डॉ.जगदीश्वर चतुर्वेदी को साहित्य का कौमी एकता अवार्ड-2012

कोलकाताः ऑल इंडिया कौमी एकता मंच की ओर से प्रतिवर्ष दिया जाने वाला कौमी एकता अवार्ड स्थानीय कला मंदिर सभाकार में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है। सन 2012 का साहित्य का चौथा कौमी एकता सम्मान हिन्दी के साहित्यकार डॉ.जगदीश्वर चतुर्वेदी को प्रदान किया गया। इसके पूर्व यह सम्मान डॉ.अभिज्ञात, मुनव्वर राना, डॉ.विजय बहादुर सिंह को प्रदान किया जा चुका है। इसके अलावा फिल्म निर्देशक गौतम घोष, सामाजिक कार्यकर्ता तिस्ता शीतलवाड़, टीवी समाचार चैनल आज तक के पत्रकार आलोक श्रीवास्तव, शिक्षाविद् लौरिन मिर्जा को प्रदान किया गया। चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड डॉ. सुकांति हाजरा को प्रदान किया गया। ये सम्मान डीआईजी डॉ.अकबर अली खान, चित्रकार वसीम कपूर एवं पंजाबी बिरादरी के अध्यक्ष अनिल कपूर को हाथों प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गजल गायक जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए शाम-ए-गजल का आयोजन किया गया था जिसमें विनोद सहगल ने अपनी गजलों से लोगों का मन मोह लिया। संस्था की गतिविधियों की जानकारी उसके अध्यक्ष जमील मंजर, उपाध्यक्ष सतीश कपूर एवं महासचिव आफताब अहमद खान ने दी।

डॉ.जगदीश्वर चतुर्वेदी का जन्म 12 अप्रैल 1957 मथुरा में हुआ। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय,वाराणसी से सर्वोच्च अंकों से सिद्धांत ज्यौतिषाचार्य की परीक्षा पास करने के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए, एमफिल, पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। जेएनयू की छात्र राजनीति में सक्रिय नेतृत्व प्रदान किया और सन् 1984-85 में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए। छात्रजीवन में ही जेएनयू की एकेडमिक कौंसिल और बोर्ड ऑफ स्टैडीज के सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए। सन् 1989 में कलकत्ता विश्वविद्यालय में हिन्दी में लेक्चरर के रूप में अध्यापन आरंभ किया और 1993 में रीडर और सन् 2011 में प्रोफेसर बने। देश के विश्वविद्यालय अकादमिक जगत में यह कम होता है कि कोई शिक्षक मात्र 11साल के अध्यापन अनुभव के आधार में प्रोफेसर बने। कलकत्ता विश्वविद्यालय के इतिहास की यह विरल घटना है। 45किताबें अब तक प्रकाशित हुई हैं। ये किताबें साहित्य समीक्षा,स्त्री साहित्य आलोचना और मीडिया पर केन्द्रित हैं।

7 COMMENTS

  1. डा: जगदीश्वर चतुर्वेदी जी को ऑल इंडिया कौमी एकता मंच की ओर से साहित्य का चौथा कौमी एकता सम्मान, कौमी एकता अवार्ड २०१२, प्राप्त होने पर उन्हें मेरी हार्दिक बधाई|

  2. गहन वन घाटियों गिरिकन्दराओं से गुजरकर ,
    राह में तिमिर घनघोर अवरोधों को कुचलकर ,
    हे पथिक तुझे अभी मीलों दूर जाना है…..

    लख-लख बधाईयाँ !!!
    जगदीश जी आगे बढ़ो ……हम सभी आपके साथ हैं…..

  3. जगदीश जी चतुर्वेदी को बहुत बहुत बधाइयाँ

  4. डा: जगदीश्वर चतुर्वेदी जी को ऑल इंडिया कौमी एकता मंच की ओर से साहित्य का चौथा कौमी एकता सम्मान, कौमी एकता अवार्ड २०१२, प्राप्त होने पर उन्हें मेरी हार्दिक बधाई|

  5. समालोचक एवं प्रवक्‍ता डॉट कॉम के नियमित कंट्रीब्‍यूटर जगदीश्‍वर जी को कौमी एकता अवार्ड से सम्‍मानित होने पर बधाई एवं शुभकामना।

  6. ख़ुशी हुई उन्हें मिले इस सम्मान से…उनका
    बहुत सही चयन है इस पुरस्कार के लिए…
    चतुर्वेदी जी विषय के बहुत गहरे तक जाए
    जहाँ शायद ही कुछ छूट पाए…उनकी ग्रास-रूट्स व्यापक तहरीरें जो पाठकों को सन्नद्ध करे…
    उनकी पहचान हमारे पढ़े-लिखे लोगों में, देश के कई तबकों में दूर-दूर बने-बढे…वैसी दुआ.

    उनकी गहन विषयों की भाषा भी सरल व् प्रासादिक है…और सहज संप्रेषक.
    उनके मानवीय सरोकार प्रथमतः

    Congrates …!

Leave a Reply to संजीव कुमार सिन्‍हा Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here