मुस्लिम समाज का दर्द

3
284

डॉ. मनीष कुमार

बिहार में आश्चर्यजनक चीजें होती हैं. मुसलमानों की समस्याओं पर सेमिनार हो, वक्ता राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हों और कोई आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद की बात न करे, अगर कोई संघ परिवार और बजरंग दल को दोषी और अपराधी न बताए, अगर बाबरी मस्जिद का मुद्दा न उठे, अगर कोई भावनात्मक भाषण न दे, अगर मौलाना और मौलवी इस्लाम पर आने वाले खतरे को छोड़, शिक्षा और नौकरी की बातें करने लगें, तो हैरानी होती है. होनी भी चाहिए. आश्चर्य होने की वजह संघ परिवार का नाम न लिया जाना नहीं है. आश्चर्य तो इस बात का है कि अपने तीसरे सेमिनार में ही ईटीवी ने पूरी दुनिया के सामने मुस्लिम समाज के बदलते स्वरूप को बड़ी सफाई से रख दिया.

मुस्लिम समाज बदल रहा है. कम से कम राजनीतिक चेतना के स्तर पर यह बदलाव तो दिख ही रहा है. पहले बिहार, फिर पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम यही बताते हैं. अल्पसंख्यक समाज का सत्ताधारी दल से मोहभंग हुआ और बिहार से लालू यादव और पश्चिम बंगाल से 34 साल पुरानी वामपंथी सत्ता का सफाया हो गया. लेकिन अभी भी मुस्लिम समाज अपनी सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक दुर्दशा से लड़ रहा है. शुभ संकेत यह है कि अब खुलकर इन समस्याओं पर बात हो रही है, राष्ट्रीय स्तर पर खुली बहस हो रही है. मुस्लिम समाज के लोग अब मंदिर-मस्जिद जैसे भावनात्मक मुद्दों की जगह शिक्षा, रोजगार और राजनीति में अपनी भागीदारी जैसे असल मुद्दों पर बात कर रहे हैं.

मुसलमानों की चुनौतियां क्या हैं, इस विषय पर पटना के रवींद्र भवन में एक सेमिनार हुआ. इसमें देश भर से नेता, पत्रकार और मौलवी शामिल हुए. इस सेमिनार को ईटीवी उर्दू ने आयोजित किया. ईटीवी देश के अलग-अलग शहरों में मुसलमानों की चुनौतियों को लेकर सेमिनार करा रही है. पटना से पहले जयपुर और मुंबई में ऐसे ही सेमिनार हो चुके हैं. पटना के सेमिनार की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने की. इस सेमिनार के मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे. इस सेमिनार में रामविलास पासवान भी थे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी अपनी बात रखी. सेमिनार में बिहार के मुस्लिम समाज के जाने-माने लोग मौजूद थे. साथ ही इस कार्यक्रम को ईटीवी के सभी हिंदी और उर्दू चैनलों पर लाइव दिखाया गया. इस सेमिनार के जरिए मुस्लिम समाज ने साफ संदेश दिया कि अब कोई झांसा देकर मुसलमानों के वोट नहीं ले सकता. संघ और भाजपा का डर दिखाकर कोई वोट नहीं ले सकता. जो मुसलमानों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम करेगी, वही पार्टी मुसलमानों के समर्थन की हकदार होगी.

इस सेमिनार की शुरुआत बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने की. वैसे मुसलमानों में उनकी काफी इज़्ज़त है, लेकिन ऐसे मौके पर उनके पास कुछ बोलने को नहीं था, क्योंकि पंद्रह सालों के लालू राज में मुसलमानों का सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ. हजरत मौलाना निजामुद्दीन ने कहा कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक तो राजनेताओं के लिए एक औजार हैं, जिससे वे राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में मुसलमानों की संख्या कम है. इसके लिए उन्होंने स्टेज पर बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी सलाह दे डाली कि वह ऐसे मुसलमान नेताओं से घिरे हैं, जो चमचागीरी में लगे हैं. ऐसे लोग मुसलमानों में कोई असर नहीं रखते हैं. जो लोग मुस्लिम समाज में काम करते हैं, सरकार को उनकी बातों पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में जनसंख्या के मुताबिक मुसलमानों को नौकरी मिले, इसके लिए हर बच्चे और बच्चियों को तालीम की ज़रूरत है.

