मोहब्बत की दूकान चलाने वाले सनातन को समाप्त करना चाहते हैं

0
36

– दिव्य अग्रवाल

तमिलनाडु मुख्यमंत्री के सुपुत्र ऍम के स्टालिन जब इण्डिया गठबंधन के घटक दल होने के नाते सार्वजानिक रूप से यह बात कह रहे थे की सनातन को समाप्त करना आवश्यक है तब बहुत से ऐसे राजनेता मौन थे जो स्वयं को प्रभु श्री कृष्ण, महराजा अग्रसेन,कार्तिकेय भगवान्, छत्रपति शिवजी महाराज का वंशज बताते हैं। यह बिलकुल उसी तरह है जब कश्मीर घाटी में आव्हान किया गया था की हिन्दुओ को समाप्त करना है जिसके जलते ह्रदयविदारक नरसंघार हुआ और धर्म के नाम पर अपनी छाती पीटने वाले राजनेता मौन रहे। यदि भाजपा को छोड़कर अन्य किसी राजनितिक दल की बात की जाए जिसने सनातन के विरुद्ध इस आपत्तिजनक बयान का विरोध किया हो तो उत्तर प्रदेश के जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुख्या एवं कुंडा विधायक राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भइया ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट से सार्वजनिक रूप से विरोध करते हुए सभी सनातनियो से आग्रह किया है की सभी लोग संवैधानिक रूप से ऐसे व्यक्तव्यो का विरोध करें। आप कल्पना कीजिए जब कांग्रेस की सरकार थी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब श्रीमती सोनिया गांधी जी के आदेश पर सनातन धर्म के शंकराचार्य को दीपावली के पर्व पर बहुत ही अपमानित तरीके से बिना किसी आधार के कारावास में डाल दिया गया था, ऐसी अनेक घटनाएं हैं जिसमे सनातनियो के प्रति क्रूर व्यवहार अपनाया गया था और सारे राजनीतिक दल मजहबी तुष्टिकरण के चलते मौन थे। सनातनी समाज को आकलन करना होगा की एक तरफ मजहब के नाम सर तन से जुदा किये जा रहे हैं , सनातनी लड़कियों के साथ दुराचार हो रहे हैं , सनातनी बहनो के भाई को मजहबी लोग पीट पीट कर सड़क पर हत्या कर रहे हैं , सनातन धर्म की शोभा यात्राओं पर हमला करके यात्राओं को निकलने नहीं दिया जा रहा है और दूसरी  तरफ  इण्डिया गठबंधन के घटक दल सार्वजनिक मंचो से स्पष्ट रूप से सनातन अर्थात सनातनियो को समाप्त करने का आव्हान कर रहे हैं। भारत में क्या सनातन के मानने वाले सुरक्षित हैं यदि नहीं तो सनातनी लोग ईसाइयत देशों में  पलायन  करें या इस्लामिक देशो में, जहाँ सनातन सुरक्षित रह सके और यदि सनातन वहां भी सुरक्षित नहीं तो सनातनियो के पास क्या विकल्प है या तो प्रत्यक्ष रूप से प्रतिकार कर संघर्ष करे या जो गठबंधन के घटक दल कह रहे है उसके क्रियान्वयन होने का इंतजार कबूतर की तरह आँखे बंद करके करते रहे । सोचियेगा जरूर ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here