कट्टरपंथियों को नहीं सुहाता महिलाओं का सुपर मॉडल बनना

सुवर्णा सुषमेश्वरी
अपने हॉट वीडियो और फोटो से इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाने वाली पाकिस्तान की सुपर मॉडल फौजिया अजीम उर्फ़ कंदील बलोच की उसके ही भाई के द्वारा हत्या कर दिए जाने की खबर से पाकिस्तान और मुस्लिम देशों में महिलाओं की स्थिति पर एक बार पुनः बहस शुरू हो गई है। पाकिस्तान की किम करदाशियाँ के नाम से लोकप्रिय हो रही इस पाकिस्तानी सेलेब्रिटी की मुल्तान में 16 जुलाई को हत्या कर दी गई। पंजाब पुलिस की प्रवक्ता नबीला गज़ंफ़र ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की इस हॉट मॉडल की हत्या उनके ही उनके भाई वसीम (30) ने गला दबाकर कर दी। क़ंदील के छोटे भाई वसीम ने पुलिस की मौजूदगी में बताया कि उसने क़ंदील को नशे की दवा देकर उसका गला घोंट दिया क्योंकि उसने परिवार को बदनाम किया था। वसीम ने कथित तौर पर क़ंदील को अपना हाई-प्रोफाइल मॉडलिंग करियर छोड़ने के लिए कहा था। क़ंदील के पिता मोहम्मद अज़ीम ने कहा, कंदील मेरी बेटी नहीं, बेटा थी। मैंने अपना बेटा गंवाया है ।उसने हम सबकी मदद की, उस भाई की भी जिसने उसकी हत्या कर दी। क़ंदील के पिता ने पाकिस्तानी मीडिया से ये भी कहा, क़ंदील के दोनों भाई उसकी उपलब्धियों से ख़ुश नहीं थे। पुलिस के अनुसार भाई वसीम फेसबुक पोस्ट और वीडियो को लेकर कंदील को धमकियां दे रहा था। और मॉडलिंग छोड़ने के लिए भी उन पर दबाव बना रहा था। बलोच अक्सर क्रिकेट से जुड़े बयानों के लिए चर्चा में रहती थीं। हाल ही में उनकी दो शादियों की बात सामने आने से भी परिवार नाराज था। कुछ दिनो पहले ही उनकी शादी और उनके बच्चे को लेकर खबरें वायरल हुई थी। उनकी शादी के फोटो और उनके पति के फोटो भी इन ख़बरों के साथ वायरल हुए थे। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान उन्होने कहा था कि अगर पाकिस्तान जीतता है तो वे शाहिद अफ्रीदी और पूरी टीम के लिए विशेष स्ट्रिप डांस करेंगी। उसके बाद पाकिस्तान में उनके खिलाफ कई फतवे निकाले गए और वे आतंकियों के सीधे निशाने पर भी थी। क़ंदील की हत्या के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर ऑनर किलिंग और ऑनलाइन पर महिलाओं का व्यवहार कैसा हो, इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। लोगों का कहना है, पाकिस्तान की सुपर मॉडल कंदील बलौच की हत्या कोई अप्रत्याशित और नई घटना नहीं है। पाकिस्तान ही क्यों बल्कि किसी भी इस्लामिक देश में महिलाओं का सुपर मॉडल बनना या आईकॉन बनना, कट्टरपंथियों को नहीं सुहाता और यह आइकॉन महिलाओं के लिए जानलेवा सिद्ध होता है। कंदील बलौत से पूर्व कई वैसी महिलाओं की हत्या हो चुकी है, कई महिलाएं उत्पीड़न की शिकार बनी है, जिन्होंने इस्लामिक पुरूष भोगवाद की संस्कृति को चुनौती दी थी और महिला अधिकारों के लिए संघर्षरत थी। मलाला से लेकर कंदील बलौच तक एक लंबी फेहरिस्त है। कंदील बलोच की हत्या उसके भई ने ही कर दी। कंदील बलौच के खुले विचारों से कट्टरपंथी उसके पीछे पड़े हुए थे। कंदील बलौच जैसी महिलाओं को अपने अनुसार जिंदगी जीने का अधिकार है। पर इस्लामिक संस्कृति में कंदील बलौत जैसी महिलाएं कट्टरपंथी हिंसा की भेंट चढ जाती है।
उल्लेखनीय है कि 26 साल की क़ंदील बलोच का असली नाम फ़ौज़िया अज़ीम था। क़ंदील बलोच अपनी बेबाक और बोल्ड अंदाज वाली तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया स्टार बन गई थीं। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर की संख्या काफी बड़ी थी। वह ख़ुद का वीडियो बनाती थी और उसे इंटरनेट पर अपलोड करती थी। कंदील बलोच को पाकिस्तान की किम करदाशियाँ कहा जाता है। क़ंदील हाल ही में एक धर्मगुरू के साथ सेल्फ़ी पोस्ट करने के बाद भी चर्चा में आईं थीं।मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती अब्दुल क़वी के साथ इस सेल्फ़ी के बाद पाकिस्तान में काफ़ी हंगामा हुआ था,क़ंदील सोशल मीडिया पर विवादों से ही चर्चा में आईं थीं। वो सोशल मीडिया पर खुलेआम इमरान ख़ान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर चुकी थीं। कंदील बलोच सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 10 की प्रतिभागी बनने वाली थीं। पाकिस्तान की इस मॉडल का नाम इसमें सबसे ऊपर था। बता दें कि कंदील बलोच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाहरूख खान पर टिप्पणी करने और विराट कोहली को लव मैसेज भेजने को लेकर बीते दिनों चर्चा में आई थी। क़ंदील बलोच सोशल मीडिया पर अपने बेधड़क अंदाज़ के फ़ोटो, वीडियो और कमेंट को पोस्ट करने की वजह से, पाकिस्तान के हर घर में वो जाना-पहचाना नाम हो गई थीं। गौरतलब है कि कंदील ने इंडिया-पाकिस्तान के टी 20 वर्ल्ड कप मैच से पहले एलान किया था कि अगर पकिस्तान ने इंडिया को हरा दिया तो वो स्ट्रिप डांस अर्थात कपड़े उतार कर नृत्य करेंगी। साथ ही कंदील ने इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी से खुलकर अपने प्यार का इजहार किया था लेकिन भारत से मैच हारने के बाद कंदील ने अफरीदी को जमकर गालियां दी। जिसके बाद उनका दिल विराट कोहली पर अटक गया। और फिर टी-20 मैच के दौरान फेमस हुई पाकिस्तान की मॉडल कंदील बलोच विराट को पाने के लिए अजीबोगरीब हरकतों पर उतारू हो गई थी । टी-20 विश्व कप खत्म होने के बाद विराट के लिए कंदील का प्यार और भी ज़्यादा बढ़ गया । जिसके चलते कंदील ने बाथटब में उतरकर अपनी हॉट अदाओं के साथ विराट से प्यार का इजहार करते हुए उन्हे आई लव यू बेबी कहा था इसके साथ ही बलोच ने फ्लाइंग किस करते हुए विराट को मिस यू भी कहा। वहीं पहले भी कंदील विराट के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करते हुए ये कह चुकीं थी कि आखिर अनुष्का ही क्यों? मैं क्यों नहीं?? अपनी मौत से एक दिन पहले शुक्रवार को किए गए ट्वीट में क़ंदील ने लिखा, एक महिला के तौर पर हमें अपने लिए खड़ा होना चाहिए, एक-दूसरे के लिए खड़ा होना चाहिए। इससे पहले किए गए ट्वीट में क़ंदील ने लिखा, ज़िंदगी ने मुझे कम उम्र में ही सबक सिखा दिए थे। मेरा एक लड़की से एक आत्मनिर्भर महिला बनने का सफ़र आसान नहीं था। क़ंदील बलोच ने लिखा था, अगर आपके पास दृढ़ इच्छाशक्ति है तो कोई भी आपको झुका नहीं सकता है। एक अन्य फ़ेसबुक पोस्ट में क़दील ने लिखा था, भले ही कितनी ही बार मुझे गिराया जाए लेकिन मैं हर बार फिर उठ खड़ी होउंगी। मैं एक फ़ाइटर हूँ। मैं अपने आप में पूरी सेना हूँ। क़ंदील बलोच कहती थी, मेरे मां-बाप ने जो आज़ादी मुझे दी मैंने उसका नाजायज़ इस्तेमाल किया, मैं यह मानती हूँ, लेकिन अब मैं हाथ से निकल चुकी हूँ, अब कुछ नहीं हो सकता। पाकिस्तान में क़दील बलोच के वीडियो को लोग ख़ूब देखते हैं, लेकिन उसे बुरा भी कहते हैं ।तो क्या कंदील पाकिस्तानी समाज का दोहरा चरित्र उजागर करती थी ? एक ऐसे देश में जहाँ महिलाओं को घर के अंदर रहने की नसीहत दी जाती है और उन्हें यह छूट भी नहीं होती है कि वो किससे शादी करेंगी? क़ंदील के वीडियो के बारे में पाकिस्तान के युवा कहते हैं कि हर कोई उसे तुरंत देखना भी चाहता है और फिर उस पर अपना गुस्सा भी ज़ाहिर करता है। दूसरी ओर क़ंदील बलोच का कहना था , मैं एक खुली किताब हूँ और आप कैसे कह सकते हैं कि लोग मेरे बारे में जानना चाहते हैं ।मुझे हर कोई जानता है, मैं कोई धोख़ेबाज़ महिला नहीं हूँ। मैं जो कुछ भी अपने व्यक्तिगत जीवन में करती हूँ उसे सोशल मीडिया पर अपडेट करती हूँ। सेक्स की भावना से भरे क़ंदील के वीडियो के बारे में पाकिस्तान के एक और युवा का मानना है कि इसे और ऐसे पोस्ट्स को फ़ेसबुक पर अपलोड करने पर पाबंदी लगा देनी चाहिए, क्योंकि यह पाकिस्तान के क़ायदों के ख़िलाफ़ है। इसे देखकर पाकिस्तान के युवा और व्यस्क गलत दिशा में जा सकते हैं। उधर महिलाओं की स्वतन्त्रता और उनकी आत्माभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता के पक्षधरQandeel-Baloch- की बात व उनके पक्ष में खड़े होगये हैं और अपनी बातें बेधड़क रख रहे हैं लेकिन हैरत की बात यह है कि भारतीय चैनलों ने कंदील बलौच की हत्या पर चुप्पी साध रखी है, आखिर क्यों ? आप भी यह सब जानते हैं, भले ही खुल्ल्लेआम आप स्वीकार न करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

12,674 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress