प्रवक्ता न्यूज़

बस किराए में वृद्धि, निजी बस परिचालकों की चांदी

bus-fareनई दिल्ली, पिछले दिनों तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के तत्काल बाद दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों के किराए में की गई वृद्धि आज से प्रभावि हो गई है। इसकी आड़ में निजी बस परिचाल मनमाना किराया वसूल रहे हैं। दूसरी तरफ रोजाना बस में यात्रा करने वाले दिल्लीवासी बेहद खफा हैं। वे सरकार पर आम आदमी की उपेक्षा करने का आरोप लगा रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव के तत्काल बाद डीटीसी के किराए में वृद्धि की घोषणा की थी। नई किराया सूची के मुताबिक बस का न्यूनतम किराया पांच रुपए होगा। सात रुपए में मिलने वाला टिकट यात्री अब 10 रुपए में ले पाएंगे। जबकि अधिकतम किराया 10 रुपए की जगह 15 रुपए होगा।

वातानुकूलित बसों में तीन किलोमीटर तक की यात्रा के लिए यात्रियों को 10 रुपयए का टिकट लेना होगा। जबकि तीन से 10 किलोमीटर दूरी की यात्रा के लिए 15 रुपए अदा करने होंगे और 10 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने के लिए 25 रुपए का टिकट तय किया गया है।

यह किराया एक नवंबर से लागू होना था लेकिन इसे प्रभावि होने में तीन अतिरिक्त दिन का समय लिया गया। लोगों का कहना है कि सरकार जनता की प्रतिक्रिया जानना चाहती थी।