क्यों किया भगतसिंह का सर कलम?

bhagat_singh265_1300873559किसी भी देश के किसी भी समाज में ऐसा घृणित काम कभी नहीं हुआ होगा, जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ है| देश की आजादी ही नहीं बल्कि अन्याय पर आधारित समूची शासन व्यवस्था को बदलने के लिए शहादत देने वाले क्रांतिकारियों के सिरमोर भगतसिंह की प्रतिमा से उनका सर कुछ कायर लोग चंद दिन पहले रात के अँधेरे में काट कर ले गये| अंग्रेजों ने भगतसिंह को फांसी केवल सांडर्स को मारने या असेम्बली में बम धमाका करने के लिए नहीं दी थी, अंग्रेजों ने भगतसिंह के क्रान्तिकारी विचारों को फांसी चढ़ाया था| मात्र 23 वर्ष का युवक जिस तरह अन्याय और शोषण पर आधारित समाज व्यवस्था की परतें देश की आवाम के सामने उधेड़ रहा था, उससे अंग्रेज भयभीत हो गए थे| और, अंग्रेज ही क्यों, तत्कालीन गुलाम भारत के पूंजीपति/उद्योगपति, फिरकापरस्त ताकतें और उनकी नुमाईंदगी करने वाले आजादी की लड़ाई के अग्रणी नेता, सभी इस नौजवान के क्रांतिकारी दर्शन से भयभीत थे| वो भय आज भी कायम है| वो भय आज बढ़कर इतनी बड़ी हताशा में बदल चुका है की उन्हें अब भगतसिंह को पगड़ी पहनाकर, भगतसिंह की पहचान एक सिख के रूप तक सीमित करने की जरुरत लगने लगी है|

शंकर नगर चौक, जिसे भगतसिंह चौक के नाम से जाना जाता है, पर लगी भगत सिंह की प्रतिमा के धड़ से सर इसलिए अलग कर दिया गया क्योंकि वो सर हेट पहने था| पोलिस में रिपोर्ट के बावजूद, न तो पोलिस ने अपराधियों को ढूंढने की कोई कोशिश की और न ही इस कृत्य को अपराध मानकर कोई अनुसंधान राज्य शासन कर रहा है| रायपुर के सिख समाज का कहना है कि भगतसिंह ने 80 वर्ष पहले विशेष परिस्थितियों में हैट पहना था| वो सिख थे, इसलिए उनकी प्रतिमा पर पगड़ी वाला सर ही लगना चाहिए| भगतसिंह को धर्म और सम्प्रदाय से रंगने की इन कोशिशों में राज्य के संस्कृति मंत्री भी सिख समाज की भावनाओं को सम्मान देने के नाम पर शामिल हैं|

भगतसिंह धर्म, सम्प्रदाय, जाती से परे एक क्रांतिकारी के रूप में प्रत्येक देशवासी के लिए सम्मानीय हैं| भारत में समाजवाद के नारे को रातों-रात सारे भारतवासियों तक पहुंचाने का जो काम भगतसिंह ने अपनी शहादत देकर किया, उसे यदि भगतसिंह नहीं करते तो करने में आधी सदी लग जाती| ऐसे वीर क्रांतिकारी की पहचान को पगड़ी तक सीमित करने की कोशिश न केवल उनकी शहादत का अपमान है बल्कि एक प्रखर क्रांतिकारी के लिए यह उसके वध के समान है|

रायपुर के शंकर नगर चौक पर स्थित भगतसिंह की प्रतिमा प्रारंभ से ही पगड़ी वाली होती, तब भी कोई संशय किसी के मन में नहीं आता किन्तु पहले प्रतिमा का सर काटकर ले जाना और फिर पगड़ी वाले सर को लगाने की मांग करने से संशय की गुंजाईश बनती है कि जो शहीद मौत के फंदे को गले लगाने तक धर्म और सम्प्रदाय से दूर रहकर नास्तिक बना रहा, उसका साम्प्रदायिकीकरण किया जा रहा है|

