सत्याग्रह का अस्त्र

2
235

uttrakandमौसम प्रतिकूल

टूट गयी सड़कें

बह गया पुल

आम जनता है पस्त

अधिकांश नेता – अधिकारी

अपने में मस्त

दिखने में सब भद्र

पर सवाल वही

कहाँ है पीड़ितों – गरीबों का

सही हमदर्द

बड़ा हादसा हो जाता है जब

आते है अपनी सुविधा से

सफेदपोश सारे

जहाज और गाड़ियों में

लदकर , लकदक

सहानुभूति जताने

घड़ियाली आंसू बहाने

अखबार और टीवी के लिए

फोटो खिचवाने

समाचार छपवाने

गहराता जा रहा है

राजनीति व प्रशासन में यह चलन

जनता का निरंतर

हो रहा दोहन व दमन

जागृत समाज सत्याग्रह का अस्त्र

फिर उठाएगा जब

आम जन की हालत

अच्छी होगी तब !

 

2 COMMENTS

  1. कौन करे,यहाँ तो पूरे कुँए में ही भंग पड गयी है.गाँधी भी बेचारे बार बार क्यों आयेंगे,एक बार आ कर उन्होंने भी देख लिया,उनका भी राजनितिक व्यापार होने लगा,टेस्ट के लिए उन्होंने जॆ पी,अन्ना को भेज कर देखा ,उनकी दुर्गति होते देख वे भी आने से कतराते हैं सत्याग्रह कौन करेगा.

Leave a Reply to mahendra gupta Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here