चण्डीदत्त शुक्ल राजीव गांधी एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित

दैनिक भास्कर की मैगज़ीन डिवीज़न (अहा ज़िंदगी / लक्ष्य) के फीचर एडिटर, युवा कवि और पोर्टल चौराहा.इन के संपादक चण्डीदत्त शुक्ल को दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने राजीव गांधी एक्सिलेंस अवार्ड-2011से सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद अन्नू टंडन भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का आयोजन रामप्रकाश वर्मा के संपादन में प्रकाशित पत्रिका व समाचार पत्र सीमापुरी टाइम्स की ओर से किया गया था। इस आयोजन में अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं को उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इनमें नई दुनिया मुंबई के स्थानीय संपादक पंकज शुक्ल, सारेगामा लिटिल चैंप के प्रतिभागी तन्मय, सूचना और तकनीक के माहिर पत्रकार बालेंदु दाधीचि, नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक पंकज चतुर्वेदी, टेलिविजन पत्रकार श्वेता रश्मि, हस्तक्षेप.कॉम के संपादक अमलेंदु उपाध्याय, जगदीश गांधी आदि शामिल हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here