मंगलायतन विश्वविद्यालय और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “महामारी के समय मीडिया की भूमिका” विषय पर वेबिनार का सफल आयोजन

A webinar on the Topic “Role of Media in the times of Epidemic” successfully organised by Mangalayatan University, Aligarh & Usha Martin University, Ranchi on 16 May, 2020.

मंगलायतन विश्वविद्यालय और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “महामारी के समय मीडिया की भूमिका” “Role of Media in the times of Epidemic” विषय पर बीते 16 मई को वेबिनार का सफल आयोजन किया गया।

यह वेबीनार ऑनलाइन ज़ूम के द्वारा संचालित किया गया, जिसे मंगलायतन विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज़ पर भी लाइव किया गया।
वेबीनार में वक्ता के तौर पर अमर उजाला के समूह संपादक, उदय कुमार सिन्हा; वरिष्ठ पत्रकार, राहुल देव; मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. के.वी.एस.एम कृष्णा; मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के डीन और डायरेक्टर शिवाजी सरकार, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के उप-कुलपति मधुलिका कौशिक; उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर शाहनाज़ ज़ाबी ने अपने विचार रखे। वेबीनार का संचालन शिवाजी सरकार ने किया और इस वेबिनार का मीडिया पार्टनर प्रवक्ता डॉट कॉम रहा।

आप इस पूरे वेबिनार को मंगलायतन विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज़ पर भी देख सकते हैं, यह रहा वेबिनार का पूरा वीडियो :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,158 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress