‘प्रवक्ता स्मारिका’ के लिए आपके संस्मरण आमंत्रित…..

event image 2‘प्रवक्ता डॉट कॉम’ के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर 18 अक्टूबर 2013 को सायं 4 बजे से सायं 7 बजे तक स्पीकर हॉल, कांस्टिट्यूशन क्‍लब, नई दिल्ली में ‘न्यू मीडिया एवं जन-संवाद’ विषयक संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।

गत 29 सितम्बर को इस कार्यक्रम को लेकर द्वितीय व्यवस्था–बैठक ‘प्रवक्ता’ कार्यालय में संपन्न हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि ‘प्रवक्ता’ से जुड़े लेखकों एवं पाठकों के संस्मरणों पर केंद्रित एक ई-पुस्‍तक प्रकाशित की जाए।

आप जानते होंगे कि ‘प्रवक्ता डॉट कॉम’ की शुरूआत 16 अक्टूबर, 2008 को हुई थी। गत पांच वर्षों से इसकी निरंतरता हम लोगों ने कायम रखी है तथा विषयवस्तु और विविधता पर भी ध्यान देने की कोशिश की है। हमारा ध्येय है कि नेट पर राष्ट्रभाषा हिंदी का सम्मान बढ़े और विचार-विमर्श का स्‍तर भी ऊंचा उठे।

‘प्रवक्ता’ के साथ आपके अनुभव के लिपिबद्धिकरण से हमारा प्रोत्साहन बढ़ेगा। 

निर्मम आलोचना के साथ 15 अक्टूबर 2013 तक आपके संस्मरण अपेक्षित हैं ताकि हम अपनी कमियों को दुरुस्त‍ कर आगे बढ़ सकें।

1 COMMENT

  1. हेल्लो
    संजीव जी

    आप कैसे है आज आपसे वार्ता हुई तो अच्छा लगा .. जल्दी ही मुलाकात होगी ..

    नमस्कार ..

    सुशील गंगवार
    साक्षात्कार.कॉम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,337 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress