मर्यादाओं की जकड़न – राखी रघुवंशी

3
197

कल अपने साथियों के साथ श्याम नगर की बस्ती में पुस्तकालय कार्यक्रम के लिए जाना हुआ। इस पुस्तकालय में कई दिनों के बाद गई। बच्चों और युवाओं के लिए संचालित पुस्तकालय में दीपिका भी आई। दीपिका 1617 साल की 3री पास लड़की है। दीपिका से मैं पहली बार मिली थी और उससे कहानी की किताबों पर बातें कर रही थीं, कि अचानक उसके हाथ पर ब्लेड से कटने के निशान दिखे। मैंने जब पूछा कि ये क्या हुआ ? उसने बताया कि “मम्मी सहेलियों के पास बैठने को मना करती है, तो गुस्से में आकर मैंने ब्लेड से अपने हाथ पर काट लिया। उसके हाथ पर करीब 1012 कटने के हल्के निशान हैं। फिर मैंने उससे पूछा कि दर्द भी हुआ होगा ? दीपिका ने कहा कि “दर्द तो हुआ, लेकिन दीदी गुस्सा जब आता है तो दर्द का पता नहीं चलता”। मम्मी को बुरा लगता होगा न, इस तरह तुम्हें तकलीफ में देखकर ? मैंने पूछा । इस सवाल पर दीपिका सोच में पड़ गई। फिर बोली दुख होती होगी, पर जब गुस्सा आता है, तो ध्यान नहीं रहता।”

इस संवाद के बाद मैंने दीपिका से कहा कि चलो तुम्हारी मम्मी से बात करते हैं, वो क्या कहती हैं इस बारे में ! दीपिका मुझे उसकी मम्मी से मिलाने के लिए राजी हो गई और हम दोनों उसके घर गए। मम्मी से बात करने के बाद समझ आया कि मोहल्ले के लड़के शराब पीकर लड़कियों को छेड़ते हैं और जातिबिरादरी और समाज के लोग लड़की के हाथ से निकलने की बात का ताना मारते हैं। इन्हीं बातों से परेशान होने से वो दीपिका को ज्यादा देर तक सहेलियों से बात नहीं करने देतीं। मैंने बातों ही बातों में उनसे पूछा कि क्या वो स्वयं दीपिका से ज्यादा बातचीत करती हैं या फिर अधिकतर समय उसकी निगरानी में निकाल देती हैं ? इस बात का जबाव उनके पास नहीं था। मैंने फिर से संवाद शुरू किया कि क्या उन्होंने कभी अपनी बेटी की सहेली बनने की कोशिश की है ? कभी सोचा है कि आपके टोकने से उसका स्वभाव दिनोंदिन विद्रोही हो रहा है ? वह धीरे धीरे आपके खिलाफ जा रही है? क्यों नहीं आप दोनों एक दूसरे के साथ अपने अनुभवों को बंटते ? यह बातें मानो बम फूटने जैसी थी। उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया। यही हालत दीपिका की थी। मानो मैंने कोई अबूझ पहेली पूछ ली। यह स्थिति देखकर मैंने स्वयं बात छेड़ी कि एक मां या बेटी होने से पहले हम सब में एक बात कॉमन है कि हम लड़की या औरत हैं और आज जो स्थिति हमारी बच्चियां फेस कर रही हैं, उस स्टेज को हम सब भी पार करके यहां खड़े हुए हैं।

उस समय के हमारे अनुभव यदि याद करें तो, मुझे ध्यान है कि जब भी मां मुझे टोकती थीं, बहुत गुस्सा आता था। हमेशा मां से लड़ती कि भैया को क्यों छूट दी है, मैं क्यों नहीं घूम सकती, हंस सकती ? मेरी हर चीज क्यों किसी दायरे से शुरू होती है और दायरे में ही खत्म होती है ?मां के साथ दोस्ताना रिश्ता कभी नहीं बन पाया। वो हर वक्त हमें संस्कारों, चालचलन और अच्छे बुरे के बारे में ही बताती रहती। इस जीवन में हम बेटी, बहन और मां बनकर कई कर्तव्यों का आंख मूंदकर पालन करते रहते हैं। हद तो ये है कि कभी भी अपने आप से नहीं पूछते कि ये हम क्यों कर रहे हैं ? क्या हमें अपने संस्कारों पर भरोसा नहीं है, जो हम जल्दी ही दूसरे के बहकावे और बातों पर विश्वास कर लेते हैं। बात वहीं घूमकर आ गई कि संस्कार भी मां ही दे, ये जिम्मेदारी तो पिता की भी है। लेकिन जब भी भूमिकाओं की बात आती है तब प्रतिबिंब केवल औरत का ही उभरता है। बच्चे अच्छे निकले जो पिता के और बिगड़ गए तो सारा ठीकरा मां के सिर पर फूटता है। आज जब मैं खुद बेटी की मां हूं, तक अपनी मां की मनोस्थिति के बारे में सही नजरिये से सोच सकती हूं। अपनी बेटी के साथ समय बिताने पर समझ आता है कि जोर जबरजस्ती से नहीं बल्कि प्रेम और बच्चों को बराबरी का हक देने के बाद ही हम उनके साथ एक रिश्ता कायम कर सकते हैं। जो दूर तक मजबूती के साथ चलता है। नहीं तो हमारे पालकों के साथ जो एक दूरी बनी हुई थी, जिसे समाज अनुशासन और सम्मान कहता था, वही दूरी हमारे अहं से हम अपने बच्चों के साथ बना लेंगे। इन खिचाव के परिणाम क्या होंगे ? यह हम जानते हैं।

उम्र के हर पड़ाव को पार करने के बाद समझ में आता है कि समाज ने लकड़ियों के लिए कुछ सीमाऐं तय कर दी हैं और स्वयं औरत उनका अनुसरण कर रहीं हैं। इसके पीछे के कारणों पर मनन करें तो, साफ दिखता है कि पितृसत्ता ने औरत को ही औरत का दुश्मन बना दिया। मां, बेटी को इज्जत का पाठ पॄाती है, अगर बेटी न सुने तो मां हिंसक रूप धरने से पीछे नहीं हटती और सास, बहू की दुश्मन बन जाती है। वाह री पितृसत्ता ! हम ही तुम्हें दुनिया देखने का नज़रिया दें और तुम हमारी ही आंखों से सपने मिटाना चाहते हो ! हमने ही तुम्हें सही गलत में अंतर बताया और अब तुम हमें सही का पाठ पॄा रहे हो ! मर्यादा और इज्जत की बात करते ही महिला की छवि दिमाग में आती है। लेकिन क्यों ? हम ही इस प्रथा का बोझ क्यों ढोएं ? आखिर इंसान हम भी हैं। हमारी भी इच्छाऐं हैं, पर हमारे भी हैं, हमें भी उड़ने की आजादी चाहिए ! अगर आजादी न मिले तो उसे छीन लेना चाहिए ! हम खुद क्यों इन बंधनों को मान रहे हैं ? हंसकर महिमा मंडित बन रहे हैं और हमें एहसास नहीं कि लोग अपने आप को बचाने के लिए हमें पिंजरे में रख रहे हैं। सड़कों पर लड़कियों को अपनी जागीर समझने वाले ही अपने घर में बंदिशों की बेड़ियों में हमें बांधता है। बांधता भी ऐसा है कि सांस भी उसकी मर्जी से लेनी होती है। उफ! कितने विचार, द्वंद ! अब लगता है कि सोचते सोचते दिमाग फट जायेगा।

सिमोन कहती हैं कि स्त्री पैदा नहीं होती बल्कि बनाई जाती है !

राखी रघुवंशी

3 COMMENTS

  1. मर्यादाओं की जकड़न – by – राखी रघुवंशी

    सोचते सोचते दिमाग को मत फटने दो; यह दो बात के लिए लडकियों को संगठित करीए, भारत को स्वर्ग बनायें :

    (१) दहेज किसी हालत में स्वीकार नहीं. दहेज है तो विवाह नहीं.

    (२) कम वस्त्र पहनने को प्रोत्साहन मत करे. पोशाक शालीन करवाएं. राखी सावंत आदि की तरह नहीं.

    ………. यह करें, भारत स्त्री प्रधान देश बन जाएगा ……….

    – अनिल सहगल –

  2. सुश्री राखी जी बिलकुल सत्य बयान कर रही है. आज हर शहर में यही स्तिथि है. माँ क्या करे, वोह जानती है की दरिन्दे खुले आम घूम रहे है. कभी भी कही भी कुछ भी हादसा हो सकता है, ऐसे में एक माँ की चिंता जायज है.

    क्या इस समस्या का कोई समाधान है है. आजादी के बाद यह कैसी स्तिथि है. सरकार है, नियम कानून है, फिर क्यों महिलाओं पर आत्याचार हो रहे है. ये मर्यादा लडको को क्यों नहीं सिखाई जाती है.

    आजादी की बाद हमने विश्व का सबसा बड़ा संविधान तो बना लिया, किन्तु क्या वोह संविधान हमारे देश का अनुकूल था या अंग्रजो के संविधान का कापी पेस्ट और काट छांट.

    रही बात आज की स्तिथि की तो : जैसे की हिंदी परिवार का बच्चा हिंदी बोलेगा, बंगाली परिवार का बच्चा बंगाली बोलेगा और अन्य भाषी परिवार का बच्चा उसी परिवार की भाषा बोलेगा क्योंकि बचपन से वोही देखता, सुनता और सीखता है.
    जिस बच्चे को उसके माँ बाप, दादा दादी या अन्य बड़ो ने लाड प्यार के साथ और सख्ती से बचपन से यह सिखाया हो की महिलाओ की रक्षा करना, इज्जत करना उन्हें सम्मान देना – वह दूसरी लडकियों को गलत नजरो से नहीं देखेगा. शादी के बाद अपनी पत्नी को भी सम्मान देगा चाहे वोह किसी भी धर्म का हो. जिस घर में सभ्य वातावरण हो, जिस घर में महिला को सम्मान मिलता हो उस घर का पुरुष बाहर भी महिला को सम्मान देगा.

    बचपन से ही परिवार में लड़के लडकियो में भेदभाव किया जाता है – कोई मेहमान आता है तो लड़की (बहुत छोटी उम्र से ही) को ही पानी लाने को कहा जाता है न की लड़की को. जूठी थाली किचन में रखना, छोटे मोटे बर्तन मांजना, कपडे धोना आदि. बचपन से ही लड़के लड़की में भेद नहीं रखा जाय और दोनों को यह सिखाया जाय तो ऐसा नहीं होगा.

    हम स्वयं अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं निभा पते है. हर व्यक्ति को पता होता है की उसके पास पड़ोस के लड़के (लगभग बहुत छोटे से ही) की आदते कैसे है, सांगत, चल चलन. आस पास कुछ छुटपुट घटना होती भी है तो नजरअंदाज कर जाते है, कौन झमेंले में पड़े. हमें न सिर्फ खुद सतर्क रहना है बल्कि आस पड़ोस में भी चर्चा करनी चाइये. बड़े लडको की संदिग्थ गतिविधियों को थाने में सूचित किया जा सकता है.

    यहाँ एक बात महत्वपूर्ण है की (सामान्तया) कोई एक लड़का किसी लड़की को अकेले छेड़ने की हिम्मत नहीं करता है, जब 3-4 लडको का ग्रुप मिल जाता है और अगर उनमे कोई बलबान चरित्र का नहीं है तो सामान्तया वे गलत कार्य को ग्रुप में ही अंजाम देते है. – किसी भी गाँव, शाहर, कसबे में कोई एक कुत्ता किसी पालतू पशु पर आक्रमण नहीं करता है, किन्तु जब ४-६ कुत्ते मिल जाते है और अकले में कोई पालतू पशु मिल जाता है तो हिंसक हो जाते है, कई बार बकरी, यहाँ तक की गाय तक पर जानलेवा हमला कर दी है. आज जरुरत है की नैतिक सिक्षा की. घर में खासकर लडको को संस्कार और नैतिकता की सिक्षा दी जानी चाइये.
    धन्यवाद राखी जी. आप अपने लेखो के जरिये लोगो को जागरूक करते रहिये. आशा करते है लडकियों की लिए एक दिन जरुर निर्भय वातावरण बनेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

12,732 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress