स्‍वतंत्रता संग्राम में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की भूमिका

संघ संस्‍थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जन्‍मजात देशभक्‍त और प्रथम श्रेणी के क्रांतिकारी थे। वे युगांतर और अनुशीलन समिति जैसे प्रमुख विप्‍लवी संगठनों में डॉ. पाण्‍डुरंग खानखोजे, श्री अरविन्‍द, वारीन्‍द्र घोष, त्रैलौक्‍यनाथ चक्रवर्ती आदि के सहयोगी रहे। रासबिहारी बोस और शचीन्‍द्र सान्‍याल द्वारा प्रथम विश्‍वयुद्ध के समय 1915 में सम्‍पूर्ण भारत की सैनिक छावनियों में क्रान्ति की योजना में वे मध्‍यभारत के प्रमुख थे। उस समय स्‍वतंत्रता आंदोलन का मंच कांग्रेस थी। उसमें भी उन्‍होंने प्रमुख भूमिका निभाई। 1921 और 1930 के सत्‍याग्रहों में भाग लेकर कारावास का दण्‍ड पाया।

1925 की विजयादशमी पर संघ स्‍थापना करते समय डॉ. हेडगेवार जी का उद्देश्‍य राष्‍ट्रीय स्‍वाधीनता ही था। संघ के स्‍वयंसेवकों को जो प्रतिज्ञा दिलाई जाती थी उसमें राष्‍ट्र की स्‍वतंत्रता प्राप्ति के लिए तन-मन-धन पूर्वक आजन्‍म और प्रामाणिकता से प्रयत्‍नरत रहने का संकल्‍प होता था। संघ स्‍थापना के तुरन्‍त बाद से ही स्‍वयंसेवक स्‍वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका निभाने लगे थे।

क्रान्तिकारी स्‍वयंसेवक

संघ का वातावरण देशभक्तिपूर्ण था। 1926-27 में जब संघ नागपुर और आसपास तक ही पहुंचा था उसी काल में प्रसिद्ध क्रान्तिकारी राजगुरू नागपुर की भोंसले वेदशाला में पढते समय स्‍वयंसेवक बने। इसी समय भगतसिंह ने भी नागपुर में डॉक्‍टर जी से भेंट की थी। दिसम्‍बर 1928 में ये क्रान्तिकारी पुलिस उपकप्‍तान सांडर्स का वध करके लाला लाजपत राय की हत्‍या का बदला लेकर लाहौर से सुरक्षित आ गए थे। डॉ. हेडगेवार ने राजगुरू को उमरेड में भैया जी दाणी (जो बाद में संघ के अ.भा. सरकार्यवाह रहे) के फार्म हाउस पर छिपने की व्‍यवस्‍था की थी।

1928 में साइमन कमीशन के भारत आने पर पूरे देश में उसका बहिष्‍कार हुआ। नागपुर में हडताल और प्रदर्शन करने में संघ के स्‍वयंसेवक अग्रिम पंक्ति में थे।

महापुरूषों का समर्थन

1928 में विजयादशमी उत्‍सव पर भारत की असेम्‍बली के प्रथम अध्‍यक्ष और सरदार पटेल के बडे भाई श्री विट्ठल भाई पटेल उपस्थित थे। अगले वर्ष 1929 में महामना मदनमोहन मालवीय जी ने उत्‍सव में उपस्थित हो संघ को अपना आशीर्वाद दिया। स्‍वतंत्रता संग्राम की अनेक प्रमुख विभूतियां संघ के साथ स्‍नेह संबंध रखती थीं।

शाखाओं पर स्‍वतंत्रता दिवस

31 दिसम्‍बर, 1929 को लाहौर में कांग्रेस ने प्रथम बार पूर्ण स्‍वाधीनता को लक्ष्‍य घोषित किया और 16 जनवरी, 1930 को देश भर में स्‍वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने का निश्‍चय किया गया।

डॉ. हेडगेवार ने दस वर्ष पूर्व 1920 के नागपुर में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में पूर्ण स्‍वतंत्रता संबंधी प्रस्‍ताव रखा था, पर तब वह पारित नहीं हो सका था। 1930 में कांग्रेस द्वारा यह लक्ष्‍य स्‍वीकार करने पर आनन्दित हुए हेडगेवार जी ने संघ की सभी शाखाओं को परिपत्र भेजकर रविवार 26 जनवरी, 1930 को सायं 6 बजे राष्‍ट्रध्‍वज वन्‍दन करने और स्‍वतंत्रता की कल्‍पना और आवश्‍यकता विषय पर व्‍याख्‍यान की सूचना करवाई। इस आदेश के अनुसार संघ की सब शाखाओं पर स्‍वतंत्रता दिवस मनाया गया।

सत्‍याग्रह

6 अप्रैल, 1930 को दांडी में समुद्रतट पर गांधी जी ने नमक कानून तोडा और लगभग 8 वर्ष बाद कांग्रेस ने दूसरा जनान्‍दोलन प्रारम्‍भ किया। संघ का कार्य अभी मध्‍यभारत प्रान्‍त में ही प्रभावी हो पाया था। यहां नमक कानून के स्‍थान पर जंगल कानून तोडकर सत्‍याग्रह करने का निश्‍चय हुआ। डॉ. हेडगेवार संघ के सरसंघचालक का दायित्‍व डॉ. परांजपे को सौंप स्‍वयं अनेक स्‍वयंसेवकों के साथ सत्‍याग्रह करने गए।

जुलाई 1930 में सत्‍याग्रह हेतु यवतमाल जाते समय पुसद नामक स्‍थान पर आयोजित जनसभा में डॉ. हेडगेवार के सम्‍बोधन में स्‍वतंत्रता संग्राम में संघ का दृष्टिकोण स्‍पष्‍ट होता है। उन्‍होंने कहा- ‘स्‍वतंत्रता के लिए अंग्रेजों के बूट की पालिश करने से लेकर, उनके बूट को पैर से निकाल कर उससे उनके ही सिर को लहुलुहान करने तक के सब मार्ग मेरे स्‍वतंत्रता प्राप्ति के साधन हो सकते हैं। मैं तो इतना ही जानता हूं कि देश को स्‍वतंत्र कराना है।‘’

डॉ. हेडगेवार के साथ गए सत्‍याग्रही जत्‍थे मे आप्‍पा जी जोशी (बाद में सरकार्यवाह) दादाराव परमार्थ (बाद में मद्रास में प्रथम प्रान्‍त प्रचारक) आदि 12 स्‍वयंसेवक थे। उनको 9 मास का सश्रम कारावास दिया गया। उसके बाद अ.भा. शारीरिक शिक्षण प्रमुख (सर सेनापति) श्री मार्तण्‍ड राव जोग, नागपुर के जिलासंघचालक श्री अप्‍पाजी हळदे आदि अनेक कार्यकर्ताओं और शाखाओं के स्‍वयंसेवकों के जत्‍थों ने भी सत्‍याग्रहियों की सुरक्षा के लिए 100 स्‍वयंसेवकों की टोली बनाई जिसके सदस्‍य सत्‍याग्रह के समय उपस्थित रहते थे।

8 अगस्‍त को गढवाल दिवस पर धारा 144 तोडकर जुलूस निकालने पर पुलिस की मार से अनेक स्‍वयंसेवक घायल हुए।

विजयादशमी 1931 को डाक्‍टर जी जेल में थे, उनकी उनुपस्थिति में गांव-गांव में संघ की शाखाओं पर एक संदेश पढा गया, जिसमें कहा गया था- ‘’देश की परतंत्रता नष्‍ट होकर जब तक सारा समाज बलशाली और आत्‍मनिर्भर नहीं होता तब तक रे मना ! तुझे निजी सुख की अभिलाषा का अधिकार नहीं।‘’

जनवरी 1932 में विप्‍लवी दल द्वारा सरकारी खजाना लूटने के लिए हुए बालाघाट काण्‍ड में वीर बाघा जतीन (क्रान्तिकारी जतीन्‍द्र नाथ) अपने साथियों सहित शहीद हुए और श्री बाला जी हुद्दार आदि कई क्रान्तिकारी बन्‍दी बनाए गए। श्री हुद्दार उस समय संघ के अ.भा. सरकार्यवाह थे।

संघ पर प्रतिबन्‍ध

संघ के विषय में गुप्‍तचर विभाग की रपट के आधार पर मध्‍य भारत सरकार (जिसके क्षेत्र में नागपुर भी था) ने 15 दिसम्‍बर 1932 को सरकारी कर्मचारियों को संघ में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया।

डॉ. हेडगेवार जी के देहान्‍त के बाद 5 अगस्‍त 1940 को सरकार ने भारत सुरक्षा कानून की धारा 56 व 58 के अन्‍तर्गत संघ की सैनिक वेशभूषा और प्रशिक्षण पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया।

1942 का भारत छोडो आंदोलन

संघ के स्‍वयंसेवकों ने स्‍वतंत्रता प्राप्ति के लिए भारत छोडो आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई। विदर्भ के अष्‍टी चिमूर क्षेत्र में समानान्‍तर सरकार स्‍थापित कर दी। अमानुषिक अत्‍याचारों का सामना किया। उस क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्‍वयंसेवकों ने अपना जीवन बलिदान किया। नागपुर के निकट रामटेक के तत्‍कालीन नगर कार्यवाह श्री रमाकान्‍त केशव देशपांडे उपाख्‍य बाळासाहब देशपाण्‍डे को आन्‍दोलन में भाग लेने पर मृत्‍युदण्‍ड सुनाया गया। आम माफी के समय मुक्‍त होकर उन्‍होंने वनवासी कल्‍याण आश्रम की स्‍थापना की।

देश के कोने-कोने में स्‍वयंसेवक जूझ रहे थे। मेरठ जिले में मवाना तहसील पर झण्‍डा फहराते स्‍वयंसेवकों पर पुलिस ने गोली चलाई, अनेक घायल हुए।

आंदोलनकारियों की सहायता और शरण देने का कार्य भी बहुत महत्‍व का था। केवल अंग्रेज सरकार के गुप्‍तचर ही नहीं, कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के कार्यकर्ता भी अपनी पार्टी के आदेशानुसार देशभक्‍तों को पकडवा रहे थे। ऐसे में जयप्रकाश नारायण और अरुणा आसफ अली दिल्‍ली के संघचालक लाला हंसराज गुप्‍त के यहां आश्रय पाते थे। प्रसिद्ध समाजवादी श्री अच्‍युत पटवर्धन और साने गुरूजजी ने पूना के संघचालक श्री भाऊसाहब देशमुख के घर पर केन्‍द्र बनाया था। ‘पतरी सरकार’ गठित करनेवाले प्रसिद्ध क्रान्तिकर्मी नाना पाटील को औंध (जिला सतारा) में संघचालक पं. सातवलेकर जी ने आश्रय दिया।

स्‍वतंत्रता प्राप्ति हेतु संघ की योजना

ब्रिटिश सरकार के गुप्‍तचर विभाग ने 1943 के अन्‍त में संघ के विषय में जो रपट प्रस्‍तुत की वह राष्‍ट्रीय अभिलेखागार की फाइलों में सुरक्षित है, जिसमें सिद्ध किया है कि संघ योजनापूर्वक स्‍वतंत्रता प्राप्ति की ओर बढ रहा है।

प्रस्‍तुति – सौरभ मालवीय

Previous articleआरएसएस ने स्वाधीनता संग्राम से दूरी रखी
Next articleवर्गीय एकता के पक्ष में
डॉ. सौरभ मालवीय
उत्तरप्रदेश के देवरिया जनपद के पटनेजी गाँव में जन्मे डाॅ.सौरभ मालवीय बचपन से ही सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र-निर्माण की तीव्र आकांक्षा के चलते सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए है। जगतगुरु शंकराचार्य एवं डाॅ. हेडगेवार की सांस्कृतिक चेतना और आचार्य चाणक्य की राजनीतिक दृष्टि से प्रभावित डाॅ. मालवीय का सुस्पष्ट वैचारिक धरातल है। ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और मीडिया’ विषय पर आपने शोध किया है। आप का देश भर की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं अंतर्जाल पर समसामयिक मुद्दों पर निरंतर लेखन जारी है। उत्कृष्ट कार्याें के लिए उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है, जिनमें मोतीबीए नया मीडिया सम्मान, विष्णु प्रभाकर पत्रकारिता सम्मान और प्रवक्ता डाॅट काॅम सम्मान आदि सम्मिलित हैं। संप्रति- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। मोबाइल-09907890614 ई-मेल- malviya.sourabh@gmail.com वेबसाइट-www.sourabhmalviya.com

8 COMMENTS

  1. यह भाव कि संघ ने स्वतन्त्रता संग्राम मे कुछ किया ही नही संघ के विरोधियों का दुष्प्रचार है । संघ के अवदान को उसकी उस समय की क्षमता के अनुसार देखा जाना चाहिए जो बहुत नहीं रही होगी । व्यक्तिगत स्टार पर अनेक लोंगोन ने कम किया जैसे अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ। भूबनेश्वर प्रसाद गुरुमाइटा ने बिहार के मिथिला के घोघारडीहा ठाणे पर झण्डा फहराया जबकि नीचे दारोगा राइफल ताने खड़ा था(उसकी पत्नी ने बड़े पेटबले दारोगा के पेट से लटक गोली नाही चलेने दी यह कहते हौवे कि तुम निपुत्र हो किसी के बेटे को मत मारो)। गुरुमाइटा जी के पिता ने उनसे कहा था कि पटना मे सैट मारे हैं पीठ पर गोली खा कर मत आना । उनके पीछे उनसे छोटों मे धनिकलाल मण्डल भी थे जो बाद मे संसद आउर हरयाणा के राज्यपाल भी बने पर गुरुमाइटा जी साहित्य साधना मे आज तक लगे हैं/ मैथिली को आठवीं अनूसूची मे पंहुचने का श्रेय उन्हे एको जाता है जो सरसंघचालक सुदर्शन जी को प्रधानमंत्री वजपायी के पास इसलिए ले गए थे। इस प्रकरर के स्वयंस्व्कोन का संकल हर प्रांत मे हो तो यह कुप्रचार खत्म हो सकता है.

  2. एकदम यथार्थ एवं उत्तम लेख। बहुत ही सटीक एवं प्रवाहमय भाषा। संघ के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला।

    जय संघ।। जय भारत।।

    सादर आभार।।

  3. तथाकथित रेडिकल लेखक – बुद्धिजीवी और कांग्रेसी रा.स्व.संघ. को गरियाते रहते हैं, पहले उन्हें अपने गिरेवान में झाँककर देखना चाहिए |
    आज यदि भारत में संघ की प्रभावी भूमिका नहीं होती तो हमारा यह हिन्दुस्थान जाने कितने टुकड़ों में बट चूका होता |
    सौरभ जी, आपने स्वतंत्रता संग्राम में रा.स्व.संघ की भूमिका पर बहुत ही प्रभावपूर्ण ढंग से प्रकाश ढाला है |
    संघ के विरोध में बोलने-लिखने वाले वक्ताओं,लेखकों और बुद्धिजीवियों के लिए यह अच्छा जवाब है |
    साधुवाद |

  4. “Desh hame deta hai sabkuchh, Ham bhi to kuchh dena seekhe” is dhyey vakya ka swayamsevak sada palan karte hai……sangh me rah kar hi sangh ko jaana ja sakta hai…..astu…..Vijayi bhav shubh kamnao sahit…..ek swayamsevak

  5. Sourabh ji is gyanvardhak lekh ke liye aap bahdai ke patra hai ! Aapne sangh ke vishay me sab kuch spasht kaar diya hai ! aur sadhuvaad isliye bhi kyonki ye sachai bahut log jante hain lekin likhne ki himmat nahi karte ! kuch lalach me aakar to kuch chaplusi karke to kuch log tathakathit secular banane ke fashion me shamil hokar swayam ko intellectual dikhane ki koshish karte hain !
    sadhuvaad !

  6. ॥अस्वीकार॥
    (स्वयंसेवक की प्रेरणा)
    मिट्टी में गड जाता दाना,
    पौधा ऊपर तब उठता है।
    पत्थर से पत्थर जुडता जब,
    नदिया का पानी मुडता है॥१॥
    ॥१॥
    दाना ’अहं’ (अहंकारका)का गाड दो,
    तो राष्ट्र बट ऊपर उठेगा।
    कंधे से कंधा जोडो,
    तो इतिहासका स्रोत मुडेगा॥२॥
    ॥२॥
    अहं का बलिदान बडा है,
    देह के बलिदान से-
    इस रहस्य को जान लो,
    सौरभ मय जीवन बनेगा।
    ॥३॥
    इस अनंत आकाश में,
    यह पृथ्वी का बिंदु कहां?
    अरू पृथ्वी के बिंदुऊपर,
    यह “अहं” का जन्तु कहां?
    फिर, बहुत नाम पाए, तो क्या पाए?
    और ना पाए तो क्या खोए?॥४॥
    -॥४॥
    अनगिनत अज्ञात वीरो ने,
    जो, चढाई आहुतियां–
    आज उनकी समाधि पर–
    दीप भी लगता नहीं।
    अरे! समाधि भी तो है नहीं।
    -॥५॥
    उन्हीं अज्ञात वीरो ने,
    आकर मुझसे यूं कहा-
    कि छिछोरी अखबारी,
    प्रसिद्धि के चाहने वाले,
    न सस्ते नामपर -नीलाम कर,
    तू अपने जीवन को।
    ॥६॥
    पद्मश्री, पद्म विभूषण,
    रत्न भारत, उन्हे मुबारक,
    बस, माँ भारती के चरणो पडे,
    हम सुमन बनना चाहते थे।
    ॥।७॥
    जब भी हम हारे,
    अहं रोडा बना है,
    या कहींपर कंधेसे-
    कंधा ना जुडा है।
    जयचंदहि पराजयचंद
    कहलाया गया है।
    किसीके “अहं”(स्वार्थ) हित,
    देशको बेचा गया है।
    ॥८॥
    दाना अहंका गाड दो,
    तो, राष्ट्र सनातन ऊपर उठेगा।
    और, कंधेसे कंधा जोडो,
    तो, इतिहास पन्ना पलटेगा।
    इतिहास पन्ना पलटेगा।
    इतिहास पन्ना पलटेगा।
    ॥९॥

  7. (१)१९४७-१४ अगस्तके “डॉन”-इस पाकीस्तानके समाचार पत्रके “संपादकीय अग्र लेख” में लिखा गया था, कि संघ यदि १९२५ के बजाय १९३५ मे जन्म लेता, तो पाकीस्तानका क्षेत्र दुगुना हुआ होता। और अगर १९१५ में ही संघ स्थापा जाता, तो पाकीस्तान बन ही ना पाता।
    (२) १९४७ के संघ शिक्षा वर्ग जल्दी समाप्त किए थे,क्यों कि गुरुजीको आगे की घटनाओंके लिए तैय्यारी करवानी थी।विभाजनके परिणाम का उन्होने अंदाजा लगा लिया था।विभाजनके समाचार प्रसृत हो रहे थे।O T C में, श्री. गुरुजीने सिंध, पंजाब के स्वयंसेवको को आदेश दिया, कि पंजाब, सिंध के सभी हिंदू सुरक्षित भारत की ओर निकलनेके बादही वे सबसे पीछे भारत आए। लगभग ५०० से अधिक स्वयंसेवक कभी भी भारत आ ना पाए। यह था संघका काम। “ज्योति जला निज प्राणकी”(कुल ५६१ पृष्ठ )—पराडकर, और माणिक वाजपेयी- की ऐतिहासिक वृत्तांत सहित पुस्तक पढिए।

Leave a Reply to dr. mayank chaturvedi Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here