डॉक्टर और साहित्यकार

1
196

सब बीमारियां
अलसा कर बूढी हो गयी है
सब दवाईयाँ स्वर्ग चली गयी है
और
कुछ डॉक्टर
साहित्यकार बन गए है
वो बीमारियों की किताब से चुराते है
अलंकारिक शब्द
और
मरी हुई कविता का करते है
पोस्टमार्टम
और अपने शब्दों का भूसा
भर कर के रिपोर्ट बना देते है

और
कुछ साहित्यकार
डॉक्टर बन गए है
जो अपनी प्रेम कविताओं से करते है
मौत का इलाज
जरुरत के हिसाब से शरीर के कुछ अंग
सहेज कर रख लेते है
अपनी कविताओं में

कुछ शब्द घबराते है
प्रेम और हिंसा
के एक साथ इंजेक्शन से
पर बेरहम
डॉक्टर और साहित्यकार
ठोक देते है
किसी भी जगह
अपने हिसाब से!

1 COMMENT

Leave a Reply to Gaurav kumar Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here