अदभुत चिकित्सा विधा इलेक्ट्रो होमियोपैथी।

डॉ अमित सिंह

सतना :- इलेक्ट्रो होमियोपैथी एक ऐसी चिकित्सा पद्धति हैं,जिसने चिकित्सा जगत में एक अविश्वसनीय क्रांति पैदा कर दी हैं। कारण की वर्तमान में ज्यादातर रोगी भिन्न भिन्न प्रकार की दवाइयां खा कर परेशान हो रहें है,और उन्हें एक बीमारी के बदले दूसरी बीमारी उपहार में मिल रही हैं तथा प्रचलित चिकित्सा पद्धतियों की तुलना में इलेक्ट्रो होमियोपैथी हानिरहित होने के साथ-साथ तत्काल प्रभाव शाली हैं। 
परिचय
इस विधा के शिक्षा,प्रचार-प्रसार में संलग्न डॉ मैटी सेवा संस्थान व एस पी एस इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिकल इंस्टीट्यूट सतना के डायरेक्टर डॉ अमित सिंह ने औपचारिक मुलाकात में बताया कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी एक स्वतंत्र व सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति हैं जो विश्व के अनेक देशों में विकल्प के रूप में अपनाई जा रही हैं,यह मूलतः इटली की पद्धति हैं जिसका आविष्कार सन 1865 में डॉ काउंट सीजर मैटी ने किया, डॉ मैटी ने इस पद्धति के नाम में तीन शब्दों का प्रयोग किया जिसमें “इलेक्ट्रो” शब्द का अर्थ त्वरित या बिजली से लिया गया जो वनस्पति विद्युतीय शक्ति को तथा दवा की कार्य प्रणाली को इंगित करता हैं। “होमियो” शब्द शरीर की संतुलनावस्था अर्थात ‘होमियोस्टेटिस’ पर केंद्रित है और “पैथी” शब्द चिकित्सा विज्ञान की ओर इंगित करता हैं। अतः इलेक्ट्रो होमियोपैथी वह पद्धति है जिसमे वनस्पतीय औषधियों की तीब्र कार्य प्रणाली से शरीर के रोगों ठीक करने की अद्दभुत क्षमता हैं।चूंकि मानव शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना है अतः पंचतत्व के समान गुण धर्म वाली 114 वनस्पतियो को ही इलेक्ट्रो होमियोपैथी की दवा निर्माण में शामिल किया गया हैं। जिन्हें शरीर के ऑर्गनवाइज नौ वर्गों में व्यवस्थित किया गया हैं। कारण कि मानव शरीर में फंग्सनल सिस्टम नौ ही हैं। इस विधा में रोग की चिकित्सा नही अपितु अंगों की चिकित्सा की जाती हैं। क्योंकि शरीर के अंगों की क्रिया बढ़ने या घटने से ही कोई न कोई रोग उत्पन्न होते हैं।इस प्रकार इलेक्ट्रो होमियोपैथी की औषधिया आधार,संरचना और सिद्धांत के अनुसार मानव शरीर का दूषित रक्त व लसिका को शुद्ध कर रोग प्रतिरोधक शक्ति को मजबूत करते हुये अंगों की क्रिया को ठीक करते हुये रोग को जड़ से समाप्त करती हैं यह सरल,सस्ती,हानिरहित व रोगों पर तत्काल प्रभाव दिखाने वाली विधा है जिसमे गंभीर से गंभीर रोगों का उपचार आसानी से संभव हो रहा है।

डॉ अमित सिंह डायरेक्टरडॉ मैटी सेवा संस्थान सतनाएस पी एस इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिकल इंस्टीट्यूट सतना।मो.- 9039603929

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here