भूख लगे तो रोटी की जात नहीं पूछा करते

0
211

भूख लगे तो रोटी की जात नहीं पूछा करते
पेट को लगेगी बुरी,ये बात नहीं पूछा करते 1

ये धरती बिछौना ,ये आसमाँ है शामिआना
बेघरों से बारहाँ दिन -रात नहीं पूछा करते 2

मालूम है कि एक भी पूरी नहीं हो पाएगी
बेटियों से उनके जज्बात नहीं पूछा करते 3

क्यों बना है बेकसी का ये आलम कौम में
सरकार से ऐसे सवालात नहीं पूछा करते 4

जिन उँगलियों में कालिख लगा दी गई हो
उनसे फिर कलम-दवात नहीं पूछा करते 5

जो दोस्त चला गया कमाने, गांव छोड़ के
कब होगी अब मुलाक़ात नहीं पूछा करते 6

वो टूट जाएगा बताते बताते हाल अपना
ऐसे इश्क़ की शुरुआत नहीं पूछा करते 7

सलिल सरोज

Previous articleये चाक जिगर के सीना भी जरूरी है
Next articleजंगल की दीवाली
सलिल सरोज
कार्यकारी अधिकारी लोक सभा सचिवालय संसद भवन शिक्षा: सैनिक स्कूल तिलैया,कोडरमा,झारखण्ड से 10वी और 12वी उतीर्ण। जी डी कॉलेज,बेगूसराय,बिहार से इग्नू से अंग्रेजी में स्नातक एवं केंद्र टॉपर, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ,नई दिल्ली से रूसी भाषा में स्नातक और तुर्की भाषा में एक साल का कोर्स और तुर्की जाने का छात्रवृति अर्जित। जीजस एन्ड मेरी कॉलेज,चाणक्यपुरी,नई दिल्ली इग्नोउ से समाजशास्त्र में परास्नातक एवं नेट की परीक्षा पास। व्यवसाय:कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा,वैज्ञानिक विभाग,नई दिल्ली में सीनियर ऑडिटर के पद पर 2014 से कार्यरत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here