
योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज का देश को स्वावलम्बन तक ले जाने का जो प्रयास है वह सचमुच सराहनीय है. आज जब पूरा देश विनाश की राह पर चल पडा है तब स्वामी जी ने जो कदम हमारे देश की स्वाधीनता को ध्यान में रखकर बढाया है वह जरुर ही विनाश की ओर बढते कदमों को रोक लेगा.
हम क्यों अपने आपको लाचार और बेबस समझते हैं जबकि ये देश हमारा है और यहां कोई कुछ कर सकता है तो वो हम हैं. हमें ये कभी नहीं भुलना चाहिये कि अगर कोइ हमारे देश मे खास है तो सिर्फ़ इसलिये क्योंकि हमने उन्हें आम से खास बनाया है.देश को आज फ़िर क्रांतिकारियों की जरुरत है पर इस बार गोरे अंग्रेजों को नहीं बल्कि काले अंग्रेजों को भगाना है. और इस नेक काम को शुरु करने के लिये चुनाव से अच्छा और क्या अवसर हो सकता है? सबसे पहले काले अंग्रेजों को हमें अपनी वोट की ताकत दिखानी और अपने देश के लिये योग्य नेता चुनना है. नेता ऐसा हो जो अपने देश को अपना समझे.जो सम्पन्न्ता की ओर जाने में देश की मदद करे. शायद इस बार हमारे देश को सही दिशा मिले!