कविता

मोबाईल बीमारी लाया है

भूल चुके हो भावी चिंताएं,

जब से मोबाइल हाथ आया है।

घिर चुको हो समस्याओं में,

संग ये कई बीमारी लाया है

व्हाट्सएप-फेसबुक इंटरनेट ने,

लील लिया है तुम्हारा कल।।

करों चिंतन बैठ कर देखो,

मोबाईल कितनी बीमारी लाया है?

गुलाम हुए मोबाइल के इतने,

खुमारी में रहते इसके हर पल

अपना अमूल्य समय क्यों खोते,

क्या तुमने अब तक पाया है?

मानसिक अवसाद के शिकार हुये,

जरा खुद परीक्षण कर लेना

अगर खुद को बचाना चाहो तो,

मोबाइल से तोबा कर लेना।

आदत छोड़ो जरूरत पर ही,

अपनाने का निर्णय कर लेना

रेड़ियेशन से होती बीमारियाँ घातक,

बात जरा सी समझ लेना।।

मोबाइल के इस्तेमाल से होता है,

सबसे पहले सिर में दर्द

झनझनाहट,थकान और चक्कर आना,

शरीर का होता बेड़ागर्क ।।

नींद न आना डिप्रेशन में जाना,

जोड़ों का दर्द रूलाता है

पाचन में गड़बड़ी याददाश्त में कमी,

बेवजह कान बजाता है।।

पीव ब्रेन ट्यूमर कैन्सर बीमारी,

उपहार में दे रहा है मोबाइल

प्रजनन क्षमता छीने सारी,

यह तोहफा भी लुटाता मोबाईल ।।

आत्‍माराम यादव पीव