सुपर सनी लियोनी…

0
271

अनिल अनूप
सनी लियोन का नाम सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता है ये हमें बताने की जरूरत नहीं है क्योकि हमारे पाठक तो इतने समझदार तो हैं हीं, लेकिन फिर भी हम आपको उनसे जुड़े राज और कुछ ऐसे तथ्यों से रूबरू कराएंगे जिनसे शायद आप वाकिफ नहीं होंगे l
करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन, हां हां असली नाम यही है, इंडो-कनाडियन, अमेरिकन अभिनेत्री, व्यवसायी और पूर्व पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्री हैं lउन्हें हिन्दी फिल्मों में आने से पहले कर्इ तरह के संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा क्योंकि जो उनका बैकग्राउंड रहा है, वह तो जगजाहिर है और भारत जैसे देश में लोगों की भावनाएं जल्द ही आहत हो जाती है lखैर, इंडस्टी से भी कई लोगों की तरफ से उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठे लेकिन आखिरकार उन्हें भट्ट कैंप के साथ हिन्दी फिल्मों में ब्रेक मिला lउन्हें पहली बार जब बिग बॉस के घर में महेश भट्ट ने देखा तो तभी उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दे दियाl
सनी का जन्म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ थाा lउनके पिता का जन्म तिब्बत में हुआ, बाद में वे दिल्ली में रहने लगे थेl

वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश की हैंl
उनके परिवार ने सनी का दाखिला कैथलिक स्कूल में करायाl ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे सोचते थे कि पब्लिक स्कूल में जाना सनी के लिए सुरक्षित नहीं हैl
सनी ने डेनियल वेबर से शादी की है
हिन्दी फिल्मों में उनके करियर की शुरूआत फिल्म ‘जिस्म 2’ से हुई थी जिसको आलोचकों की तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिल्म ने ठीकठाक कमाई कर लीl
जिस्म 2, जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्मों में वे अपनी पुरानी छवि की छाप छोड़ चुकी हैं और दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया हैlआलम यह था कि लोग इन फिल्मों को सिर्फ सनी लियोन के नाम पर देखने गएl
उनकी आने वाली फिल्म है एक पहेली लीला जिसमें वे एकदम अलग किरदार में नजर आएंगी और इसके पहले आपने उन्हें ऐसे किरदार में नहीं देखा होगाlइसके बाद वे नजर आएंगी फिल्म मस्तीजादे में जो कि एक एडल्ट सेक्स कॉमेडी हैl

सनी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
1. वे पॉर्न फिल्मों में लंबे वक्त तक काम कर चुकी हैंा
2. बिग बॉस के घर में दाखिल होने और हिन्दी फिल्मों में आने से पहले उनका भरसक विरोध हुआ थाा
3. फिल्म जिस्म 2 के पोस्टर को लेकर भी तब खूब बवाल मचा जब यह पोस्टर कई लोगों को काफी उत्तेजक लगाा इसका काफी ज्यादा विरोध हुआा
4. उन्हें हिन्दी फिल्मों में एकता कपूर का भरपूर साथ मिला हैा
5. रागिनी एमएमएस 2 के प्रमोशन के दौरान वे मुंबई के सिद्धीविनायक मंदिर में अपनी आने वाली फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत मांगने गईं थींा उस दौरान भी कई संगठनों और पुजारियों ने इसका विरोध किया थाा
6. उस समय भी विवाद काफी गहरा गया जब ट्विटर पर कमाल खान और सनी के बीच कमेंट में ही काफी तू तू मैं मैं हो गईा
7. 2014 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी हैं सनी लियोना
8. वे पहली ऐसी एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री हैं जो कि मुख्यधारा के हिन्दी सिनेमा में इतनी ज्यादा चर्चित हैंा
9. उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है जैसे 2008 में वेब बेब ऑफ द ईयर, 2010 में वेब स्टारलेट ऑफ द ईयर,

