नेहरू काल में ही लग गया था लोकतंत्र पर दाग

बात पहले आमचुनावों की है। तब उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ मुस्लिम नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्टी के प्रत्याशी थे। मौलाना आजाद नेहरू के निकटतम मित्रों में से थे। नेहरू अपने मित्र को हृदय से चाहते थे। उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पं. गोविन्द वल्लभ पंत थे। पंत एकसुलझे हुए नेता थे। इसलिए उन्हें संयुक्त प्रांत का प्रथम मुख्यमंत्री बनाया गया था। पंत और नेहरू के मध्य आपसी संबंध बड़े सहज थे। प्रथम आम चुनावों में रामपुर से मौलाना आजाद के सामने वरिष्ठ हिंदूवादी राजनीतिज्ञ स्व. विशनचंद सेठ अपनी किस्मत आजमा रहे थे। श्री सेठ जी की लोकप्रिय छवि थी,इसलिए अधिकतम लोगों ने उनको अपना मत प्रदान किया और अपना मत उन्हें देकर भारी मतों से विजयी कर दिया। नेहरू जी को रामपुर की जनता का यह निर्णय रास नही आया और उन्होंने इसे गांधीजी के उसी दृष्टिकोण की भांति लिया जिस प्रकार गांधी ने 1938 ई. में सुभाषचंद बोस और डा. पट्टाभिसीता रमैया के चुनाव को लिया था। जैसे गांधी को उस चुनाव में सुभाष चंद्र बोस की जीत ने हतप्रभ कर दिया था और वह उस जीत को पचा नही पाये थे उसी प्रकार स्वतंत्र भारत के प्रथम आम चुनाव में रामपुर की जनता ने अपना निर्णय मौलाना के पक्ष में न देकर नेहरू को आश्चर्य चकित कर दिया था। पं. नेहरू इस अप्रत्याशित हार को विजय में परिवर्तित करने के लिए सक्रिय हो गये। उन्होंने फिर 1938 के इतिहास को दोहराने की योजना बनाई। अंतर मात्र इतना था कि उस समय गांधी जी ने चुनाव परिणाम तो नही बदला था परंतु चुनाव परिणाम के फलितार्थ सुभाष चंद्र  बोस से बोलचाल बंद करके डा. पट्टाभिसीता रमैया की हार को अपनी व्यक्तिगत हार मान लिया था, और तब तक सुभाष चंद बोस के प्रति गांधी ने अपनी यह ‘दण्डात्मक कार्यवाही’ जारी रखी जब तक सुभाष चंद्र बोस ने पार्टी के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र न दे दिया। गांधी के राजनीतिक शिष्य या उत्तराधिकारी पं. नेहरू थे। इसलिए उन्हेंाने गांधी के कई गुरों को बड़ी सूक्ष्मता से अपनाया और उन्हें सही अवसर आने पर प्रयोग भी किया। अत: नेहरू ने अपने अभिन्न मित्र मौलाना आजाद को देश की संसद में लाने की जिद की, और तत्कालीन मुख्यमंत्री पं. गोविन्दवल्लभ पंत को अपनी इच्छा बताकर सारी व्यवस्था करने का निर्देश दे दिया। मुख्यमंत्री ने रामपुर के जिलाधिकारी पर दबाब बनाया और हारे हुए प्रत्याशी को जीत का सेहरा बांधकर दूल्हा की भांति संसद में भेज दिया। जिलाधिकारी ने बड़ी सावधानी  से सेठ विशनचंद की वोटों को मौलाना के मतों में मिला दिया और दोबारा मतगणना के आदेश देकर जीते हुए प्रत्याशी को परास्त कर दिया। अटल जी उस समय प्रधानमंत्री पद से हट चुके थे। तब उन्होंने स्व. विशनचंद सेठ की स्मृति में प्रकाशित स्मृति ग्रंथ ‘हिंदुत्व के पुरोधा’ नामक पुस्तक का विमोचन किया था। 18 नवंबर 2005 को विमोचित किये गये उक्त स्मृति ग्रंथ में उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग के अवकाश प्राप्त उपनिदेशक शम्भूनाथ टण्डन ने एक लेख लिखकर उक्त घटना का रहस्योदघाटन किया था। इस स्मृति ग्रंथ का प्रकाशन अखिल भारतीय खत्री महासभा दिल्ली ने कराया था। अपने लेख का शीर्षक विद्वान लेखक ने बहुत ही सार्थक और गंभीर शब्दावली का प्रयोग करके यूं दिया था-‘‘जब भईये विशन सेठ ने मौलाना आजाद को धूल चटाई थी, भारत के इतिहास की एक अनजान घटना।’’ इस घटना से सिद्घ होता है कि भारत में लोकतंत्र को ठोकतंत्र में और जनतंत्र को गनतंत्र में परिवर्तित करने की कुचालें पहले दिन से ही चल गयी थी। नेहरू ने इन कुचालों को कहीं स्वयं चलाया तो कहीं इनका समर्थन किया अथवा अपनी मौन सहमति प्रदान की। पाठकों को स्मरण होगा कि उनके समय में जब जीप घोटाला हुआ तो उन्होंने उस घोटाले में लिप्त कांग्रेसी नेताओं का बचाव करने में ही बचाव समझा था। उन्होंने चीनी आक्रमण के समय अपने रक्षामंत्री कृष्णा मेनन का भी बचाव किया था। कुल मिलाकर उनके भीतर भी वही अहंकार का भाव रहता था जो गांधी जी के भीतर रहता था कि मैंने जो किया, या जो सोच लिया वही उत्तम है। श्री टंडन ने अपने उक्त आलेख में स्पष्ट किया था कि कैसे नेहरूकाल से ही मतों पर नियंत्रण करने की दुष्प्रवृत्ति देश के राजनीतिज्ञों में पैर पसार चुकी थी। कालांतर में इस दुष्प्रवृत्ति ने विस्तार ग्रहण किया और ये बूथ कैप्चरिंग तक पहुंच गयी। जो लोग ये कहकर नेहरू का बचाव करते हैं कि उनके समय में यह बीमारी इतनी नही थी, ये तो बाद में अधिक फैली। उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि नेहरू का काल बीजारोपण का काल था। आम या बबूल का पौधा तो पिता या पितामह ही लगाते हैं और अक्सर उनके फल पुत्र या पौत्र प्राप्त करते हैं। अत: नेहरू ने अपने काल में बीजारोपण किया उसी के कटु फल हमें आज तक चखने पड़ रहे हैं। इंदिरा गांधी के काल में नेहरू द्वारा रखी गयी आधारशिला पर फटाफट भवन निर्माण हुआ और राजनीतिक भ्रष्टाचार के सुदृढ़ दुर्ग का निर्माण कार्य हर कांग्रेसी सरकार में चलता रहा। आज यह दुर्ग अत्यंत सुदृढ़ता प्राप्त कर गया है, इसकी जड़ें ‘स्विस बैंकों’ तक चली गयीं हैं। इसे तोडऩे के लिए मोदी सरकार को भागीरथ प्रयास करना पड़ रहा है। पहले आम चुनाव में हिंदू महासभा ने मुस्लिम तुष्टीकरण का पक्षघर मानते हुए पं. नेहरू और मौलाना आजाद के विरूद्घ हिंदू नेताओं को खड़ा करने का निश्चय किया था। इसका कारण था कि हिंदू महासभा ब्रिटिश काल के अंतर्गत अंतिम चुनाव (1945-46) के राष्ट्रीय असेम्बली के चुनाव में हिंदू महासभा ने कांग्रेस को यह कहकर अपना समर्थन दिया था कि वह देश का बंटवारा स्वीकार नही करेगी और किसी प्रकार का तुष्टीकरण भी नही करेगी। पर कांग्रेस वचन देकर भी अपने वचन से मुकर गयी थी। उसने देश का बंटवारा करा दिया। इसलिए हिंदू महासभा ने कांग्रेस को पहले आम चुनाव में घेरने की तैयारी की। मौलाना आजाद को यदि बिशन चंद सेठ एक चुनौती दे रहे थे तो फूलपुर से संत प्रभुदत्त ब्रह्मचारी नेहरू को चुनौती दे रहे थे। नेहरू और मौलाना का गठबंधन मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति का एक मुंह बोलता प्रमाण था और लोगों में उस समय ऐसे किसी भी गठबंधन के विरूद्घ एक आक्रोश व्याप्त था। इसलिए लोगों ने मौलाना आजाद  के विरूद्घ मतदान किया और बिशनचंद सेठ को 8 हजार मतों से विजयी बनाकर उन्हें हरा दिया था। श्री टंडन ने उक्त लेख में यह भी स्पष्ट किया है कि अधिकारियों ने मतगणना के बाद लाउडस्पीकरों से बिशनचंद सेठ के पक्ष में चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया था। पर इस चुनाव परिणाम पर मौलाना के ‘बेताज के बादशाह दोस्त’ नेहरू के तोते उड़ गये। उन्होंने दिल्ली दरबार में ‘शाही पैगाम’ जारी किया और रामपुर की  पुनर्मतगणना कराकर चुनाव परिणाम मौलाना आजाद के पक्ष में घोषित करने के लिए यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री पं. गोविन्दवल्लभ पंत को निर्देशित किया। लेखक का कहना है कि मौलाना की हार की सूचना मिलते ही नेहरू बौखला उठे थे। जबकि सेठ समर्थक कार्यकर्ता अपने नेता का विजय जुलूस निकाल रहे थे। तब पं. नेहरू ने पं. पंत को चेतावनी भरे शब्दों में संदेश दिया कि उन्हें मौलाना की हार किसी भी कीमत पर सहन या स्वीकार नही होगी। गोविन्द वल्लभ पंत ने तुरंत ‘दिल्ली दरबार’ के आदेश का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित किया। जिलाधिकारी ने पुन: मतगणना के लिए बिशनचंद सेठ को भी बुला भेजा। लेखक के अनुसार सेठ जी ने उक्त पुन: मतगणना के आदेश का कड़ा विरोध किया। उनका तर्क था कि मेरे सारे कार्यकर्ता विजय जुलूस में जा चुके हैं और अब तो मुझे मतगणना के लिए एजेंट तक भी नही मिल सकते। तब जिलाधिकारी ने कह दिया कि कोई बात नही, मतगणना आपके सामने कर दी जाएगी। तब एडी.एम ने सेठजी के सामने ही मतपत्रों का जखीरा समेट कर मौलाना के मतपत्रों में मिला दिया। सेठ जी ने चिल्लाकर कहा कि यह क्या कर रहे हो? तब अधिकारियों ने कह दिया कि हम अपनी नौकरी बचाने के लिए तुम्हें हरवा रहे हैं। श्री टंडन ने लिखा है कि चूंकि उन दिनों प्रत्याशियों के नामों की अलग-अलग पेटियां हुआ करती थीं और मतपत्र बिना कोई निशान लगाये अलग अलग पेटियों में डाले जाते थे। अत: यह आसान था कि एक प्रत्याशी के मत  दूसरे प्रत्याशी के मतों मे मिला दिये जाते थे। इसी का लाभ उठाकर सेठ जी को हराया गया और मौलाना को विजयी बनाया गया। 1957 और 1962 के चुनावों में यद्यपि सेठ जी कांग्रेसी प्रत्याशी को हराकर संसद पहुंचे परंतु पहले चुनाव में तो नेहरू वह दुष्कृत्य करने में सफल हो ही गये जिसके कटुफल देश को आज तक चखने पड़ रहे हैं। इससे नेहरू की लोकतांत्रिक छवि पर भी दाग लगा और देश को लोकतंत्र की हत्या का दंश पहले ही आम चुनाव में झेलना पड़ गया।