एजाज़ अली ने मुस्लिम समुदाय के अंदर मौजूद अलग-अलग वर्गों का विश्लेषण किया. उन्होंने कहा कि गरीब मुसलमानों की चुनौतियां अलग हैं और अमीर मुसलमानों की चुनौतियां अलग हैं. उन्होंने यह दलील दी कि आज मुसलमानों की हालत दलितों से भी खराब है, इसलिए मुसलमानों को भी दलितों की तरह ही सहूलियतें दी जाएं.

सेमिनार मुसलमानों की चुनौतियों पर था, लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद ने मीडिया को ही सीख देना उचित समझा. उन्होंने कहा कि किसी भी ब्लास्ट के तीन मिनट बाद टीवी चैनलों को नाम का पता कैसे चल जाता है. कैसे यह चलने लगता है कि फलां इमाम, फलां मोहम्मद, फलां हाशमी इस ब्लास्ट के पीछे है. उन्होंने बेझिझक कहा कि मीडिया का रोल बहुत ही निगेटिव होता जा रहा है. शकील अहमद सरकार चलाने वाली पार्टी के प्रवक्ता हैं. उन्हें यह सवाल सरकार से पूछना चाहिए, क्योंकि जो नाम आता है, उसे पुलिस और खुफिया एजेंसी के लोग ही बताते हैं. उन्हें यह सवाल गृहमंत्री से पूछना चाहिए कि उनके अधिकारी मीडिया के साथ मिलकर इस तरह की अफवाह क्यों उड़ाते हैं. अगर कोई चैनल गलत खबरें देता है तो उसे सजा देने से किसने रोका है? वैसे भी कांग्रेस पार्टी की एक दिक्कत है कि जब भी मुसलमानों के विकास पर कोई चर्चा होती है तो वह थोड़ा बेचैन हो जाती है. 63 सालों के बाद भी अगर मुसलमान समाज के सबसे पिछड़े वर्ग में शामिल हो गया है तो इसके लिए जिम्मेदार सरकार ही है और इन 63 सालों में एक-दो बार छोड़कर कांग्रेस की ही सरकार रही है.

कांग्रेस की लाइन पर ही लालू यादव की पार्टी आरजेडी है. हमें पता है कि इस सेमिनार में लालू यादव को भी शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आए. क्या वजह रही होगी, यह पता नहीं, लेकिन यह तो कहा ही जा सकता है कि पटना में बिहार के सारे बड़े मुस्लिम नेता मुसलमानों की समस्याओं पर विचार कर रहे थे, बिहार के बाहर से आए नेता और समाजसेवी शिरकत कर रहे थे, ऐसे में जिस नेता को 15 सालों तक मुसलमानों ने अपना मसीहा समझा, अपना समर्थन दिया, वह नेता कैसे इस तरह के जलसे को नज़रअंदाज कर सकता है. लालू यादव अगर इस सेमिनार में आते तो उनके और मुसलमानों के बीच बनी दूरियां थोड़ी कम जरूर होतीं. लालू यादव नहीं आए, लेकिन रामविलास पासवान आए. उन्होंने अपने भाषण से बिहार के मुसलमानों के दिलों को जीता. उन्होंने राजनीतिक भाषण देने के बजाय मुसलमानों के दर्द को बताया. उन्होंने कहा कि दलितों और मुसलमानों की समस्याएं एक हैं, उनका दर्द एक है, यही उनका संदेश था.

मुसलमानों को आज़ादी के बाद से आज तक गुमराह ही किया जाता रहा. अगर सरकारों ने मुसलमानों को गुमराह न किया होता तो 63 सालों में उनकी हालत बद से बदतर न होती. जब तक राजनीतिक सत्ता में हिस्सेदारी नहीं मिलती, तब तक मुसलमानों का विकास नहीं होगा.

– डॉ. मोहम्‍मद अयूब

अध्यक्ष, पीस पार्टी ऑफ इंडिया

नीतीश कुमार का भाषण एक मुख्यमंत्री का भाषण था. राजनीतिक भाषण. शुरुआत में उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष पर चुटकी ली, फिर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगे. भागलपुर के दंगाइयों को सजा दिलाने का श्रेय लिया. उसके बाद आंकड़ों के साथ उन्होंने बताया कि किस तरह बिहार सरकार ने मुसलमानों के लिए विशेष योजना लागू की और किस तरह वह सफल रही. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना लगाया. केंद्र सरकार की मल्टी सेक्टोरल डेवलेपमेंट प्रोग्राम की कमियां गिनाईं और बिहार सरकार के पक्ष पर सफाई दी. यह प्रोग्राम देश के अल्पसंख्यक बहुल जिलों के लिए बनाया गया है. नीतीश कुमार ने बताया कि इस प्रोग्राम का फोकस अल्पसंख्यकों का विकास नहीं है, बल्कि यह पूरे जिले के विकास के लिए बनाया गया है. वैसे अल्पसंख्यकों के बीच नीतीश कुमार की छवि काफी अच्छी है. चौथी दुनिया के एडिटर इन चीफ संतोष भारतीय ने नीतीश कुमार की सरकार को यह चेतावनी दी कि इस बार चुनाव में मुसलमानों ने नीतीश कुमार का चेहरा देखकर भरोसे के साथ एनडीए को वोट दिया है. इस विश्वास को बचाए रखने का काम सरकार का है. उन्होंने दो टूक कहा कि अगर मुसलमानों के विकास के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया तो नीतीश कुमार की हालत भी लालू प्रसाद की तरह हो जाएगी.

मौलाना वली रहमानी ने जब बोलना शुरू किया तो नीतीश सरकार की पोल परत दर परत खुल गई. मौलाना वली रहमानी का भाषण सुनकर ऐसा नहीं लगा कि वह कोई मौलाना हैं, बल्कि वह एक वकील की तरह अपनी दलीलें दे रहे थे, एक विपक्ष के नेता की तरह बोल रहे थे. जब वह बोल रहे थे, तब नीतीश कुमार जा चुके थे. उन्होंने कहा कि स्टेज पर अच्छी-अच्छी बातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन असलियत यह है कि चाहे वह बिहार सरकार हो या फिर केंद्र सरकार, उसने मुसलमानों के साथ सिर्फ धोखा किया है. तालीम के मैदान में जब मुसलमान आगे बढ़ते हैं तो उनकी टांग खींच दी जाती है. मामला कब्रिस्तान की घेराबंदी का हो, मुसलमानों के लिए कटिहार मेडिकल कालेज का हो या फिर मुसलमानों के बीच काम करने वाले एनजीओ या केंद्र सरकार की योजनाओं का, मौलाना वली रहमानी ने पूरी रिसर्च और आंकड़ों के साथ सरकार की नाकामी को उजागर किया. शिया गुरु और इस्लामिक स्कॉलर कल्बे रुशैद रिजवी ने सबसे ज़्यादा तालियां बटोरीं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उनमें एकता नहीं है, क्योंकि सियासत ने पूरे समाज को बांट दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की राजनीतिक चेतना को बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि वे अपने वोट का सही इस्तेमाल कर सकें.

इस देश के मुसलमानों को अपनी देशभक्ति की परीक्षा देने की ज़रूरत नहीं है. 1947 में जब बंटवारा हुआ, जिन लोगों ने यहां रहना कबूल कर लिया, वे परीक्षा में पास हो गए. अब हर पांच साल पर उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाने का अधिकार किसी को नहीं है.

