1.
पंछी अकेला
प्रतीक्षा करे साथी
आई न पाती।
2.
आकाश सूना
बादल आये जाये
धरा न भीगे।
3
मन उदास
तन की है थकान
नींद न आये।
4.
भीगी चुनरी
घनी रे बदरिया
ओ संवरिया।
5.
घर का चूल्हा
ठन्डा पड़ा हुआ है
अतिथि आये!
6.
ना मैं जानू हूं
तुम क्यों न पधारे
नैन थकाये।
7.
प्रेम की बाज़ी
हारी या जीती तूने
कौन समझाये!
8.
दीपक जले
दिये तले अंधेरा
रौशनी वहां!
9.
अकेली रात
सन्नाटा ही सन्नाटा
जी घबराये।
10.
ज्योति दीप की
हवाओं में तूफ़ान
ना बुझ जाये।
11.
न दे उजाले
जुगनू की चमक
आशा तो देवे।