहतर परीक्षा परिणामों के विज्ञापन आखिर दिल्ली के बाहर के अखबारों में छपवाने का मतलब भी क्या है। वो भी पूर्ण पृष्ठ के विज्ञापनों में अपनी तस्वीर के साथ! सीधी सी बात है मुख्यमंत्री केजरीवाल को छपास का ऐसा रोग लग चुका है जिससे वो मुक्त पाने को तैयार नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि नियमानुसार दिल्ली सरकार कोई भी सजावटी विज्ञापन दिल्ली के बाहर के अखबारों में प्रकाशित नहीं करा सकती। यदि दिल्ली के बाहर का अखबार दिल्ली सूचना विभाग से विज्ञापन की मांग करता है तो उसे नियमों का हवाला देकर विज्ञापन देने से इंकार कर दिया जाता है।
सूत्रों के अनुसार हालांकि दिल्ली के बाहर के अखबारों में विज्ञापन छपवाकर लाखों रुपये स्वाहा किये जाने का यह पहला मामला नहीं है। केजरीवाल ने यह खेल सत्ता में आते ही शुरू कर दिया था। अपनी छवि चमकाने के लिये उन्होने विज्ञापनों के मद में भारी भरकम राशि खर्च करनी शुरू कर दी थी।
तत्कालीन रपटों के अनुसार आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले तीन वर्षो में विज्ञापन में वार्षिक आधार पर औसत 70.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो पिछली सरकारों द्वारा प्रिंट, मीडिया और बाहरी विज्ञापन पर किए गए खर्च का चार गुना ज्यादा है। यह जानकारी सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत आए जवाब में मिली है। आईएएनएस के द्वारा दाखिल आरटीआई के जवाब में सूचना एवं प्रचार निदेशालय (डीआईपी) ने बताया, मौजूदा सरकार ने फरवरी 2015 में कार्यकाल शुरू करने के बाद उस साल विज्ञापन में 59.9 करोड़ रुपये, अगले वर्ष 66.3 करोड़ रुपये और 31 दिसंबर 2017 तक 85.3 करोड़ रुपये खर्च किए।
आप सरकार द्वारा अप्रैल, 2015 से दिसंबर 2017 तक किया गया औसत खर्च 70.5 करोड़ रुपये है। कांग्रेस ने अपने शासन (2008-2013) तक पांच वर्षो में औसत 17.4 करोड़ रुपये खर्च किए। डीआईपी के अनुसार, विज्ञापन के लिए किए गए खर्च में मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के फोटो के साथ अखबारों और होर्डिग्स में विज्ञापन, टीवी और रेडियो में विज्ञापन, अखबार में प्रकाशित टेंडर नोटिस शामिल है। उदाहरण के तौर पर, जब आप सरकार ने वर्ष 2016 और 2017 में क्रमश: अपनी पहली और दूसरी वर्षगांठ पूरी की, राजधानी के अखबारों में सरकार की उपलब्धियों का बखान करने वाली विज्ञापनों को पूरे पृष्ठ में प्रकाशित किया गया।
सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर, सरकार ने फरवरी के पहले दो हफ्तों में मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के तस्वीर के विज्ञापन प्रकाशित किए। विज्ञापनों में सामुदायिक शौचालयों, छात्रों के बीच उत्कृष्टता पुरस्कारों का वितरण, स्मार्ट गांव पर सरकार की बैठक और छात्रवृति योजनाओं के आवेदन के बारे में बताया गया। कांग्रेस सरकार की तुलना में आप सरकार ने विज्ञापनों पर 300 प्रतिशत ज्यादा खर्च किए।