यह एक सर्वविदित तथ्य है की भगतसिंह की पगड़ी वाली छवि की अपेक्षा हैट वाली छवि अधिक लोकप्रिय हुई| इसके अन्यान्य कारणों में से एक कारण यह हो सकता है कि उस समय के युवा को अंग्रेजों को चुनौती देता हुआ, अंगरेजी में ही धाराप्रवाह, उनके कानूनों और अन्याय की धज्जियां उड़ाता 23 साल का युवा ज्यादा अपील करता हो| पर, भगतसिंह की क्रांतिकारी पहचान कभी भी हैट या पगड़ी की मोहताज नहीं रही| भगतसिंह से पहले भी अनेक क्रांतिकारी हुए, उन्होंने स्वयं को बलिदान भी किया, पर भगतसिंह जैसा अमरत्व उन्हें नहीं प्राप्त हुआ| भगतसिंह के साथ सुखदेव, राजगुरु भी फांसी चढ़े, पर जो सम्मान और लोकप्रियता भगतसिंह को प्राप्त हुई, उसका कोई मुकाबला नहीं| इसका कारण यही हो सकता है कि भगतसिंह जिस जज्बे को लेकर आजादी की लड़ाई में शामिल हुए, उनसे पहले के क्रांतिकारियों की सोच की तुलना में, उनका जज्बा देश की आजादी से भी आगे बढ़कर एक शोषण रहित व्यवस्था के निर्माण का सपना था| उनकी शहादत के इस पहलू को वीरता के बाने के अन्दर उस समय भी दबा दिया गया और आज पुनः वही प्रयास हो रहे हैं|

एक सवाल, यदि भगतसिंह स्वयं ज़िंदा होते तो क्या वे अपने इस साम्प्रदायिकीकरण को  गवारा करते? वे, जो आज, भगतसिंह को साम्प्रदायिक बाना पहनाने पर तुले हैं, कह सकते हैं की यह एक हाईपोथेटिकल सवाल है| पर, यह हाईपोथेटिकल सवाल नहीं है| स्वयं भगतसिंह ने न केवल इस प्रश्न बल्कि इस तरह के अनेकों प्रश्नों का जबाब अपनी मृत्यु के एक दिन पूर्व दे दिए थे| उन दिनों जालंधर से निकलने वाले “प्रताप” के सम्पादक वीरेन्द्र उसी जेल में थे, जिसमें भगतसिंह कैद थे| उन्होंने इस घटना का वर्णन इस प्रकार किया है;

“फांसी से एक दिन पहले चीफ वार्डन सरदार चतरसिंह भगतसिंह के पास पहुंचे| वह सेवानिवृत फ़ौजी हवलदार थे और अब जेल में नौकर हो गए थे| उनको जब मालूम हो गया कि भगतसिंह की जिन्दगी के कुछ ही घंटे बाकी हैं, तो उन्होंने एक धार्मिक सिख के नाते अपना कर्तव्य समझा कि भगतसिंह को याद दिलाएं कि इस जीवन के बाद एक दूसरा जीवन शुरू होता है| अपनी समझ से चतरसिंह बहुत अच्छा काम कर रहे थे| वह उनके पास पहुंचे और बोले –“बेटा, अब तो आख़िरी वक्त आ चुका है| मैं तुम्हारे बाप के बराबर हूँ| मेरी एक बात मान लो|”

भगतसिंह को बहुत आश्चर्य हुआ| उन्होंने पूछा –“ क्या बात है?”

इस पर चतरसिंह बोले-“ मेरी सिर्फ एक दर्खास्त है कि आख़िरी वक्त में तुम ‘वाहे गुरु’ का नाम ले लो और गुरुवाणी का पाठ करो| यह लो गुटका तुम्हारे लिये लाया हूँ|”

इस पर भगतसिंह हंस पड़े, और उन्होंने कहा “ आपकी इच्छा पूरी करने में मुझे कोई  आपत्ति नहीं हो सकती थी, अगर कुछ समय पहले आप कहते| अब जबकि आख़िरी वक्त आ गया है, मैं परमात्मा को याद करूँ तो वे कहेंगे कि यह बुजदिल है| तमाम उम्र तो इसने मुझे याद नहीं किया, अब मौत सामने नजर आने लगी है तो मुझे याद करने लगा है| इसलिए बेहतर यही होगा कि मैंने जिस तरह पहले अपनी जिन्दगी गुजारी है, उसी तरह मुझे इस दुनिया से जाने दीजिये| मुझ पर यह इल्जाम तो कई लोग लगायेंगे कि मैं नास्तिक था और मैंने परमात्मा में विश्वास नहीं किया, लेकिन यह तो कोई नहीं कहेगा कि भगतसिंह बुजदिल और बेईमान भी था और आख़िरी वक्त मौत को सामने देखकर उसके पाँव लड़खड़ाने लगे|” (मन्मथनाथ गुप्त की पुस्तक “भगतसिंह और उनका युग” पृष्ठ 221/222, संस्करण 1985)

एक शहीद, जिसने मृत्यु के कुछ घंटे पूर्व भी धर्म और सम्प्रदाय के सामने सर झुकाने से मना कर दिया, जिसके पांव मौत को सामने देखकर भी नहीं डगमगाये, उसके सर को कुछ बुजदिलों ने रात के अँधेरे में काट दिया ताकि उसके क्रांतिकारी विचारों को साम्प्रदायिक रंग दिया जा सके| ऐसा वे भगतसिंह के क्रांतिकारी विचारों पर अमल करके तो कर नहीं सकते थे, इसलिए, वो भगतसिंह को ही सम्प्रदाय और धर्म का बाना पहनाने पर तुल गए हैं|

अरुण कान्त शुक्ला

Previous articleलघु कथा-स्टाफ
Next article“भारत की राष्ट्रीयता हिन्दुत्व है।”
अरुण कान्त शुक्ला
भारतीय जीवन बीमा निगम से सेवानिवृत्त। ट्रेड यूनियन में तीन दशक से अधिक कार्य करता रहा। अध्ययन व लेखन में रुचि। रायपुर से प्रकाशित स्थानीय दैनिक अख़बारों में नियमित लेखन। सामाजिक कार्यों में रुचि। सामाजिक एवं नागरिक संस्थाओं में कार्यरत। जागरण जंक्शन में दबंग आवाज़ के नाम से अपना स्वयं का ब्लॉग। कार्ल मार्क्स से प्रभावित। प्रिय कोट " नदी के बहाव के साथ तो शव भी दूर तक तेज़ी के साथ बह जाता है , इसका अर्थ यह तो नहीं होता कि शव एक अच्छा तैराक है।"

3 COMMENTS

  1. मेरा भारत हुवा महान बना गुलामी को पहचान ,
    जिसने भी रौंदा हमको हमने उनको है अपनाया ,
    गजनी बाबर कलायिब विक्टोरिया सब को हमने सर है झुकाया ,
    ईनके सम्मान में हम ने हजारों बरसों से डूम है हिलाया ,
    हम इन्किही संतान हैं यही हमारी पहचान्हाई

  2. जिन्होंने भी ये कार्य किया है अतिनिन्दनिय है.भगत सिंह किसी पंथ विशेष से नहीं बंधे थे उनका एक ही पंथ था.भारतमाता का पंथ.भारत मत ही उनकी आराध्या देवी थी.ऐसे में उनके सर पर पगड़ी बंधवाने के नाम पर उनका सर ही धड से अलग कर देना संकीर्ण मानसिकता है.बहरहाल अब शासन को चाहिए की वहां पर एक दूसरी प्रतिमा शीघ्र स्थापित करा दें.और नजदीक ही एक संग्रहालय बनाकर उसमे भगत सिंह के जीवन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं को विभिन्न रूपों में दर्शाते हुए प्रदर्शित किया जाये.

  3. Bhagat singh jati-dharma ke bandhan se pare the….. unki kurbani puri manvta ke liye thi…. unhe dharm ke bandhan me bandhna uchit nahi….

Leave a Reply to dilip kumar Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here