पराकाष्ठा

2
197

 

विजय निकोर

आज जब दूर क्षितिज पर मेघों की परतें देखीं

लगा मुझको कि कई जन्म-जन्मान्तर से तुम

मेरे जीवन की दिव्य आद्यन्त “खोज” रही हो,

अथवा, शायद तुमको भी लगता हो कि अपनी

सांसों के तारों में कहीं, तुम्हीं मुझको खोज रही हो।

 

कि जैसे कोई विशाल महासागर के तट पर

बिता दे अपनी सारी स्वर्णिम अवधी आजीवन,

करता अनायास, असफ़ल प्रांजल प्रयास,

कि जाने कब किस दिन कोई सुन ले वहाँ

विद्रोही मन की करुण पुकार दूर उस पार।

 

अनन्त अनिश्चितता के झंझावात में भी

मख़मल-से मेरे खयाल सोच में तुम्हारी

सोंप देते हैं मुझको इन लहरों की क्रीड़ा में

और मैं गोते खाता, हाथ-पैर मारता

असहाय, कभी-कभी डूब भी जाता हूँ

कि मैंने इस संसार की सांसारिकता में

खेलना नहीं सीखा, तैरना नहीं सीखा।

 

काश कि मेरे मन में न होता तुम्हारे लिए

स्नेह इतना,इस महासागर में है पानी जितना,

कड़क धूप, तूफ़ान, यह प्रलय-सी बारिश भी मैं

सह लेता, मैं सब सह लेता समतल सागर-सा।

उछलती, मचलती, दीवानी यह लहरें मतवाली

गाती मृदुल गीत दूर उस छोर से मिलन का

पर मुझको तो दिखता नहीं कहीं कुछ उस पार,

सुनो, तुम …. तुम इतनी अदृश्य क्यूँ हो ?

तुम हो मेरे जीवन के उपसंहार में

मेरी कल्पना का, मेरी यंत्रणा का

उप्युक्त उपहार।

 

इस जीवन में तुम मिलो न मिलो तो क्या,

जो न देखो मे्रा दुख-दर्द, न सुनो मेरी कसक

और न सुनो मेरी पुकार तो क्या,

कुछ भी कहो तुम, नहीं, मैं नहीं मानूंगा हार।

 

कि तुम हो मेरे जन्म-जन्मांतर की साध,

मेरे जीवन के कंटकित बयाबानों के बीच

मेरे अंतरमन में जलता रहा है तुम्हारे लिए,

केवल तुम्हारे लिए, दिव्य दीपक की लो-सा,

सांसों की माला में पलता हँसता अनुराग,

और जो कोई पूछे मुझसे कि कौन हो तुम,

या,क्या है कल्पनातीत महासागर के उस पार,

तो कह दूंगा सच कि इसका मुझको

कुछ पता नहीं,

क्योंकि मैं आज तक कभी उससे मिला नहीं।

Previous articleकविता – हम कैसे बता दें
Next articleवाहो – वाहो गुरू गोबिन्द सिंह…
विजय निकोर
विजय निकोर जी का जन्म दिसम्बर १९४१ में लाहोर में हुआ। १९४७ में देश के दुखद बटवारे के बाद दिल्ली में निवास। अब १९६५ से यू.एस.ए. में हैं । १९६० और १९७० के दशकों में हिन्दी और अन्ग्रेज़ी में कई रचनाएँ प्रकाशित हुईं...(कल्पना, लहर, आजकल, वातायन, रानी, Hindustan Times, Thought, आदि में) । अब कई वर्षों के अवकाश के बाद लेखन में पुन: सक्रिय हैं और गत कुछ वर्षों में तीन सो से अधिक कविताएँ लिखी हैं। कवि सम्मेलनों में नियमित रूप से भाग लेते हैं।

2 COMMENTS

  1. इस प्यार को क्या नाम दूँ ! जो मेरी कल्पना से भी परे है। उत्कृष्ठ काव्य रचना।

    • बीनू बहन,
      कल्पना से परे पर सच, कई बार जीवन में ऐसा होता भी है।
      किसी का मन साफ़ होता है, वह बहुत पास होता है, पर जिसके
      लिए होता है वह उसे नहीं पहचानता, उसकी शुध्दता को नहीं जानता।
      भाई,
      विजय निकोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here