कविता

अनामिका की कविता : चढ़कर इश्क की

चढ़कर इश्क की कई मंजिले

अब ये समझ आया

इश्क के दामन में फूल भी है

और कांटे भी

और मेरे हाथ काँटों भरा

फूल आया

————-

फूल सा इश्क पाकर

फूला न समाया

पर बेवफाई का काँटा हर फूल ने

ज़रूर चुभाया

—————-

अब तो मेरी हालत देख

दोस्त ये कहे

इश्क का तो यही ताकाज़ा है

तेरा दिल हर फूल पे

क्यों आया