प्रवक्ता न्यूज़ विविधा

‘प्रवक्ता डॉट कॉम’ के 5 वर्ष पूर्ण होने पर 18 अक्तूबर 2013 को नई दिल्ली में समारोह

pravakta meeting1‘प्रवक्ता डॉट कॉम’ के 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 18 अक्तूबर 2013 को constitution club, नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निमित्त आज प्रथम बैठक इंडियन कॉफी हाउस (मोहन सिंह पैलेस, कनौट प्लेस) में सायं 5 बजे से 7 बजे तक सम्पन्न हुई।

बैठक में यह तय हुआ कि कार्यक्रम का थीम विषय होगा – “सामाजिक आन्दोलन, बदलाव की राजनीति और नया मीडिया”. इस विषय पर वक्ता के नाते लगभग दसेक विशेषज्ञों के नामों के सुझाव भी आए।

इस बैठक में ‘प्रवक्ता डॉट कॉम’ के प्रबंधक सर्वश्री भारत भूषण,  संपादक संजीव सिन्हा, डॉ सौरभ मालवीय, उमेश चतुर्वेदी, रवि शंकर, आशीष कुमार ‘अंशु’, राम प्रसाद त्रिपाठी, विकाश आनंद, विभय कुमार झा, जाकिर हुसैन, प्रशांत यादव एवं धर्मेन्द्र कौशल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

pravakta meeting2