ड्रग्स के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी : आर.के. विश्वजीत

0
259

पूर्वोत्तर का एक राज्य मणिपुर… जिसे ‘भारत का आभूषण’ की भी संज्ञा दी जाती है। प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण भारत का यह हिस्सा अब सरकारी सुविधाओं के आधार पर विकास की नई इबारत भी लिख रहा है। मगर यहां के युवा खुद को नशे के मोहपाश से नहीं बचा पाए हैं। आंकड़ों में स्पष्ट है कि पंजाब के बाद मणिपुर दूसरा राज्य है जहां ड्रग्स की खपत ज्यादा होती है। ऐसे में अब राजनीतिक दल इसे चुनावी मुद्दा बनाने लगे हैं।

समाज में समस्या गिनाने वालों की संख्या तो काफी मिलेगी, मगर समाधान के लिए बहुत कम लोग ही आगे आते हैं। ऐसे में चर्चा और प्रचार से दूर एक ऐसा शख्स भी है जो युवाओं को नशे के जाल से बाहर निकालने के लिए प्रयत्नशील है, जिसका नाम है आर.के. विश्वजीत सिंह… जिन्हें ‘नशा एवं एड्स से मुक्ति की लड़ाई’ तथा ‘अध्यात्म एवं नियमित व्यायाम द्वारा स्वस्थ्य व चरित्रवान युवाओं के निर्माण’ के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार भी मिल चुका है।

आर. के. विश्वजीत सिंह ने मणिपुर में एनिमल जिम संस्था के माध्यम से युवाओं को नशाखोरी से बचाने की मुहिम में लगे हैं। इन्हीं मसलों पर प्रवक्ता.कॉम के लिए ‘अजीत कुमार सिंह’ से खुलकर बात की । प्रस्तुत है बातचीत के अंश..

 

युवाओं में बढ़ती नशे की लत, समाज को किस तरह प्रभावित कर रही है ?

आज के युवा अध्यात्म से बिलकुल कट गये हैं, जिस कारण उनमें चरित्र का निर्माण सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। युवा पीढ़ी आधुनिकता के दौड़ मे खुद को नशे के जाल में फंसा रही है। पहले यह शौक होता है फिर आदत बन जाता है।

 

ड्रग्स के खिलाफ काम करने की प्रेरणा कहां से मिली ?

कॉलेज के दिनों में कई मित्र ड्रग्स के चपेट में आए और अपनी जान गंवा बैठे। उनकी मृत्यु से मैं की टूट गया। उसी दिन मैंने संकल्प लिया कि मणिपुर के युवाओं को ड्रग्स और नशे के चपेट से निकालकर दम लूंगा। शुरू-शुरू में मैंने शारीरिक सौष्ठव हेतु एक छोटा सा जिम खोला, धीरे-धीरे मेरे जिम में युवाओं की संख्या बढ़ती गई।

 

नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई के बारे में विस्तार से बताएं ?

नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से मैंने 2003 में ‘इम्पॉर्टेंस ऑफ बॉडी बिल्डिंग’ के नाम से एक डॉक्यूमेन्ट्री बनाई। जिसे देखने के बाद अधिकतर युवा नशा करने से परहेज करने लगे और शारीरिक मजबूती पर ध्यान दिया जाने लगा।

 

एचआईबी पीड़ित रोगियों को आप कैसे ठीक करते हैं ?

एचआईबी कंट्रोल के लिए पारंपरिक जड़ी-बूटी का प्रयोग किया जाता है, जिससे स्थायी इलाज होता है। पहले तो लोग एड्स के बारे में बताने से कतराते थे लेकिन अब खुद लोग खुलकर बात करते हैं। एचआईबी पॉजिटिव मिस्टर इंडिया प्रदीप कुमार का मामला भी ऐसा ही था। 2014  में मैंने एड्स पीड़ित मरीजों की स्थिति में काफी सुधार किया था, जिसकी चर्चा मीडिया में भी हुई थी।

 

मणिपुर से इतर देश के अन्य भागों में नशा पीड़ितों के लिए आपकी योजना क्या है?

मणिपुर में अभी काफी काम करना है। फिलहाल सारा ध्यान यहां के लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने पर है। हां, आने वाले दिनों में हमारी योजना रहेगी कि पूरे भारत के युवाओं को नशा-मुक्त बनाया जाए।

 

Previous articleशादियां: कश्मीर दिखा रहा रास्ता
Next articleजम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के छिपे समर्थक
लेखक अजीत कुमार सिंह, झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले, भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर लिंग में से एक, बाबा की नगरी बैद्यनाथधाम, देवघर के रहने वाले हैं। इनकी स्नातक तक शिक्षा-दीक्षा यहीं पर हुई, दिल्ली से इन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिप्लोमा किया। छात्रजीवन से ही लेखन में विशेष रूचि रहने के कारण समसामयिक मुद्दों पर विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं, बेबसाइट आदि में नियमित लेख प्रकाशित होते रहते हैं। देवघर और रांची में विभिन्न समाचार पत्र से जुड़कर समाचार संकलन आदि का काम किया। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का मुखपत्र "राष्ट्रीय छात्रशक्ति" मासिक पत्रिका में बतौर सहायक-संपादक कार्यरत हैं। संपर्क सूत्र- 8745028927/882928265

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,754 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress