मुंबई में फिर सीरियल ब्‍लास्‍ट / आतंकी हमला

१३ जुलाई, आज मुंबई फिर से बम धमाकों से दहल उठी, मुंबई में आज शाम सात बजे फिर से सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। यह ब्लास्ट दादर, ओपेरा हाउस और झवेरी बाजार इलाके में हुआ है, ये तीनों काफी भीड़-भाड़ वाले इलाके हैं। करीब 100 लोगों के घायल होने की और १५ लोगों के मरने की खबर है।

पहला धमाका झवेरी बाजार के डायमंड एरिया इलाके में मुंबा मंदिर के पास हुआ है, यहां करीब 30 लोग घायल हुए हैं।

दूसरा धमाका दादर के कबूतरखाना इलाके में एक टैक्सी में हुआ, दादर इलाके में जिस कार में धमाका हुआ है, उसका नंबर एमएमच 43ए 9384 है। दादर इलाके में विस्‍फोट के बाद पुलिस ने बस स्‍टॉप के आसपास घेरा डाल दिया है। मौके पर शिव सेना सांसद मनोहर जोशी भी पहुँच चुके थे, इस विस्‍फोट में कोई मारा नहीं गया है।

तीसरा धमाका चर्नीरोड स्टेशन के पास ओपेरा हाउस में हुआ है।

पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि यह आतंकी हमला है। धमाके के जांच के लिए एनआईए की टीम मुंबई रवाना हो चुकी है। एनएसजी को सतर्क कर दिया गया है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक भी यह एक आतंकी हमला है। गृह मंत्री पी चिदंबरम अपने दफ्तर पहुंच गए हैं। मंत्रालय के सूत्र बता रहे हैं कि इन धमाकों में 15 से 20 लोगों के मरने की खबर है। महाराष्ट्र एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। सभी राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

1 COMMENT

  1. DIGVIJY पागल हो गया है ?

    मुंबई वालो, इसी लादेन कई PASS PHEK DO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress