अपने मन को
जोड़ो हर जन से .
न तोड़ो किसी का दिल
अपने धन से .
मत बनो तंग दिल
सबके साथ
रहो घुल मिल .
हों ऐसे विचार
जो बन सके
कर्म का आधार .
न बने व्यवहार तुम्हारा
व्यापार का सामान
बढ़ेगा तभी
तुम्हारा मान सम्मान .
रहे चरित्र
हमेशा पवित्र पावन
डिगे नहीं कभी
कैसा भी हो प्रलोभन .
ऐसा हो
तुम्हारा जीवन
जो लोगों के लिए
बने एक उदाहरण .