धर्म-अध्यात्म प्रवक्ता न्यूज़

त्रिकालदर्शी श्रीदेवराहाशिवनाथदास से मुख्‍यमंत्री ने लिया आशीर्वाद

परमपूज्‍य ब्रह्मलीन योगीराज श्रीदेवराहाबाबा जी के परमशिष्‍य त्रिकालदर्शी परमसिद्ध योगीराज व अध्‍यात्‍म गुरू संत श्रीदेवराहाशिवनाथदास महाराज से बिहार के मुख्‍यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शपथ-ग्रहण करने के पश्‍चात् आशीर्वाद लिया। संत श्रीदेवराहाशिवनाथ दास जी ने श्री कुमार के माथे पर हाथ रखकर उन्‍हें दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया ताकि वे बिहार और देश की सेवा अधिक समय तक कर सकें।

चित्र परिचय :त्रिकालदर्शी श्रीदेवराहाशिवनाथदास से आशीर्वाद लेते मुख्‍यमंत्री नी‍तीश कुमार