सूत्रों के अनुसार सीएजी ने दिल्ली सरकार द्वारा विज्ञापन हेतु ५२६ करोड़ के बजट के दुप्रयोग पर पहली बार चेताते हुये बताया था कि २९ करोड़ के विज्ञापन दिल्ली से बाहर दिये गये। सूचना मंत्रालय द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति यदि सभी राज्यों में सरकारी विज्ञापन के दुर्रूपयोग पर दिल्ली की तर्ज पर पैसा वसूली का निर्देश जारी करें तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश देशभर में प्रभावी हो सकता है।
यही नहीं दिल्ली के तत्कालीन राज्यपाल यानी लेफिटनेंट गर्वनर जनरल (एलजी) ने तो सरकारी विज्ञापनों का पार्टी हित में दुर्रूपयोग करने के आरोप में ८९ करोड़ आम आदमी पार्टी से वसूलने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश तक दे दिये थे। तब बहस छिड़ गई थी कि अधिकारियों के सहयोग और आदेश के बगैर सरकारी पैसे का दुरूपयोग संभव नहीं है ऐसे में सरकारी धन के दुरूपयोग पर अधिकारियों पर आपराधिक कार्यवाही करने के साथ इनसे पैसे वसूलने का यदि नियम लागू हो जाये तो पूरे देश में गर्वनेंस सुधर सकता है।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल व उनकी सरकार विज्ञापनों के मामले में इसलिये बार-बार निरकुंशता का प्रदर्शन कर रही है कि उसे मालूम है इस देश में किसी राजनेता का वो कुछ भी करें कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है। फि र राजनीति का माहिर खिलाड़ी बन चुके केजरीवाल को तो अपनी ईमानदारी, साख व छवि पर इतना नाज है कि वो किसी अन्य नेता को कुछ समझते ही नहीं।
आज भले ही अनेक मुद्दों पर पूरा देश उनकी आलोचना करता हो, पर जिस तरह उन्होने दिल्ली में हनक के साथ दुबारा सत्ता हथिया ली उससे उनकी सेहत पर कुछ भी असर तो नहीं ही पड़ता दिखाई देता।

समाजवाद धर्मनिरपेक्ष शब्द ही गायब
२६ नवम्बर २०१५ में दिल्ली सरकार ने संविधान दिवस के अवसर पर अंग्रेजी अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित कराया था। इस विज्ञापन में संविधान की प्रस्तावना में जुड़े ‘समाजवादÓ और ‘धर्मनिरपेक्षÓ शब्द ही गायब थे।
हालांकि इस विज्ञापन को लेकर जब केजरीवाल सरकार पर अंगुलियां उठी तो सरकार ने माफ ी मांग ली और गलती की जांच के आदेश जारी कर दिये।

सिक्किम को बता चुके हैं अलग देश
केजरीवाल सरकार की निरंकुशता का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है कि २३ मई २०२० को उसने सिविल डिफ ेन्स कोर में स्वयं सेवकों की भर्ती का एक विज्ञापन निकाला था जिसमें भारत के अभिन्न अंग सिक्किम को अलग देश लिखा गया।
भर्ती योग्यता के प्रथम बिन्दु में लिखा-
१. भारत का नागरिक हो या भूटान, नेपाल या ‘सिक्किमÓ की प्रजा हो तथा दिल्ली का निवासी।
जब इस विज्ञापन को लेकर आप सरकार पर हमले होने शुरू हो गये तो सरकार के जिम्मेदारों ने भूल स्वीकारने की बजाय उल्टे यह सिद्ध करने की कोशिश की यह तो गृहमंत्रालय का बनाया नियम है।
सूत्रों का कहना था कि मान लिया कि १९६८ में बने सिविल डिफ ेंस के नियम १९७५ सिक्किम का भारत का राज्य बनने के बावजूद संशोधित नहीं किये गये तो भी क्या केजरीवाल सरकार को इस पर गौर नहीं करना चाहिये था। हालांकि विज्ञापन पर सिक्किम सरकार द्वारा कड़ी आपत्ति जताने के बाद न केवल विज्ञापन को हटा दिया गया वरन् एलजी के आदेश पर सिविल डिफ ेंस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को निलम्बित भी कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here