
हुए पूरे 40 दिन लॉक डाउन के,हम क्या क्या नहीं कर पाये |
चकला बेलन झाड़ू पौछा कर लिये ,क्या बच्चो को नहलाये ||
बीबी कहती घर में पड़े रहते ,अब बाहर क्यों नहीं जाते ?
हम बोले बाहर पुलिस का पहरा है,क्या उनसे पिट कर आते ?
कैसा है ये लॉक डाउन ,कही लगा नहीं है ताला |
बिन ताले घर में बंद है,ये कैसा पड़ा है पाला ||
कर लिए है सभी काम,घर की कर ली साफ़ सफाई |
बीबी फिर भी कहती,अभी तक तुम्हे अक्ल नहीं आई ||
अक्ल कहाँ से आती,अक्ल पे पड़ा लॉक डाउन का ताला |
चाबी तो बीबी पर रहती,फिर कैसे खुले अक्ल का ताला ||
आर के रस्तोगी