राजनीति

दिल्ली के सड़कों पर मिथिलावद का हल्ला बोल

5 अगस्त का देश की राजधानी दिल्ली में मैथिल नौजवानों,ने मिथिलावाद का हुंकार भरा तो ये।दिल्ली के आसमान में मिथिलावाद का नारा गूंजता रहा, पीले पोशाकधारियों को देखकर दिल्ली वाले भी कौतुहल से देखते रहे। मिथिला विकास बोर्ड की मांग को लेकर बुलाया गया ये लॉन्ग मार्च सभी राजनीतिक दलों के लिए एक चेतावनी है कि अब आप लोग मिथिला को लॉलीपाप या झुनझुना थमा कर चैन से बैठ नहीं सकते क्योंकि अब मिथिला स्टूडेंट यूनियन आपको आगे भी बेचैन करता रहेगा। देखिए रिपोर्टर आशुतोष झा की पूरी रिपोर्ट…