महत्वपूर्ण लेख मीडिया

द्वितीय प्रवक्‍ता लेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

उमेश चतुर्वेदी को प्रथम, अविनाश वाचस्‍पति को द्वितीय एवं अंकिता मिश्र को तृतीय पुरस्‍कार 

‘प्रवक्‍ता डॉट कॉम’ द्वारा गत अक्‍टूबर महीने में आयोजित द्वितीय लेख प्रतियोगिता में उमेश चतुर्वेदी ने प्रथम, अविनाश वाचस्‍पति ने द्वितीय एवं अंकिता मिश्रा ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया है।

‘प्रवक्‍ता’ के तीन साल पूरे होने पर ‘मीडिया में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार’ विषय पर लेख प्रतियोगिता का आयो‍जन किया गया था। इस लेख प्रतियोगिता में कुल 16 प्रतियोगियों ने भाग लिया। उमेश चतुर्वेदी को प्रथम पुरस्‍कार के रूप में रु. 2500/- , अविनाश वाचस्‍पति को द्वितीय पुरस्‍कार के रूप में रु. 1500/- तथा अंकिता मिश्रा को तृतीय पुरस्‍कार के रूप में रु. 1100/- की राशि दी जाएगी एवं आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विजेताओं को प्रमाण-पत्र से सम्‍मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पूर्व ‘प्रवक्‍ता’ के दो साल पूरे होने पर भी लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

 

प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर प्रवक्‍ता डॉट कॉम के प्रबंधक श्री भारत भूषण के सहयोग के लिए हम उनके आभारी हैं। इसके साथ ही सभी प्रतियोगी लेखकगण भी धन्‍यवाद के पात्र हैं।

विजेताओं को ‘प्रवक्‍ता डॉट कॉम’ की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामना।

आप भी इन्‍हें इमेल के जरिए बधाई दे सकते हैं :

प्रथम स्‍थान – उमेश चतुर्वेदी :  uchaturvedi@gmail.com

द्वितीय स्‍थान- अविनाश वाचस्‍पति :  nukkadh@gmail.com

तृतीय स्‍थान- अंकिता मिश्रा :  reporter.ankita@gmail.com