कुंदन लाल चौधरी

1 POSTS
0 COMMENTS
जन्म – 7 मार्च 1941, श्रीनगर। ख्यातनामा डॉक्टर। लंदन में न्यूरोलॉजी में फेलो रहे और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजी के संस्थापक। कश्मीर घाटी में आतंकवाद के दबाव से 1990 में श्रीनगर छोड़ना पड़ा और तब से जम्मू में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं। राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय विशिष्ट जर्नलों में चिकित्सा विषयों पर अनेक शोध-पत्र प्रकाशित। निर्वासन में शरणार्थियों के लिए सेवा कार्य के लिए श्रीया भट्ट मिशन अस्पताल की स्थापना की और कश्मीरी शरणार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी विशिष्ट समस्याओं का अध्ययन किया। शरणार्थियों के बीच ‘तनाव से डायबिटीज’ तथा ‘मनोवैज्ञानिक बीमारियों’ जैसी नई समस्याओं को पहचाना। चिकित्सा के साथ-साथ, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक विषयों पर भी लिखते रहे हैं। कश्मीरी विंडंबना को समझने के लिए उन का कविता संग्रह ऑफ गॉड, मेन एंड मिलिटेंट्स (2000) अत्यंत महत्वपूर्ण है।