रंगीन पतंगें

0
233

अच्‍छी लगती थीं वो सब रंगीन पतंगें

काली नीली पीली भूरी लाल पतंगें

कुछ सजी हुई सी मेलों में

कुछ टंगी हुई बाज़ारों में

कुछ फंसी हुई सी तारों में

कुछ उलझी नीम की डालों में

उस नील गगन की छाओं में

सावन की मस्‍त बहारों में

कुछ कटी हुई कुछ लुटी हुई

पर थीं सब अपने गांव में

अच्‍छी लगती थीं वो सब रंगीन पतंगें

काली नीली पीली भूरी लाल पतंगें

था शौक मुझे जो उड़ने का

आकाश को जा छू लेने का

सारी दुनिया में फिरने का

हर काम नया कर लेने का

अपने आंगन में उड़ने का

ऊपर से सबको दिखने का

फिर उड़ कर घर आ जाने का

दादी को गले लगाने का

कैसी अच्‍छी होती थीं बेफ़िक्र उमंगें

अच्‍छी लगती थीं वो सब रंगीन पतंगें

काली नीली पीली भूरी लाल पतंगें

अब बसने नये नगर आया

सब रिश्‍ते नाते छोड आया

उडने की चाहत में रहकर

लगता है मैं कुछ खो आया

दिल कहता है मैं उड जाऊं

बनकर फिर से रंगीन पतंग

कटना है तो फिर कट जाऊं

बन कर फिर से रंगीन पतंग

लुटना है तो फिर लुट जाऊं

बन कर फिर से रंगीन पतंग

आकाश में ही फिर छुप जाऊं

बन कर फिर से रंगीन पतंग

पर गिरूं उसी आंगन में

और मिलूं उसी ही मिट्टी में

जिसमें सपनों को देखा था

जिसमें बचपन को खोया था

जिसमें मैं खेला करता था

जिसमें मैं दौड़ा करता था

जिसमें मैं गाया करता था सुरदार तरंगें

जिसमें दिखती थीं मेरी ख़ुशहाल उमंगें

जिसमें सजतीं थीं मेरी रंगदार पतंगें

काली नीली पीली भूरी लाल पतंगें

हां, अच्‍छी लगती थीं वो सब रंगीन पतंगें

काली नीली पीली भूरी लाल पतंगें

-अब्‍बास रज़ा अल्‍वी

Previous articleराष्ट्र विभाजक ‘दुर्योधनों’ को किसने बनाया शक्तिशाली?
Next articleबस्तर में सिमट रहा है माओवादियों का दायरा
ए. आर. अल्वी
एक बहुआयामी व्यक्तित्व। हिंदी और उर्दू के जानकार होने के साथ-साथ कवि, लेखक, संगीतकार, गायक और अभिनेता। इनकी कविता में जिंदगी के रंग स्पष्ट तौर पर दिखते हैं। आस्टेलिया में रहने वाले अल्वी वहां के कई सांस्कृतिक संगठनों के संग काम कर चुके हैं। कई साहित्यिक मंचों, नाटकों, रेडियो कार्यक्रमों और टेलीविजन कार्यक्रमों में भी उन्होंने शिरकत की है। हिंदी और उर्दू के कविओं को आमंत्रित करके उन्होंने आस्टेलिया में कई कवि सम्मेलन और मुशायरा भी आयोजित किया है। भारतीय और पश्चिमी संगीत की शिक्षा हासिल करने वाले अल्वी ने रूस के मास्को मॉस्को में ‘गीतीका’ के नाम से आर्केस्ट भी चलाया। अब तक अल्वी के कई संगीत संग्रह जारी हो चुके हैं। ‘कर्बला के संग्रह’ से शुरू हुआ संगीत संग्रह का सफर दिनोंदिन आगे ही बढ़ता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here