समाज

गरीब भारत की रईस राजमाता

एल. आर गाँधी

जब बाबा राम देव ने स्विस बैंकों में देश के काले धन को उजागर करने का अभियान छेड़ा तो राज माता ने अपने चार वरिष्ठ मंत्री बाबा को शीशे में उतारने भेजे …बाबा नहीं माने तो पूरे खेल की परिणति ‘रामलीला मैदान- रात्रि काण्ड’ केरूप में सामने आई … हमारे दिग्गी मियां तो स्वामी जी को ‘ठग’ पुकारने लगे.

अब अमेरीकी वेबसाईट्स ‘बिजनेस इन्सायिटर’ पर विश्व के २३ धन कुबेरों के नाम प्रकाशित हुए हैं. कांग्रेसियों की राजमाता ‘सोनिया जी’ का स्थान चौथा है और पाक के आसिफ अली ज़रदारी का उनिस्वां…. सोनिया जी को २से १९ अरब डालर अर्थात १० से ४५ हज़ार करोड़ की मालिक माना गया है. .. सबसे पहले जर्मन अखबार ‘दी वेल्ट ‘ ने २३ रईसों की सूची छापी थी जिसमें सोनिया जी को रईसों में चौथे पायदान पर रखा गया था. इस खबर का स्त्रोत वर्ल्ड लग्ज़री गाईड को माना गया.

अब दिग्गी मिया अमेरिकी वेबसाईट्स को झूठ का पुलिंदा बताएंगे या फिरजर्मन अखबार ‘डी वेल्ट ‘ में पहले ही छप चुकी खबर पर चुप्पी की भांति ‘चुप’ रहना ही बेहतर समझेंगे. या फिर राजमाता के निजी जीवन में ताँक झाँक करने और उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने के घोर पाप के दोष पर अमेरिकी साईट्स और ज़र्मन अखबार पर मान हानि का मुकदमा ठोकेंगे.

विश्व के सबसे बड़े और विशाल लोकतंत्र का ढोल पीटने वाली हमारी सरकार और कानून व्यवस्था से तो पाक सर्वोच्च नयायालय ही अधिक सतर्क निकला. पाक प्रधान मंत्री को ज़रदारी के स्विस बैंक खातो पर कार्यवाही न करने के दोष में अभियुक्त करार दे दिया. यहाँ हमारे चोरों के सरदार और फिर भी ईमानदार … राजमाता के हर राज़ पर पर्दा डालने में व्यस्त हैं और हमारे बंगालीबाबु ने तो स्विस सरकार से समझौता ही कर लिया की पुराने स्विस खातों को ‘राज’ ही रहने दिया जाए … जिस प्रकार सोनिया जी ने , अपनी आय कर रिटर्न को सार्वजानिक न करने के पीछे अपनी निजता और सुरक्षा को ढाल बनाया , उससे तो दाल में कुछ काला नहीं बल्कि सारी दाल ही काली की कहावत चरितार्थ होती है.