13 COMMENTS

  1. बेमतलब और मनगढ़ंत कहानी ! ये संघी जब से सत्ता में आये हैं तब से ये हिंदुस्तान को अपने बाप की बपौती समझने लगे! एक नेता का चरित्रहनन करने की नाकाम कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं ! जो देश अपने इतिहास को ही बर्बाद करने पर तुला हो वो भविष्य बर्बाद ही करेगा! संघ इस देश के लिए भस्मासुर साबित होगा देख लेना !

  2. राकेशजी, आपकी रचना में भारत के आधुनिक इतिहास का कुछ परिचय मिला । गांधीजी ने सुभाष बोस के साथ जो वर्ताव किया था वह उस महात्मा के लिये अयोग्य था पर यह सत्य है । नेहरु जीने मौलाना आज़ाद के िलये चुनाव के फल को इस तरह से परिवर्तन कराया था यह मेरे लिये नयी सूचना है । यदि सत्य है तो देश के लिये लज्जा की बात है ।सच्चाई को सामने लाने का आपके स्वच्छ प्रयास की सराहना करता हूँ ।

  3. राकेश कुमार जी,

    आपने बहुत ही अच्छा लेख लिखा है तथा इस उपयोगी जानकारी को बाटने के लिए धन्यवाद ।

  4. जिस इतिहास को दबा दिया गया था अब सभी को जानकारी हो जाएगी । १९६२ चीन के समय युद्ध में मेरे पिता जी भी सेना मे थे । देश की उस हार का दंड देश अभी भी भुगत रहा है ……. ……………।

  5. (१) निम्न घटना पिताजी से सुनी थी।
    एक कृषक (शिविर वा)सम्मेलन में सबेरे नमकीन कांजी दी जाती थी। उस कांजी मे पानी, आटा, नमक, जीरा इत्यादि होता था।उस सभामें नेहरु जी का भाषण हुआ, तो, उन्हों ने कहा ; कि, वे भी प्रति सबेरे कांजी खाते हैं। अंतर इतना ही होता है, कि उनकी कांजी में नमक के बदले शक्कर और पानी की जगह दूध होता है।

    सुन कर, कुछ कृषक आपस में फुसफुसा रहे थे, कि, कैसा प्रधान मंत्री है, जिसे दूध और पानी, वा, नमक और शक्कर का अंतर पता नहीं है।
    अभागा भारत इन्हीं परिवारवादी पोंगा पण्डितों के पीछे ६८ वर्ष खो चुका, और अब मोदी जी से अधीर हो रहा है।
    अब कांग्रेस का जुआ उतारकर जनता ने फेंक दिया है। पर जनता सब कुछ चुटकी में चाहने लगी है।
    पर अभी भी “स्विस बॅंक” वाला धन मिडिया में अवश्य बाँटा जा रहा है। समाचारों की पंक्तियों के बीच, और दिग्भ्रमित करते शीर्षकों को पढने से कोई साधारण बुद्धि पाठक भी समझ सकता है।

    राकेश जी दबी जानकारी को उजागर करने के लिए धन्यवाद।

    • श्रद्धेय डा० साहब,
      सादर प्रणाम
      आपने भी एक अच्छी जानकारी दी । स्वतन्त्रता के उपरांत भारत का दुर्भाग्य रहा कि इस सनातन राष्ट्र को शासक ऐसे मिले जिनका भारत और भारतीयता से दूर का भी संबंध नहीं था। इसीलिए भारत निर्माण के स्थान पर इंडिया निर्माण की प्रक्रिया का आरंभ हो गया और अब 67वर्ष पश्चात हम देख रहे हैं की इंडिया निर्माण करते-करते हमने भारत का विनाश कर डाला । हर राष्ट्रवादी हृदय आज पीड़ित है और मुहम्मद बिन कासिम किए गए 712 के आक्रमण के समय से लेकर 1947 तक 1235 वर्ष तक अपनी स्वतन्त्रता के लिए भारत ने जिस सतत और सशस्त्र संघर्ष को जारी रखा उसे हमने गांधी की अहिंसा के नाम बाली चढ़ा दिया,झूठी मान्यताओं को स्थान देकर देश के सामने झूठ बोलने का प्रयास किया ,फलस्वरूप स्वतन्त्रता संघर्ष आज भी जारी है ।
      आज देश में जागरण की घड़ी है ।
      आपके मार्गदर्शन के लिए आभार ।

  6. बंधुवर आर्य जी –

    प्रवक्ता में प्रकाशित आप के लगभग सभी लेख पढता हूँ और उन लेखों के लिए आप को बधाई भी देता हूँ। वर्तमान लेख को पढ़कर थोड़ा हतप्रभ हुँ क्योंकि यह एक बारगी अटपटा सा लगता है कि डॉ राजेंद्र प्रसाद, सम्पूर्णानन्द , सरदार पटेल, कमा मुंशी आदि इतने दिग्गजों के होते हुए इतना बड़ा काण्ड हो गया। 1952 में मैं यद्यपि १२ वर्ष का बच्चा था लेकिन राजनैतिक वातावरण में रहने के कारण काफी कुछ सुनने, सुनाने और पढ़ने का अवसर मिलता रहा। 1952 और 1957 के चुनाव के दौरान दिग्गज राजनैतिक नेताओं के भाषण भी सुनने का अवसर मिला। इन में आचार्य कृपलानी,प्रभुदत्त ब्रह्मचारी, करपात्री जी महाराज प्रमुख थे। उन चुनाव में राम राज्य परिषद भी एक सक्रिय पार्टी थी। भाजपा की पूर्वगामी भारतीय जनसंघ का जोश भी देखने योग्य होता था। इस के तत्कालीन नेता कश्मीर विषय के विद्वान श्री बलराज मधोक प्रभावशाली नेता थे। मेरा अभिप्राय यह है कि यह बात इतनी गुप्त कैसे रह गयी ? क्या गोविन्द बल्लभ पंत इतने विवश थे ? क्या डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे मुखर और साहसी नेता को भी इस का पता नहीं चला ? क्या सरदार पटेल को भी पता नहीं चला ? इस से भी अधिक क्या कहें कि फिरोज गांधी जैसा मुखर व्यक्ति भी चुप रह गया ?

    जहाँ तक जीप काण्ड की बात है – उस के लिए पूरी तरह से कृष्णा मेनन उत्तरदायी थे। वे उस समय इंग्लॅण्ड में भारत के हाई कमिश्नर थे। उन्हीं की पहल पर इंग्लैंड की सरकार को २०० जीप का आर्डर दिया गया था – पूरा भुगतान भी कर दिया था लेकिन केवल २० जीप ही आयी थी। 180 जीपों का पता ही नहीं चला। स्व० खुशवंत सिंह उस समय हाई कमीशन में एक अधिकारी थे। उन्होंने इस बारे में पंडित नेहरू को पत्र भी लिखे। बार बार याद दिलाने के कारण नेहरू जी परेशान हो गए और उन्होंने खुशवंत सिंह का तबादला अमेरिका कर दिया। खुशवंत सिंह ने इस का विस्तृत विवरण अपनी आत्मकथा में दिया है। मेरा तात्पर्य यह है कि कृष्णा मेनन नेहरू जी की कमज़ोरी थी और उसी कारण से हम 1962 में चीन से हार गए। मेनन और नेहरू जी की मित्रता इन के इंग्लैंड में एक समय में साथ पढ़ने के कारण थी लेकिन देश को इस की भारी कीमत चुकानी पड़ी थी।

    ________________________________________

    • परम आदरणीय गोयल जी, सादर प्रणाम ।
      आपका प्रेमपूर्ण आशीर्वाद मुझे मिल रहा है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है । मेरा प्रयास रहता है कि आलोचना अनावश्यक निंदा अथवा अनर्गल आरोपों तक न पहुँचने पाए। आलोचना सीमाओं में रहते हुए ही सुंदर और स्वस्थ रहती है । जैसे कोलंबस को भारत के स्थान पर अचानक अमेरिका मिल गया था वैसे ही मुझे भी किसी और तथ्य की खोज करते-करते प्रस्तुत तथ्य मिल गया, जिसे मैंने पाठकों के समक्ष प्रस्तुत कर दिया । मेरी स्थिति भी आपके जैसे ही हो गई थी, परंतु अब अतीत अतीत है, तथ्य तथ्य है, और प्रमाण प्रमाण है। इन सबके मध्य रहकर ही हमें अपने अध्ययन, लेखन, और अवलोकन शक्ति को उच्चतर आयाम देने होंगे ।
      आपका हृदय से आभार

Leave a Reply to BN Goyal Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here