प्रकाश मेहरा नहीं रहे

photo1बॉलीवुड में सफल फिल्मों का तांता लगा देने वाले निर्माता- निर्देशक प्रकाश मेहरा का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। मुंबई में रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।डाक्टरों के मुताबिक प्रकाश मेहरा निमोनिया से पीड़ित थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अपने फिल्मी सफर में उन्होंने सत्तर के दशक में ‘जंजीर’ बनाकर काफ़ी सराहना बटोरी थी। इस फ़िल्म में उन्होंने बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को मौका दिया था। इसके बाद से ही इन दोनों की जोड़ी जम गई और एक से बढ़कर एक छह सुपरहिट फिल्में दी।

इन हिट फ़िल्मों की सूची में ‘जंजीर’ , ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘लावारिस’, ‘नमक हलाल’, ‘शराबी’ और ‘हेराफेरी’ जैसी मशहूर फिल्में शामिल है। अब उनके न रहने से हिन्दी सिनेमा संसार से एक अच्छा दिशा निर्देशक खो दिया है।

3 COMMENTS

  1. फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश मेहरा के निधन से फिल्म जगत में एक बड़ा सूना पण आ गया जिसे दूर करना नामुमकिन सा प्रतीत होता है. अनेक चर्चित चलचित्रों के के कारण आपने अपना अलग स्थान बनाया था. हमारी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
    – विजय

Leave a Reply to alpana Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here