टॉप स्टोरी

हम क्यो डर रहे है आतंकियो को मौत देने से

वर्ल्ड टेड सेन्टर को उडाकर अमेरिका के साथ दुश्मनी लेने वाले दुनिया के सब से बडे आतंकी ओसामा बिन लादेन के खात्मे के लिये अमेरिका को काफी मशक्कत करनी पडी। भले ही उसे ये कामयाबी 9/11 हमले के दस साल बाद मिली है। पर अमेरिका ओसामा को पकडने की जी तोड कोशिश करता रहा। ओसामा को जिन्दा या मुर्दो पकडने और आतंकवाद को खत्म करने के लिये अमेरिका ने पिछले एक दशक में करीब तीन खरब डॉलर फूंक दिये ये रकम करीब एक साल के कुल    वैश्विक व्यापार के बराबर है और जिस से उबरने के लिये अमेरिकी को काफी वक्त लगेगा। पर उसने दुनिया को दिखा दिया कि दुनिया की सुपर पावर से टकराने का अंजाम क्या होता है। लेकिन भारत पिछले 20 सालो में तीन दर्जन से अधिक आतंकी हमले और उस मैं 1600 से अधिक निर्दोश भारतीय नागरिको की मौत के जिम्मेदार एक भी आतंकवादी को सजा नही दे पाया। भारत को सबक लेना चाहिये अमेरिका के इस मिशन से। मुम्बई बम कांड का मुख्य आरोपी पाकिस्तान में छुपा है। अजमल कसाब पर कई सालो में हमारी सरकार ने करोडो रूपया फूंक दिया जिसे मौत मिलनी चाहिये वो मजे से भारतीय जेल में मुर्ग और बिरयानी खा रहा है जूडो कराटे सीख रहा है। संसद भवन पर हमले का मुख्य आरोपी अफजल गुरू मजे से जेल में ऐश कर रहा है। हम लोग इस बात से ही खुश है कि संसद भवन की रक्षा करते हुए व मुम्बई ताज होटल शहीद हुए लोगो को हर साल सरकार की ओर से श्रद्वांजलि देकर रस्म अदायेगी कर दी जाती है। लेकिन इस घटना के मुख्य आरोपी मौहम्मद अफजल गुरू और अजमल कसाब को मौत की सजा के बाद भी फॉसी न होने से शहादत और शहीद हुए लोगो के परिजनो को हर साल कितना दुख होता होगा हमारी सरकार और राजनेताओ को शायद इस का अंदाजा आज कई सालो बाद भी नही हो पाया है। इन लोगो को फॉसी की सजा क्यो नही दी जा रही कोई सरकार से पूछने और सरकार किसी को बताने के लिये तैयार नही है। देश के सरकारी खजाने पर इन आतंकवादियो के खाने पीने और जिन्दा रखने पर कितना अतिरिक्त भार पड रहा है सरकार और देश के अर्थशास्त्रीयो को गम्भीरता से सोचना चाहिये।
अमेरिका के 26/11 हमले से पहले 1993 के मुम्बई बम कांड को भारत के इतिहास में भारत पर हुआ सब से बडा आतंकी हमला माना जाता है। 300 से अधिक निर्दोश लोगो की मौते और 700 से अधिक लोगो को घायल करने वाले ऐ के बाद एक 12 सीरियल बम धमाको देश की सब से बडी आर्थिक राजधानी को हिला कर रख दिया था। अफसोस इन बम धमाको में लिप्त एक भी आरोपी को सजा नही हो पाई है। इस बम कांड के 13 साल बाद कोर्ट में हजारो में तारीखे लगने के बाद फैसला आया, तो दोषियो ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दी जहॉ अब भी इस केस पर सिर्फ सुनवाई चल रही है। सन 2000 में दिल्ली के लालकिले में घुसकर सेना के तीन जवानो की हत्या और 11 को घायल करने वाले लश्कर ए तैय्यबा के आतंकी मुहम्मद आरिफ की फांसी की सजा पर अभी तक कार्यवाही जारी है। 13 दिसम्बर 2001 को संसद पर हमले के मुख्य आरोपी तिहाड जेल में बन्द अफजल गुरू को 20 अक्तूबर 2006 को इस अपराध के लिये फॉसी की सजा सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई तो इस ने राजनैतिक विवाद का रूप ले लिया। तब से हर रोज माफी और फॉसी का इन्तेजार कर रहे अफजल गुरू के साथ आखिर क्या होगा इस घटना के 10 वर्ष गुजर जाने के बाद भी कुछ नही कहा जा सकता। 2002 में अक्षरधाम मंदिर पर हमलावरो को फांसी देने का मामल भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। 2005 में दीपावली के मौके पर दिल्ली के बाजारो में खुशियो के बदले मौत बाटने वाले बाटने वाले 2006 में संकटमोचन मंदिर और 2006 में मुम्बई लोकल टेनो में विस्फोट करने आतंकियो को सजा मिलने में अभी क्यो और कितना वक्त लगेगा पता नही। आज पूरी दुनिया आतंकवाद के मुद्दे पर एक है किन्तु हमारे देश के राजनेता और राजनीतिक पार्टिया आने वाले चुनाव के लिये इस गम्भीर मुद्दे पर भी अपना अपना वोट बैंक पक्का कर रोटिया सेकने में लगी है। आज देश के सियासी लोगो को देश से ज्यादा आतंकवादियो की जान की ज्यादा फिक्र है। देश भर के विभिन्न अलगाववादी संगठन, मानवाधिकार संस्थाए और अपने अपने वोट बैंक पर नजर जमाये राजनैतिक नेता अफजल गुरू को फॉसी से बचाने के लिये काफी दिनो से सरकार पर दबाव बनाने के साथ ही इस फिराक में लगे है कि किसी भी तरह ये फॉसी टल जाये।
पिछले निदो कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक की शुरूआत पार्टी अध्यक्ष सोनिया गॉधी ने वाराणसी विस्फोट और आतंकवाद के भाषण से जरूर की लेकिन अफजल की फॉसी पर सोनिया खामोश रही। लेकिन जब लोक सभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने अफजल गुरू को अब तक फॉसी न होने का मुद्दा उठाया तो सुषमा के ब्यान पर चिे हुए गृह मंत्री ने उल्टै विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया। वही चिदंबरम ने कहा कि शहीदो की शहादत के दिन पर (सुषमा) उन के साथ शब्दो के युद्व में फंसना नही चाहता। संसद और मुम्बई ताज हमले के बाद भी ये सियासी लोग आतंकवाद के खिलाफ आज तक एकजुट नही हो पाये। वही आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून के लिये देश की सुरक्षा एजेंसिया सरकार और सियासी लोगो के हाथो की कठपुतलिया बनी होने के कारण कोई भी सख्त कार्यवाही करने के नाम पर मजबूर है।
भारत को बहुत पहले अजमल आमिर कसाब और अफजल गुरू को फॉसी देकर अमेरिका सहित पूरी दुनिया को ये दिखाना चाहिये था कि वो आतंकवाद के विरूद्व सब से अधिक सकि्रय और आक्रामक है। भारत में आतंकवाद की भेट चे लगभग 80 हजार से अधिक नागरिको के परिवारो को खुशी मिलती अगर कसाब और अफजल गुरू को उसी वक्त पर फॉसी मिलती। अन्ना हजारे जी को भ्रष्टाचार के साथ इस मुद्दे को भी अपने आन्दोलन में उठाना चाहिये था और सरकार से अपील करनी चाहिये थी कि देश की विभिन्न जेलो में बन्द आतंकवादियो के केस पर एक दो महीने के अन्दर अन्दर कार्यवाही कर ऐसे तमाम लोगो को फांसी पर लटका दिया जाये जिन्होने भारत की तरफ गलत निगाह डाली। हमारे देश में सदियो से एक नारा लगाया जाता है “जो हमसे टकरायेगा चूर चूर हो जायेगा’’ पर ये नारा भी सिर्फ दूसरे नारो तक ही सीमित है हम, हमसे टकराने वालो को सालो गुजर जाने के बाद भी आज तक मिट्टी में नही मिला पाये है। हा अमेरिका ने अपने देश अपनी सीमा के बाहर दूसरे देश में घुस कर या यू कहू के आतंक के ग में घुस कर दुनिया के सब से खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को अभियान “आपरेशन जेरोनिमो’’ में 79 अमेरिकी सील कंमाडो के जरिये अन्जाम देकर। अमेरिका ने पूरी दुनिया को ये दिखा दिया कि जो उन से टकरायेगा मिट्टी में मिल जायेगा।