राजनीति

ममता को सफाई देने में जुटी कांग्रेस

ca05e74bतृणमूल कांग्रेस की ओर से गठबंधन तोड़ने की धमकी के बाद हरकत में आई कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह ऐसा कुछ भी नहीं करेगी, जिससे तृणमूल कांग्रेस आहत हो।कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के उस बयान से तृणमूल कांग्रेस नाराज है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को वामपंथी दलों का दोबारा समर्थन प्राप्त करने में कोई एतराज नहीं है।

कांग्रेसी नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी, जिससे तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की नाराजगी झेलनी पड़े।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “ममता के साथ हमारा जो समझौता हुआ है, वह काफी मजबूत है। हम कोई भी ऐसा गठबंधन नहीं करेंगे जिसमें तृणमूल कांग्रेस के हितों की अनदेखी हो। तृणमूल के साथ हमारा गठबंधन मजबूत और स्थाई है।”

हालांकि, इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राहुल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में दो दिन पहले कहा था, “हमारी स्थिति बिलकुल स्पष्ट है। यदि कांग्रेस मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से हाथ मिलाती है तो हम कांग्रेस के साथ मौजूदा गठबंधन को जारी नहीं रख सकते।”