– सुशील कुमार मोदी

उप मुख्‍यमंत्री, बिहार

बंगाल से आए तृणमूल कांग्रेस के नेता और केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री सुल्तान अहमद ने कहा कि मुसलमानों की चुनौतियां वही हैं, जो देश की चुनौतियां हैं. साठ सालों के बाद भी अगर हमें गरीबी रेखा बनानी पड़े, रोटी, कपड़ा, मकान, सड़क, बिजली और पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़े तो हमारे सामने चुनौतियां ही चुनौतियां हैं. उन्होंने सरकार को जवाबदेह बनाने में जनता की भागीदारी की बात कही और बताया कि अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र से पैसा राज्यों में आता है, लेकिन जिला अधिकारी उसे खर्च नहीं करता है, पैसा वापस चला जाता है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को जिलाधिकारियों से जवाब तलब करना चाहिए कि उस पैसे का क्या हुआ. जब तक मुसलमान संगठित होकर सरकार और अधिकारी पर दबाव नहीं डालेंगे, तब तक सरकारी योजनाओं का फायदा मुसलमानों को नहीं मिलने वाला. उत्तर प्रदेश की पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अयूब ने मुसलमानों की चुनौतियों से निपटने का रास्ता बताया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आज़ादी के बाद से आज तक गुमराह ही किया जाता रहा. गुमराह करने वाले राजनीतिक दलों के बारे में उन्होंने बताया कि इनके चेहरे अलग हैं, ज़ुबान बहुत मीठी है, मगर दिल बहुत काला है. अमल बिल्कुल नहीं है. इनसे गुमराह होने की जरूरत नहीं है. अगर सरकारों ने मुसलमानों को गुमराह न किया होता तो 63 सालों में उनकी हालत बद से बदतर न होती. उन्होंने मुसलमानों की चुनौतियों से निपटने के लिए राजनीतिक सशक्तिकरण का रास्ता सुझाया. उन्होंने कहा कि जब तक राजनीतिक सत्ता में हिस्सेदारी नहीं मिलती, तब तक मुसलमानों का विकास नहीं होगा. डॉ. अयूब की दलील सही इसलिए है, क्योंकि प्रजातंत्र का मतलब ही यही है कि लोग अपने विकास के लिए राजनीतिक सत्ता का उपयोग करें. मुसलमानों ने अब तक इसका इस्तेमाल करना नहीं सीखा है. राजनीतिक दलों ने अगर मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है तो उसके लिए जितनी जिम्मेदार ये पार्टियां हैं, उतना ही ज़िम्मेदार मुस्लिम समुदाय है.

पूर्व सांसद एजाज़ अली ने मुस्लिम समुदाय के अंदर मौजूद अलग-अलग वर्गों का विश्लेषण किया. उन्होंने कहा कि गरीब मुसलमानों की चुनौतियां अलग हैं और अमीर मुसलमानों की चुनौतियां अलग हैं. उन्होंने यह दलील दी कि आज मुसलमानों की हालत दलितों से भी खराब है, इसलिए मुसलमानों को भी दलितों की तरह ही सहूलियतें दी जाएं. दलितों की तरह ही गरीब मुसलमानों को भी आरक्षण मिले. यह मुसलमानों का हक है. पसमांदा मुसलमानों के नेता और जेडीयू सांसद अली अनवर जब बोलने आए तो हंगामा हो गया. अली अनवर ने कहा कि अगर धर्म के नाम पर आरक्षण की मांग हुई तो कोर्ट ऐसे कानून को निरस्त कर देगा, इसलिए आरक्षण का मूल आधार सामाजिक पिछड़ापन होना चाहिए. हालांकि अली अनवर तर्कसंगत बात कर रहे थे. यही बात एजाज अली ने कही और उनके बाद रामविलास पासवान ने भी यही कहा, लेकिन बिहार की जनता है कि बिना किसी हंगामे के किसी समारोह को वह सफल ही नहीं मानती. इसलिए हंगामा हुआ, कार्यक्रम सफल हो गया. एक बात जो समझ में नहीं आई कि इस सेमिनार में कुछ ऐसे वक्ताओं को भी बोलने का मौक़ा दिया गया, जो विषय पर कम बोले और उन्होंने इस सेमिनार को अपनी राजनीति चमकाने का एक जरिया बनाया. बेगूसराय के सांसद मोनाजिर हसन ने अपना सारा समय नीतीश कुमार के गुणगान में लगा दिया. मुसलमानों की चुनौतियों पर कुछ भी नहीं कहा. शायद उन्हें मुसलमानों की चुनौतियों के बारे में कोई अंदाजा न हो या फिर उन्होंने इस सेमिनार के जरिए नीतीश कुमार की नज़रों में अपनी खोई हुई साख को फिर से मजबूत करने की कोशिश करना उचित समझा.

इस सेमिनार का मास्टर स्ट्रोक बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने मारा. उनकी नम्रता की तारीफ होनी चाहिए. कहां ऐसा नेता मिलता है आजकल, जो दिन भर बैठा रहे और लोगों के कटाक्ष पर मुस्कराता रहे. वह इस सेमिनार में सबसे पहले आए और सबसे आखिर में बोले. बीच में उन्हें भूख भी लगी, तुरंत खाना खाकर वापस स्टेज पर आकर बैठ गए. वह इस सेमिनार के अध्यक्ष थे, इसलिए उनका भाषण निर्णायक था. उन्होंने एक ऐसी बात कही, जिसे सुनकर ऐसा नहीं लगा कि वह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. उन्होंने कहा कि इस देश के मुसलमानों को अपनी देशभक्ति की परीक्षा देने की ज़रूरत नहीं है. 1947 में जब बंटवारा हुआ, जिन लोगों ने यहां रहना कबूल कर लिया, वे परीक्षा में पास हो गए. अब हर पांच साल पर उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाने का अधिकार किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी नई सोच के साथ आगे बढ़ रही है. उन्हें तो पता भी नहीं है कि बंटवारा क्या था. वह पिछली बातों को भूलकर आगे बढ़ना चाहती है, नया इतिहास बनाना चाहती है, इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम उसे ऐसा माहौल दें, जिसमें वह भारत को आगे लेकर जा सके. उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट न दिया होता तो हम चुनाव नहीं जीत पाते. हम किसी को उंगली उठाने का मौका नहीं देंगे कि सुशील कुमार मोदी या एनडीए की सरकार ने हिंदू और मुसलमानों में कोई भेदभाव किया है. इसके अलावा उन्होंने एक ऐसी बात कही, जो भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता के मुंह से सुनने को नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि बीस करोड़ से ज़्यादा अल्पसंख्यक वर्ग अगर कमजोर रह गया, शिक्षा में पीछे रह गया, अगर वह आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा रह गया तो यह देश कभी मजबूत नहीं बन पाएगा और कोई भी राजनीतिक दल इस बीस करोड़ की आबादी की उपेक्षा करके, उसके साथ भेदभाव करके राजनीति नहीं कर सकता है. अब पता नहीं कि सुशील कुमार के इन विचारों को दिल्ली में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेता सुन पाते हैं या नहीं.

इस कार्यक्रम को 11 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने टेलीविजन पर देखा. उन्होंने इन नेताओं का आकलन किया होगा कि हमारे नेता मुसलमानों की चुनौतियों से वाकिफ हैं भी या नहीं. वे जो बोलते हैं और जो करते हैं, उसमें क्या अंतर है. ईटीवी की इस मुहिम की सराहना होनी चाहिए. इतना जरूर कहना पड़ेगा कि इस सेमिनार ने मुसलमानों को जागरूक किया है. मुस्लिम समाज बदल गया है. उसे अब भावनात्मक मुद्दों से ज़्यादा शिक्षा, रोज़गार, अधिकार और विकास की चिंता सता रही है. यही वजह है कि बिहार में बदलाव की हवा चली तो मुसलमान भारतीय जनता पार्टी को भी वोट देने में नहीं हिचके. केरल, असम और तमिलनाडु में भी मुसलमानों ने इस बार अलग सोच के तहत वोटिंग की. बंगाल में तो मुसलमानों ने कमाल ही कर दिया. एक ही झटके में 35 साल से क़ाबिज़ सरकार को धूल चटा दी. मुसलमान अपने वोट की कीमत को समझने लगा है. पहले वह ठगा जाता था, सेकुलर-कम्यूनल की दीवार में फंस जाता था. मुस्लिम समाज बदल गया है.

3 COMMENTS

  1. अयुब:
    “अगर सरकारों ने मुसलमानों को गुमराह न किया होता तो 63 सालों में उनकी हालत बद से बदतर न होती. उन्होंने कहा कि जब तक राजनीतिक सत्ता में हिस्सेदारी नहीं मिलती, तब तक मुसलमानों का विकास नहीं होगा.”– डॉ. अयूब ।
    ================================
    मुसलमानों का इतिहास है, कि वे अपना विकास कभी भी नहीं कर पाए हैं।वे ही अपने विकास में बडा रोडा है। क्रोध किए बिना, शान्ति से पहले निम्न वाक्यों को पढिए, और आपका तर्क दीजिए।

    (१)भाई ७५० -८०० वर्ष इस्लामिक बादशाह राज करते थे।सारी सुविधाएं उन्हें मिलती थी।
    (२) हिन्दू जज़िया भरता था। अत्त्याचार सहता था।
    (३) अंग्रेज़ ने भी मुस्लिमों को पक्षपाती सुविधाएं दी १५० वर्ष दी।
    (४) हिन्दू हमेशा वंचित ही रहा।
    (५) अब भी उन्हें ही पक्षपाती सुविधाएं दी जाती है।
    ===> वास्तव में हिन्दु को ही १००० वर्ष अन्याय सहकर हुए। उसीपर और अन्याय करो। करो अन्याय। करो अन्याय। मूर्ख को खतम कर दो। <===
    कोई ढंगका उत्तर हो, तो प्रस्तुत करो।
    चिंतन करो, क्यों विकास नहीं हुआ?

  2. निश्चित रूप से आज इस्लाम में भी जन चेतना का माहौल है बस .इसे सही दिशा देने की जरूरत है लेकिन भाई बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे?

    जो मौलाना आज इस तरह से बात कर रहे है कल उनमे से ही कुछ कहेंगे अल्ला के नाम पर फला पार्टी को वोट दो .
    बेचारे वो भी क्या करे ?
    सत्ता में बैठे लोग ऐसे लोगो की योजनाओ को थोड़ी (मतलब ३-४ खोखा ) मदद कर देते है जिसके सहारे फिर ४-५ साल गुजर जाते है .

    बस मुख्य समस्या इसी मदद की है .

    जब तक यह मदद दी जाती रहेगी तब तक चाहे वो मुश्लमन हो या हिन्दू या दलित पूर्णतया विकास नही कर सकते
    आज समाज को जरूरत है उन लोगो की जो बिना किसी इम्द्दाद के आगे बड़े और दूसरो को भी प्रेरित करे .
    नही तो जब तक यह मद्दद मद्दद का खेल चलेगा तब तक
    बन्दर राज करता रहेगा
    दोनों बिल्लियों को आपस में लडवा कर

    अब समझना हम लोगो को है की हमे मदद की जरूरत है या नहीं
    जब तक जरूरत रहेगी ये खेल ऐसे ही चलता रहेगा .
    ऐसे ही तकरीरे होती रहेगी टाइम पास के लिए.

    दोस्तों यदि किसी को कई बात चुभ जाये तो क्रपा करके अन्यथा न ले .

Leave a Reply to मधुसूदन उवाच Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here