प्रवक्ता न्यूज़

युवा पत्रकार प्रियंका कौशल सम्मानित

युवा पत्रकार प्रियंका कौशल को छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्य महिला आयोग द्वारा सम्मानित किया गया है. छत्तीसगढ़ के एकमात्र समाचार चैनल जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ की इस पत्रकार को आयोग द्वारा आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल शेखर दत्त ने शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभाध्यक्ष धरम लाल कौशिक समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से स्नातक प्रियंका विगत साढ़े पांच वर्षों से पत्रकारिता में हैं. वर्तमान में ज़ी 24 घंटे छत्तीसगढ़ में बतौर संवाददाता प्रियंका ने कम दिनों में ही अपनी धारदार रिपोर्टिंग से प्रदेश में अलग पहचान बनायी है.