थूको

0
172

खाया पान भरा जो मुंह में सोचा थूक कहा आऊँ
नाली के जब पास गया तो कीड़ा बोला हट जाऊँ
उद्दल सामने आया वो और मुझे देखकर गुर्राया
बहुत जोर से मुझको डॉटा और डॉटकर समझाया
अगर थूकना ही है तुमको थूको उस शिक्षालय पर
शिक्षा का स्तर जो गिराते थूको उस विद्यालय पर
खाते पान चबाते गुटखा बीयर और सिगरेट फूंके
बच्चों को गुमराह जो करते, ऐसे शिक्षक पर थूके
मार रही जनता को जिन्दा उस मदिरालय पर थूको
करे न्याय में उलट फेर तो उस न्यायालय पर थूको
जनता का हक खा जाता थूको ऐसे परधान पर
नेताओं पर प्रेम से थूको सरकारी संस्थान पर
अरे थूकने की खातिर नेताओं की जनसभाएं है
कभी तो उन पर भी थूको जो देते नकली दवाएं हैं
उस अधिकारी पर थूको, जो बात आपकी न सुनते
रिश्वतखोर पुलिस वाला हो उस पर क्यो तुम न थूके
राष्ट्रवाद के नाम पे दंगा करने वालों पर थूको
समाजवाद पे जाति का पंगा, करने वालों पर थूको
बहुजन हिताय कहकर स्वजन हिताय करे उन पर थूको
और नहीं कुछ कर सकते तो थूकने में तो ना चूको
युवा शक्ति से खेल रही ऐसी सरकारों पर थूको
देश मे रहकर नहीं देश के उन मक्कारों पर थूको
गबन किया घोटाला जो उस भ्रष्टाचारी पर थूको
आंखों में बस रहे वासना उस व्यभिचारी पर थूको
थूकना है तो जाओ थूको थाने की धन उगाही पर
कभी तो थूको जा करके सरकारी तानाशाही पर
इतनी सारी जगहें है फिर उठा के मुंह क्यों यहाँ आये
या सोचा दो चार ठीक है, उन पर छींटे ना जाये
करा दिया “एहसास” मुझे वो, भारत की तस्वीरों से
नेता तो बस फेंक रहे है दिल्ली की प्राचीरों से
ऐसी घुट्टी दी उसने की ना थूकूं ना निगल पाऊं
नाली के जब पास गया तो कीड़ा बोला हट जाऊँ।।

  - अजय एहसास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,719 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress