कविता/ मानवता का धर्म नया है

7
299

धूप वही है, रुप वही है,

सूरज का स्वरूप वही है;

केवल उसका प्रकाश नया है,

किरणों का एहसास नया है.

दिन वही है, रात वही है,

इस दुनिया की, बात वही है;

केवल अपना आभाष नया है ,

जीवन में कोई खास नया है.

रीत वही है, मीत वही है,

जीवन का संगीत वही है;

केवल उसमें राग नया है,

मित्रों का अनुराग नया है.

नाव वही है, पतवार वही है,

बहते जल की रफ़्तार वही है;

केवल नदी का किनारा नया है,

इस जीवन का सहारा नया है.

खेत वही है, खलिहान वही है,

मेहनतकश किसान वही है;

केवल खेतों का धान नया है,

धरती का परिधान नया है.

मन वही है, तन वही है,

मेरा प्यारा वतन वही है;

केवल अपना कर्म नया है,

मानवता का धर्म नया है.

प्रस्तुतकर्ता —– अशोक बजाज

Previous articleरामबाण नहीं है योग
Next articleगाँधीगिरी बनाम आतंकवाद
अशोक बजाज
श्री अशोक बजाज उम्र 54 वर्ष , रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से एम.ए. (अर्थशास्त्र) की डिग्री। 1 अप्रेल 2005 से मार्च 2010 तक जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष पद का निर्वहन। सहकारी संस्थाओं एंव संगठनात्मक कार्यो का लम्बा अनुभव। फोटोग्राफी, पत्रकारिता एंव लेखन के कार्यो में रूचि। पहला लेख सन् 1981 में “धान का समर्थन मूल्य और उत्पादन लागत” शीर्षक से दैनिक युगधर्म रायपुर से प्रकाशित । वर्तमान पता-सिविल लाईन रायपुर ( छ. ग.)। ई-मेल - ashokbajaj5969@yahoo.com, ashokbajaj99.blogspot.com

7 COMMENTS

  1. अपनी रचना मुझे भेजिए मेरे प्रकाशन “जीवन संचार” मैं प्रकाशित करने के लिए जो की निशुल्क वितरित की जाती है और जीवन दर्शन ट्रस्ट का एक उपक्रम है

  2. नेता जी जय श्री राम नव बरस की हार्दिक बधाई ………………………………………
    लक्ष्मी नारायण लहरे कोसीर पत्रकार

  3. @ डॉ. मधुसूदन जी ,
    कृपया क्षमा करें , आपने बहुत ज्यादा तारीफ कर दी ,शुक्रिया .

  4. मंच और श्रोताओं पर, छा जाने वाली कविता है, यह।
    अंत्यानुप्रास सधे हैं।
    प्रति ध्वनित होने वाली प्रास-रचना, तालियों से आपका स्वागत ही कराएगी।
    धन्यवाद।

Leave a Reply to J P Kelanka Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here