पप्पू गिरी

0
200

modi-blackmoneyएल आर गाँधी

खबरियों के लिए खबर थी और मनचलों के लिए सेल्फी लेने का एक मौका पप्पू महज़ ४००० हज़ार के गाँधी बैंक में बदलने जा पहुंचे ….. गाड़ियों का काफिला और अनगिनत अंग रक्षक साथ में पप्पू के पप्पियों की फौज ,ऊपर से खबरियों का झुण्ड – मधुमखियों की भांति पप्पू पर मंडरा रहा था …..
पप्पू इतरा रहे थे ….मैं इन लोगों के लिए लाइन में लगा हूँ ….. मोदी के सताए हुए हैं ये सब।
खबरियों में से एक ने भी यह नहीं पूछा : क्या गयासुदीन से अब तक , पिछली पांच पीढ़ियों में कोई बैंक की लाइन में लगा है और वह भी महज़ हज़ार हज़ार के बीत चुके चार गांधियों के लिए …. अरे एस बी आयी में तो पप्पू का खाता भी नहीं। जिस में इनके खाते हैं वह तो होम सर्विस देता है …. क्या बात है स्विस बैंकों की !
माया ,मुलायम ,ममता और कॉमनष्टो ने अपने ‘ पप्पुओं ‘ की फ़ौज़ें बैंकों की कतारों में खड़ी कर दी , काले गाँधी सफेद करने को ….. धन कुबेरों ने अपने सभी कारिंदे नोट बदलने के अभियान में झोंक दिए ….. हमारी अबला नारी ने भी काम वाली बाई की मिन्नतें कर उसे बैंक का रास्ता समझा दिया …. और केजरीवाल का झाड़ू खुद थाम लिया ….. रवीश जी भी अपना माइक थामें ‘मोदी के सताए ‘पप्पुओं ‘ का दर्द बांटने निकल पड़े।

Previous articleस्वास्थ्य मौलिक अधिकार बने
Next articleप्रधानमंत्री श्री मोदी जी का काले धन पर प्रहार और हमारा देश
अर्से से पत्रकारिता से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जुड़ा रहा हूँ … हिंदी व् पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है । सरकारी सेवा से अवकाश के बाद अनेक वेबसाईट्स के लिए विभिन्न विषयों पर ब्लॉग लेखन … मुख्यत व्यंग ,राजनीतिक ,समाजिक , धार्मिक व् पौराणिक . बेबाक ! … जो है सो है … सत्य -तथ्य से इतर कुछ भी नहीं .... अंतर्मन की आवाज़ को निर्भीक अभिव्यक्ति सत्य पर निजी विचारों और पारम्परिक सामाजिक कुंठाओं के लिए कोई स्थान नहीं .... उस सुदूर आकाश में उड़ रहे … बाज़ … की मानिंद जो एक निश्चित ऊंचाई पर बिना पंख हिलाए … उस बुलंदी पर है …स्थितप्रज्ञ … उतिष्ठकौन्तेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,739 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress