लेकिन गुस्सा भी आता है 

भुदयाल श्रीवास्तव 

  छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश 

लेकिन गुस्सा भी आता है 

खड़ी हुई दर्पण के सम्मुख ,

लगी बहुत मैं सीधी सादी |

पता नहीं क्यों अम्मा मुझको ,

कहती शैतानों की दादी |

मैं तो बिलकुल भोली भाली ,

सबकी बात मानती हूँ मैं |

पर झूठे आरोप लगें तो,

घूँसा तभी तानती हूँ मैं |

फिर गुस्सा भी आ जाता है,

कोई अगर छीने आज़ादी |

नील गगन में उड़ना चाहूँ ,

जल में मछली बनकर तैरूँ |

पकड़ूँ ठंडी हवा सुबह की ,

हाथ पीठ पर उसके फेरूं |

पर शैतानों की दादी कह ,

अम्मा ने क्यों  आफत ढादी|

अपनी -अपनी इच्छाएं सब ,

सदा रोप मुझ हैं देते |

मेरी भी तो कुछ चाहत है ,

टोह कभी इसकी न लेते |

बस जी बस ,दादाजी ही हैं ,

जो कहते मुझको शाहजादी |

Previous article मैंने की दादी से बात 
Next articleयज्ञ करने वाला व्यक्ति कभी निर्धन नहीं होताः आचार्य वीरेन्द्र शास्त्री
लेखन विगत दो दशकों से अधिक समय से कहानी,कवितायें व्यंग्य ,लघु कथाएं लेख, बुंदेली लोकगीत,बुंदेली लघु कथाए,बुंदेली गज़लों का लेखन प्रकाशन लोकमत समाचार नागपुर में तीन वर्षों तक व्यंग्य स्तंभ तीर तुक्का, रंग बेरंग में प्रकाशन,दैनिक भास्कर ,नवभारत,अमृत संदेश, जबलपुर एक्सप्रेस,पंजाब केसरी,एवं देश के लगभग सभी हिंदी समाचार पत्रों में व्यंग्योँ का प्रकाशन, कविताएं बालगीतों क्षणिकांओं का भी प्रकाशन हुआ|पत्रिकाओं हम सब साथ साथ दिल्ली,शुभ तारिका अंबाला,न्यामती फरीदाबाद ,कादंबिनी दिल्ली बाईसा उज्जैन मसी कागद इत्यादि में कई रचनाएं प्रकाशित|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,719 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress