राजनीति यूपीः भंग होगा वक्फ बोर्ड, जांच होगी ! April 22, 2017 by संजय सक्सेना | Leave a Comment आज़म खान के लिये आने वाला समय काफी मुश्किलों से भरा साबित हो सकता है। एक तरफ जहा सत्ता उनसे छिटक कर बहुत दूर जा चुकी हैं तो दूसरी तरफ उनके ऊपर अपने पद का दुरुपयोग करते हुये रामपुर के जौहर अली विश्वविद्यालय परिसर में तमाम सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने के मामले गर्माने लगे हैं। रामपुर के ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रमाणों के साथ एक शिकायत भेजी हैं जिसमे उन्होंने पूर्व मंत्री आजम खान के ऊपर आरोप लगाया हैं कि आजम खान ने ग्राम सींगनखेड़ा, तहसील सदर, रामपुर के खाता संख्या 01214 की ग्राम सभा की 14.95 एकड़ जमीन 30 वर्षों के लिये जबरदस्ती पट्टे पर ले रखी हैं और इसके साथ ही उन्होंने वहाँ की चक रोड (जिसकी खाता संख्या 01232 की 2.13 एकड़ भूमि पर जो की इस विश्वविद्यालय को दी गयी थी उस पर भी आज़म खान ने अवैध तरीके से कब्ज़ा कर रखा हैं। Read more » Featured आजम खान मोहसिन रजा यूपी यूपी में वक्फ सम्पति का दुरूपयोग योगी के वक्फ राज्यमंत्री योगी सरकार वक्फ बोर्ड की जमीन के दुरुपयोग वक्फ सम्पति का दुरूपयोग शिया वक्फ बोर्ड शिया-सुन्नी सेंट्रल वक्फ भंग समाजवादी पार्टी सेंट्रल वक्फ भंग