आर्त्त गैया की पुकार

0
200

_________________

कंपित ! कत्ल की धार खडी ,आर्त्त गायें कह रही –
यह देश कैसा है जहाँ हर क्षण गैया कट रही !
आर्त्त में प्रतिपल धरा, वीरों की छाती फट रही
यह धरा कैसी है जहाँ हर क्षण ‘अवध्या’ कट रही |
आज सांप्रदायिकता के जहर में मार मुझको घोल रहा,
सम्मान को तु भूल ,
मुझे कसाई को तू तोल रहा
हे भारत! याद कर पूर्व किससे था समृद्धि का वास,
शस्य-श्यामला-पुण्य-धरा पर फैला रहता था धवल प्रकास
नहीं कहीं जगत् में गोमय, गोमुत्र से सुंदर सुवास
आज भी विज्ञान को सदा सतत् रहती मुझको तलाश |
ज्ञानी ज्ञान-विज्ञान से उन्नत
जन चरित्र से उच्च समृद्धिवान् ,
व्रती व्रत में पूर्ण निरत सदा
धर्मार्थ-काम-मोक्ष चतुर्दिक कल्याण |
सर्वस्व सुलभ था मुझसे,
कहाँ आत्महत्या करते किसान ?
कृषि उन्नत थी , धर्म उन्नत था
अनुकूल प्रकृति से लोग बलवान |
जग में मुझसे था संपन्नता का वास
धरा पर विविध रत्नों से सुंदर न्यास
ब्रह्मांड में पुजित सदा, अनंत काल से उत्कर्ष
मान जा रे विश्व ! ले रोक विध्वंस, हे भारतवर्ष !
करुणामयी, वात्सल्यता ‘पशु’ होकर तूझे सीखला रही,
एक लुप्त सा अध्याय! ‘मनुज’ यह तूझे नहीं गला रही !
आज विश्व को देख,मरता कैसा भूखों हो क्लान्त,
जीवन में शांति कहाँ , हो रहा बंजर ह्रदय हीन उद्भ्रांत !
गोचर-भूमी सब लूट, दाँतों से छिन रहा तू तृण,
घी,दुग्ध, तक्रादी पीता रहा,आज रक्त पी रहा कर मुख विस्तीर्ण !
जल रहा विपीन आतंक से,संतप्त धरा, हूँ असहाय!
मारो या काटो मुझे !दीन! बलहीन!तुम्हारी गाय !
बछडों को करके अधीर, देती तुम्हें सदा हम क्षीर
हूँ विश्वमाता, सोच रही, हो संतप्त अति गंभीर
क्या धारे रहेंगे ‘वे’ देह सदा, जो निर्ममता से देते चीर!
हो चुकी असंतुलित ‘धरा-गगन’, कैसे रहे ‘उदधि’,’चमन’ हों धीर ?
यह करुण स्वर फैला रहा,नीलांबर में अधिकाधिक चित्कार,
नर योनि हो,तुम धन्य हो,पुरुषार्थ को बारंबार धिक्कार
काट रहा अति पीडित कर मुझको, रक्षकों पर लटक रही तलवार
विश्वमाता,मैं कह रही, वृहद् विस्फोटों का त्वरित होगा वार !
अहा! व्योम भी डोल रहा
पुण्य मही भी डोल रही,
डोल रही सौम्य प्रकृति
हो कडक अब बोल रही –
नभोमण्डल से प्रतिक्षारत,
बरसने को हैं अंगारें
जो शांत दीखते अनंत काल से,व्यथित दीप्त हैं तारे,
सागर भी कंपित, हो व्यग्र,डूबोने को है किनारे;
आपदा को कर रहे आमंत्रित,कुकर्मों से नीच हत्यारे !
उदरस्थ,आय के लिए ,शौक से वो काटते,
रक्षक वीर हिन्दुओं को नीच कह धिक्कारते !
वीरों अवसर नहीं अवशेष,धरा कर दे उपद्रवशुन्य
उत्पीडक को सतत् विनष्ट कर,लाता चल यथोचित पुण्य !
वीर तूझे वज्र उठाना होगा,
सृष्टि बचाने के लिए जाग जाना होगा,
यदि नहीं फडक उठी भुजाएँ,नहीं उठी तलवारें
डूब जाएगी महान सभ्यता,विस्मृत होगी वीरों की ललकारें |
यदि जहाँ कहीं भी दीख पडे,मेरी आह-पुकारें,
उत्पीडक का मस्तक विदीर्ण कर दे तेरी तलवारें |
यदि नहीं रूकने को है यह क्रम,विश्व में हमारे नाश का
अब अस्त होने को चला सूर्य,विश्व-भाग्य के आकाश का
जो तनिक हरियाली रही,दग्ध हो गयी स्वार्थ के खोटों से,
स्वर्ण भारतभूमी,अब बंजर,मरघट-मही हुयी विस्फोटों से |

अखंड भारत अमर रहे !
जय गो माता

आलोक पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,749 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress