तुम मेरे जीवन की आशा
विश्वास हो तुम मेरे मन का
ठंडक सी मिल जाती है
जब पास तुम्हारे होता हूँ
हर लम्हा तुम्हें सोचता रहता हूँ
अकेलेपन की कुंठा से..
मैं घबरा ही जाता हूँ
जब दूर कभी हो जाते हो
तुम संबल बनकर साथ रहो
हर मुश्किल की घड़ियों में
शान्त सरोवर की लहरों सी
बहती रहो मेरे मन में
उसे समर्पित सारा जीवन
अर्पण सब कुछ तुमको है
मेरी हर एक साँस पर
केवल नाम तुम्हारा है।
मेरी खुशियों में खुश होती हो
मेरे दुख से दुखी हुई
तुम्हारा सजना और सँवारना भी
मेरे लिए ही होता है
जिस पल मैं संतप्त रहूँ
दिल तुम्हारा रोता है
सच कहता हूँ
प्रेम तुम्हारा पाकर मैं तो
अप्रतिम और अनमोल हुआ
अमिट विश्वास तुम्हारा हम पर
हमने भी पहचाना है
मेरे सुख में ही नहीं दुख में भी
साथ हो मेरे जाना है
जीवन के हर पल पर
अहसान तुम्हारा है।
तुम्हारी हर धड़कन में
मैं ही समाया रहता हूँ
तुम हो बहुत अनमोल सनम
सारी दुनिया से कहता हूँ
तुम खुश हो तो मैं खुश हूँ
यह मोह फांस है उल्फत का
जीवन की मरुभूमि में
तुमसे ही हरियाली आती है
तुम्हारे प्यार की पावनता
राग मल्हार सुनाती है
आशाओं की लहरों पर
गीत तुम्हारे गायेंगें
प्यार तुम्हारा पाकर हमदम
हर पल हम मुस्कुराएंगे
सुघड़ सलोना सुंदर
यह संसार हमारा है।