पशु-कारोबारी ने मेनका के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया

0
171

वन्यजीव कार्यकर्ता और भाजपा की सांसद manekaऔर उनके एनजीओ के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एक मामला दर्ज किया गया है। मेनका पर आरोप लगाया है कि वह एक पालतू पशु की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को अपना कार्य करने से रोक रही थीं।

दिल्ली के महरौली में पशु-पक्षियों के कारोबारी अशोक प्रताप राय के वकील इम्तियाज अहमद ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मेनका गांधी और उनके एनजीओ पीपुल फार एनिमल्स (पीएफए) के खिलाफ धारा 451 (अनधिकार प्रवेश) और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार पिछले साल 21 मई को पीएफए के पांच लोग अपने को वन्यजीव विभाग का बताकर महरौली स्थित उसकी दुकान में घुस आए। पीएफए के लोगों ने कहा कि दुकान में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में शामिल पशु-पक्षियों की बिक्री होती है, इसलिए यह अवैध है। राय ने हालांकि कहा कि उन्होंने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है और वह उन्हीं पशु-पक्षियों के कारोबार में हैं जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के दायरे से बाहर हैं। लेकिन ,पिछले साल हुई घटना की शिकायत अब करने से मामला उलझा हुआ लगता है . यह भी हो सकता है ऐसा जानबूझ कर किया गया हो .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress