ग्रह स्थिति
इस वर्ष 13 अप्रैल को गुरु मीन राशि में तृतीय भाव में और 17 मार्च को राहु मेष राशि में चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे। 29 अप्रैल को शनि कुम्भ राशि में द्वितीय भाव में प्रवेश करेंगे और वक्री होकर 12 जुलाई को मकर राशि में लग्न में आ जाएंगे। 30 सितम्बर से 21 नवम्बर तक शुक्र अस्त रहेंगे।
व्यवसाय दृष्टि
व्यावसायिक दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। वर्ष के प्रारम्भ में दशम स्थान पर गुरु एवं शनि की संयुक्त दृष्टि प्रभाव से आपकोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। व्यापार में अनुभवी महिलाओं की सहायता भी आपको प्राप्त होगी।
नौकरी करने वाले व्यक्तियों का पदोन्नति अवश्य होगी। वर्ष के उतरार्द्ध में कार्य व्यवसाय के लिए समय और अनुकूल हो रहा है। सप्तम स्थान पर गुरु एवं शनि की संयुक्त दृष्टि व्यापारिक व्यक्तियों को इच्छित लाभ प्राप्त होगा। आपको साझेदार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
आर्थिक दृष्टि
आर्थिक दृष्टि से वर्ष का प्रारम्भ बढिया रहेगा। द्वितीत स्थान पर गुरु के प्रभाव से आपके धनागमन में निरंतरता व इच्छित बचत से आर्थिक स्थिति सुदृढ¦ होगी तथा रत्न आभूषण इत्यादि का भी सुख प्राप्त होगा।
इस वर्ष भूमि भवन आदि अचल सम्पत्ति की अचानक प्राप्ति का योग बन रहा है। परिवार में मांगलिक कार्यों तथा पुत्र के स्वास्थ्य पर घन का व्यय होगा।
पारिवारिक
पारिवारिक दृष्टि से वर्ष का प्रारम्भ अच्छा रहेगा। वर्षारम्भ में द्वितीयस्थ गुरु के प्रभाव से आपके परिवार में किसी सदस्य की वृद्धि होगी। आपके परिवार में एक दुसरे के प्रति समर्पण की भावना बनने के कारण परिवार में सुख शान्ति का वातावरण बना रहेगा।
मार्च के बाद चतुर्थस्थ राहु के कारण आपके माता-पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। अत: उनका विशेष ध्यान रखें.
संतान
संतान के लिए वर्ष का प्रारम्भ अनुकूल नहीं है। वर्ष के प्रारम्भ में पंचमस्थ राहु के प्रभाव से आपके बच्चे का स्वास्थ्य अचानक ही प्रभावित हो सकता है।
मार्च के बाद समय अच्छा हो जाएगा। वर्ष का उतरार्द्ध गर्भाघान के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त है। यदि आपका दूसरा बच्चा विवाह के योग्य है तो उसका विवाह संस्कार हो सकता है।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहेगा। लग्नस्थ शनि पर राहु की दृष्टि प्रभाव से आप मामूली बीमारियों के कारण परेशान हो सकती हंै परन्तु मार्च के बाद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
किसी आर्थिक मुद्दे को लेकर या किसी विरोघी के कारण दिमागी तनाव न पालें। चिड़चिड़ा न बनें अन्यथा आपकी सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा.
प्रतियोगी परीक्षा
करियर एवं प्रतियोगी परीक्षा के लिए यह वर्ष सामान्यत: अच्छा रहेगा। छठे स्थान पर गुरु ग्रह की दृष्टि प्रभाव से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेंगी।
उच्च शिक्षा के अभिलाषी जातकों के लिए समय सामान्य है। पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण स्वयं की उन्नति पर विशेष ध्यान दे पाना अथवा उसके लिए समय निकाल पाने में थोड़ी कठिनाई होगी।
यात्रा
यात्रा की दृष्टि यह वर्ष सामान्य रहेगा। तृतीय स्थान पर गुरु ग्रह के गोचरीय प्रभाव से यात्राए होती रहेंगी। अप्रैल के बाद आपके लम्बी यात्रा भी हो सकती है।
वर्ष के उतरार्द्ध में सप्तम स्थान पर गुरु एवं शनि की संयुक्त दृष्टि प्रभाव से व्यावसायिक व्यक्तियांे की व्यवसाय से संबंघित यात्राएं होंगी। चतुर्थ स्थान का राहु आपको अपने घर से दूर ले जा सकता है। नौकरी में स्थानान्तरण होगा।
धार्मिक
धार्मिक कार्य के लिए वर्ष का प्रारम्भ सामान्य रहेगा परन्तु 13 अप्रैल के बाद नवम स्थान पर गुरु ग्रह की दृष्टि प्रभाव से आपकोई विशेष पूजा अनुष्ठान संपन्न करेंगी जैसे अखंड रामायण का पाठ, माता की चैकी, माता का जागरण या अन्य कोई हवन इत्यादि।
प्रत्येक दिन सूर्य को जल दें।
अपने घर में श्रीयन्त्र की स्थापना कर उसके सामने घी का दीपक जलाएं।
दुर्गा कवच का पाठ करें।
शनिवार के दिन काली वस्तुओं व छाया दान करें।