प्रवक्ता न्यूज़ मीडिया राजनीति

भाजपा ने लांच किया ‘युवा’ इंटरनेट टीवी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी ने 9 फरवरी 2011 को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में ‘युवा’ इंटरनेट टीवी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि पार्टी को सर्वस्पर्शी बनाने के क्रम में युवा इंटरनेट टीवी के जरिए हम युवाओं को जोड़ने पर विशेष ध्यान देंगे. श्री गडकरी ने कहा कि इस इंटरनेट टीवी के माध्यम से हम पार्टी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेंगे एवं राष्ट्रीय विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे और इसके साथ ही इस पर विभिन्न विचारों पर केन्द्रित विमर्श भी होंगे।

भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अरविंद गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज की युवा पीढ़ी के सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित करना चाहती है और उन्हें भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में सकारात्मक एवं सक्रिय भागीदारी के लिए एक बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के माध्‍यम से आम जनता, विशेष रूप से युवाओं, को पार्टी से जोड़ने में आगे रही है. देश में सबसे पहले सोशल मीडिया और मोबाइल अनुप्रयोगों का समुचित उपयोग तथा ऑनलाइन सदस्यता सुविधा उपलब्‍ध कराने का श्रेय भाजपा को प्राप्‍त है.

उन्होंने कहा कि यह पहल व्यक्तिगत रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी की सक्रियता से संभव हो पाया. इस टीवी चैनल के माध्यम से पार्टी जनता के साथ निरंतर जुड़े रहने के संकल्प को और मजबूत करेगी. इस इंटरनेट चैनल के लांच के साथ भाजपा अपने वैचारिक विषयवस्तु को समृद्ध करने, अनुभवात्मक और अभिनव संवाद मंच बनाने तथा राजनीतिक, स्वास्थ्य, अर्थशास्त्र, समसामयिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर ‘युवा भारत’ की आवाज को बुलंद करेगी. इन कार्यक्रमों के अलावा, पार्टी द्वारा आयोजित रैलियों और अन्य घटनाओं की लाइव वेबकास्ट भी किया जाएगा.