सनी लियोन ने अपनी कंपनी एलएलसी के नाम से अपना बिजनेस शुरू किया। उन्होंने बताया कि उनकी साइट पर 80 फीसदी लोग भारत से आते हैं। यही नहीं साइट से होने वाली कमाई का 60 फीसदी भारत से आता है। जरा सोचिये बॉलीवुड से आने से पहले ही सनी ने भारत से ही कितने पैसे कमाये।
सनी बिग बॉस 5 से पहले भी भारतीय टेलीविजन पर दिखी थीं लेकिन तब उन्हें शायद ही कोई जानता था। उन्हें पहली बार एमटीवी इंडिया पर एमटीवी अवार्ड में कवर किया गया।
सनी को निर्देशक मोहित सूरी ने कई साल पहले फिल्म कलयुग के लिये संपर्क किया था लेकिन उस समय सनी ने फिल्म में काम करने के लिए 10 लाख डॉलर की मांग की थी जिस वजह से सनी को फिल्म में नहीं लिया गयाा
फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ का गाना ‘लैला तेरी’ काफी पापुलर हुआ और इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनकी मांग और बढ़ गईा
वर्ष 2013 की सबसे अमीर पोर्न स्टार्स की सूची देखें तो सन्नी लियोन 19वें स्थान पर रही हैं।

बॉलीवुड का करियर कुछ खास नहीं रहा है। उनकी हालिया रिलीज ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘एक पहेली लीला’ और ‘कुछ कुछ लोचा है’ में उनके हिस्से जो किरदार आए हैं, उनमें अभिनय के नाम पर ज्यादातर में उनकी मादक छवि को भुनाने की कोशिश की गई।
लेकिन इन्हीं दिनों सनी लियोनी को द टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सर्वे में मोस्ट डिजायरबल वुमेन भी बताया गया। यानि जब से सनी लियोनी बिग बॉस के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा है लगतार उनकी लोकप्रियता बढ़ी है।

इसको देखते हुए उन्होंने अपनी फीस बॉलीवुड की चोटी की अभिनेत्रियों के बराबर कर दी है। जबकि 5 में आने के पहले सनी लियोनी का नाम तक लोग अच्छे से नहीं जानते थे।
पोर्न फिल्मों के रास्ते बॉलीवुड में आने वाली अदाकारा सनी लियोनी अच्छी तरह से जान गई हैं कि लोकप्रियता को पैसे में कैसे तब्दील किया जाए। भले सनी लियोनी बॉलीवुड में उतनी सफल न हो, जितनी वो पोर्न की दुनिया में थीं, लेकिन भारत में उनकी लोकप्रियता जबर्दस्त है।
ये बात अब वो अच्छी तरह से समझ चुकी हैं। इसका अंदाजा तब लगा जब उन्होंने हाल ही में एक विज्ञापन शूट के लिए जितने पैसे मांगे आमतौर पर उतने रुपये बॉलीवुड के ए श्रेणी सितारे ही मांगा करते हैं।
जानकारी के मुताबिक सनी लियोनी ने हाल ही में एक गले के रोग की दवा के विज्ञापन शूट के लिए कुल 8 करोड़ की मांग की। विज्ञापन महज चार दिन शूट किए जाने थे, यानि सनी ने एक दिन के 2 करोड़ रुपये मांगे।

प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज के लिए पूर्णत: नग्न दृश्य देकर रातों-रात लोकप्रियता के शिखर पर पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपडा ने हाल ही में टि्वटर पर पोस्ट की अपनी ताजा अश्लील फोटो के साथ लिखा है कि सैक्स की जानकारी के बारे में कनाडाई पोर्न फिल्म स्टार सनी लियोन से बेहतर और कोई नहीं जानता है। सनी लियोन इस मामले में पारंगत होने के साथ-साथ विद्वान भी हैं।
बिग बॉस के रास्ते से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई कनाडा मूल की वयस्क फिल्मों की नायिका सनी लियोनी इस वर्ष इंटरनेट पर सर्च की जाने वाली नामी पर्सनालिटीज की लिस्ट में पांचवीं बार पहले नंबर पर आ गई हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बॉलीवुड के दिग्गज सितारे सलमान खान तक को पीछे छोड दिया है।दरअसल, याहू इंडिया के नए सर्वे से यह खुलासा हुआ है कि पूर्व अडल्ट मूवी स्टार सनी लियोनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सुपरस्टार सलमान खान को पछाड़कर लगातार पांचवें साल भी भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जानेवाली पर्सनैलिटी बन चुकी हैं। साल 2016 में सबसे ज्यादा सर्च किए जानेवाले मेल सिलेब्रिटी की बात करें तो सलमान खान टॉप पर हैं। सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले दूसरे मेल सिलेब्रिटी की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि फेमस कमेडियन कपिल शर्मा हैं। इनके बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे स्टार्स का नाम इस लिस्ट में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,673 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress