
विंग कमाण्डर अभिनंदन की स्वदेश वापसी के बाद पाकिस्तान की ओर से अभिनंदन का एक वीडियो वायरल किया गया है । जो पहले आये उस वीडियो से अलग है जिसमें अभिनंदन चाय पीते हुये पाकिस्तान आर्मी को जवाब देते दिखे थे । ताजा वीडिया किसी समाचार चैनल की आईडी के साथ प्रसारित किया गया है । इसमें अभिनंदन से बाकायदा बयान दिलवाये गये हैं । जिसमें वह पाकिस्तानी सीमा पर गिरने के बाद लोगों के हमले और पाकिस्तानी आर्मी द्वारा उन्हें बचाने तथा अच्छे सलूक का विवरण वह दे रहे हैं । लेकिन अप्रत्याशित रूप से वीडियो में अभिनंदन भारतीय मीडिया के बारे में विरोधी बयान देते दिख रहे हैं । वह कह रहे हैं कि भारतीय मीडिया मिर्च-मसाले दिखाकर खबरें दिखा रहा है और राई का पहाड़ बना रहा है । यह सही है कि इन दिनों कुछ भारतीय मीडिया संस्थानों खासकर इलैक्ट्रोनिक एवं शोशल मीडिया में गैरजिम्मेदारापन बढ़ने पर सवाल उठ रहें हैं । कई मामलों को मीडिया द्वारा अपने ढंग से चीजों को प्रदर्शित करने पर लोगों की चिंता है लेकिन फिर भी वह पाकिस्तानी मीडिया से हजार गुना ज्यादा बेहतर और तार्किक है । जैसा कि हालियाँ दिनां में पाकिस्तानी मीडिया अपनी कवरेज में झूठ का पुलिंदा परोसता दिखायी दिया है । रही बात अभिनंदन के बयान की तो पहली नजर में ही लगता है कि यह बयान पाकिस्तान ने दवाब डालकर अपने फेवर के लिये दिलवाये हैं । पूरे वीडियो में कई सारे कट हैं जो बताते हैं कि उनके बयान को अपने मनमुताबिक एडिट किया गया है । दूसरी बात यह कि इस वीडियो में अभिनंदन पहले जैसे सहज दिखायी नहीं दे रहे हैं । एैसा लग रहा है कि जैसे वह ऐसा बोलने के लिये कोई दवाब महसूस कर रहे हैं । इस बयान में जो भाषा है वह पूरी तरह से स्क्रिप्ट मतलब पहले से लिखी हुई लगती है । उसमें हिंदुस्तानी मीडिया को ‘वहाँ की मीडिया’ बोलना भी बताता है कि यह सोच किसी पाकिस्तानी की ही हो सकती है । गौर करने वाली बात यह है कि एक सैनिक जो पाकिस्तानी फोज को अपना पता तक बताने के सवाल को सहजता से टाल जाता हो, वह अपने यहाँ की मीडिया की देशभक्ति पर सवाल खड़े कैसे कर सकता है, खासकर दुश्मन देश की धरती पर रहते हुये । पांकस्तान में बनाया गया यह वीडियो भारत में तैजी से शेयर किया जा रहा है । इसके माध्यम से लोग भारतीय मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं । वहीं बहुत से लोग इसे बीजेपी सरकार और मीडिया गठबंधन पर सवाल बताते हुये भी शेयर कर रहे हैं । यह जानते हुये कि इससे देश में भ्रम की स्थिति बढ़ेगी, यही पाकिस्तान चाहता है । जानकारों का कहना है कि अभिनंदन पर दवाब डालते हुये यह वीडियो बनाया गया है । जिसे पाकिस्तान इंडियन मीडिया पर निशाना साधते हुये अपने फेवर में प्रयोग करने की चाल चल रहा है । इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले कुछ दिनों में खुद विंग कमाण्डर अभिनंदन ही स्पष्ट करेंगे । लेकिन फिलहाल इस वीडियो की वजह से लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है । वहीं पाकिस्तान की ओर से सीमा पर जारी गोलाबारी की जा रही है। मतलब कि वह अब भी अपनी गलती सुधारने को तैयार नहीं है । ऐसे समय में इस वीडियो का जारी करना बताता है कि पाकिस्तान भारतीय जनता में शोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाकर भी एक प्रकार का युद्ध लड़ सकता है । ऐसे मंसूबों से सर्तक रहने की आवश्यकता है। ……………………………………..
-जगदीश वर्मा ‘समन्दर’