द्वितीय प्रवक्‍ता लेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

उमेश चतुर्वेदी को प्रथम, अविनाश वाचस्‍पति को द्वितीय एवं अंकिता मिश्र को तृतीय पुरस्‍कार 

‘प्रवक्‍ता डॉट कॉम’ द्वारा गत अक्‍टूबर महीने में आयोजित द्वितीय लेख प्रतियोगिता में उमेश चतुर्वेदी ने प्रथम, अविनाश वाचस्‍पति ने द्वितीय एवं अंकिता मिश्रा ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया है।

‘प्रवक्‍ता’ के तीन साल पूरे होने पर ‘मीडिया में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार’ विषय पर लेख प्रतियोगिता का आयो‍जन किया गया था। इस लेख प्रतियोगिता में कुल 16 प्रतियोगियों ने भाग लिया। उमेश चतुर्वेदी को प्रथम पुरस्‍कार के रूप में रु. 2500/- , अविनाश वाचस्‍पति को द्वितीय पुरस्‍कार के रूप में रु. 1500/- तथा अंकिता मिश्रा को तृतीय पुरस्‍कार के रूप में रु. 1100/- की राशि दी जाएगी एवं आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विजेताओं को प्रमाण-पत्र से सम्‍मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पूर्व ‘प्रवक्‍ता’ के दो साल पूरे होने पर भी लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

 

प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर प्रवक्‍ता डॉट कॉम के प्रबंधक श्री भारत भूषण के सहयोग के लिए हम उनके आभारी हैं। इसके साथ ही सभी प्रतियोगी लेखकगण भी धन्‍यवाद के पात्र हैं।

विजेताओं को ‘प्रवक्‍ता डॉट कॉम’ की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामना।

आप भी इन्‍हें इमेल के जरिए बधाई दे सकते हैं :

प्रथम स्‍थान – उमेश चतुर्वेदी :  uchaturvedi@gmail.com

द्वितीय स्‍थान- अविनाश वाचस्‍पति :  nukkadh@gmail.com

तृतीय स्‍थान- अंकिता मिश्रा :  reporter.ankita@gmail.com

7 COMMENTS

  1. उमेश जी, अविनाश जी, और अंकिता जी –
    सभी विजेताओं को बधाई; और अन्य लेखकों को साधुवाद|
    हिंदी लेखन को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए|
    प्रवक्ता को एक सुझाव|
    ३ विजेताओं के अतिरिक्त, अन्य प्रशंसा पात्र लेखकों (अगले २ या ३,पूर्व निर्धारित, निश्चित संख्या तक ही ) को भी प्रमाण पत्र भी दिया जा सकता है|
    इस बिंदु पर भी सोचा जाए|

  2. तीनो को बधाई. यार मैं तो आधा ही लेख लिख सका..और भेजने से रह गया…!! हम जैसे आलसी छात्रों के लिए ‘पूरक’ परिक्षा की व्यवस्था हो तो कृपा होगी.

  3. श्री उमेश चतुर्वेदी जी, श्री अविनाश वाचस्‍पति जी एवम सुश्री अंकिता मिश्रा जी को हार्दिक बधाई. प्रवक्ता संपादक श्री संजीव जी को धन्यवाद.

  4. कलम के उन तीन कर्मठ सिपाहियो को मेरी ओर से हार्दिक बधाई जिन्होने मेरे ख्याल से अपनी लेखनी के बल पर आंधी में दीप जलाया और समंदर मैं लहरे के विपरीत अपनी कश्ती को हिम्मत और लगन से चलाये रखने के बाद मंजिल पाई। मेरी और से प्रवक्ता.काम परिवार को साधुवाद की उन्होने बहुत ही ज्वलंत मुद्दे पर प्रतियोगिता आयोजित की। पुनः सभी विजेताओ को बधाई।

  5. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई। प्रवक्ता डॉट कॉम के लिए एक सुझाव कि ऐसी प्रतियोगिताओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का प्रयास भी करें ताकि सहभागियों की संख्या अधिकाधिक हो।

  6. उमेशजी, अविनाशजी, और अंकिताजी को हमारी हार्दिक बधाई. संपादक पब्लिक ऑब्ज़र्वर नजीबाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here